/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz लतीफशाह बांध के निचले कुंड में दोस्तों के साथ नहाते वक्त डूबने से सोनू कुमार बिंद की मौत, अथक प्रयास के बाद शव बरामद Chandauli
लतीफशाह बांध के निचले कुंड में दोस्तों के साथ नहाते वक्त डूबने से सोनू कुमार बिंद की मौत, अथक प्रयास के बाद शव बरामद

श्री प्रकाश यादव

चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध के निचले कुंड में दोस्तों के साथ नहाते समय डूबने से सोनू कुमार बिंद 15 वर्ष की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लगभग 45 मिनट के अथक प्रयास के शव को कुंड से बाहर निकाला गया। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरला, पीतपुर नई बस्ती गांव निवासी दशरथ बिंद का पुत्र सोनू कुमार लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ रविवार की दोपहर लतीफशाह बांध के निचले हिस्से के कुंड में नहाने गया था।

नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा जब तक आसपास के लोगों को किशोर के डूबने की जानकारी हुई उसे निकालने के प्रयास में लोग जुट गए लेकिन वह गहरे पानी में समा चुका था, सूचना पर रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव कुमार मौके पर आये और रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया तब तक क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए लगभग 45 मिनट के अथक प्रयास के बाद युवक के शव को पानी से ढूंढ निकाला गया। उधर सोनू के साथी उसके घर वालों को घटना की जानकारी दिया तो परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। दशरथ बिंद के दो बड़ी बेटियां और दो पुत्र थे जिसमें सोनू तीसरे नंबर पर था पुत्र की मौत के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की मां पुत्र की शोक में रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

गोपाष्टमी दिन योगी जी सरकार गौसंरक्षण केन्द्र पर बजट बढ़ाने की घोषणा करें: अजय राय

चन्दौली / गोपाष्टमी दिन जगह-जगह गाय की पुजा होने की खबर आ रहीं हैं लेकिन गौवंश केन्द्र पर जब भी बजट बढ़ाने की बात होती हैं तो यह सरकार मौन हो जाती हैं व पुजा करने वाले भी इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं देते हैं नतीजा यह हैं गौवंश की रक्षा व सुरक्षा दोनों खतरे में हैं और हर गौवंश केन्द्र पर पशुओं की मौत भूख व बिमारी से हो रहीं हैं यह खबरें आती रहती हैं उक्त बातें आज चकिया गोपाष्टमी दिन नगर पंचायत की देखरेख में ब्लॉक मुख्यालय के गौवंश केन्द्र पर जाकर व दुरभाष के द्वारा चकिया व नौगढ़ के तमाम गौवंश केन्द्र पर पशुओं की देखभाल व उनको दिए जा रहें चारें (भोजन) की जानकारी लेने के बाद एआईपीएफ राज्य कार्य समिति अजय राय ने कहा।

उन्होंने कहा कि गौवंश केन्द्र का अभी हाल वेहाल हैं! पशुओं की मौत संतुलित चारें व सही इलाज के अभाव में रोजाना हो रहा हैं! ज्यादातर आवारा व तश्करी में पकड़े गए पशु इन गौवंश केन्द्र पर रखे गये हैं इसलिए खुब तंदुरुस्त थे लेकिन सरकार द्वारा दिया जा रहा पचास रूपये प्रति जानवर की खुराक से इनको कोई संतुलित आहार नहीं मिल पा रहा हैं सुखी भूसी खाकर इनका शरीर जर्जर हो गया हैं हरा चारा तो कभी-कभी मिलता है और भरपूर मात्रा में खाना तो जब अधिकारियों का देखकर की जानकारी करने के लिए दौरा होता हैं बिमारियों के इलाज करने में भी कोताही बरती जा रहीं है इसलिए रोजाना हर गौवंश केन्द्र पर पशुओं की मौत हो रही हैं।

गौवंश की सुरक्षा के लिए कानून बनाने, रक्षा की कसमें खाने से जमीनी हकीकत नहीं बदल जाती है गौशाला की तस्वीर व पशुओं की हालत देखकर हर कोई सिहर जायेगा रोजाना भूख कहें या बिमारी लेकिन हर गौवंश केन्द्र पर पशुओं की मौत हो रहीं है और अधमरे हालत में कउआ से लेकर कुत्ते तक तक शरीर को नोचने लगते हैं यह भी कई बार देखदे को मिला है! बदहाली के लिए नगर पंचायत चकिया सहित वह विभाग जिनको इन पशुओं की देखभाल की जबाबदेही मिली हैं बह लोग बजट अभाव का रोना रोने लग रहें हैं! इन गौवंश केन्द्र में गौवंश तिल -तिल कर मर रहें हैं न सरकार का दिल पसीज रहा हैं और न पशु प्रेमियों का इसलिए आज इन गौवंश की दुर्दशा व बजट बढ़ाने को लेकर वही आदर्श नगर पंचायत चकिया सहित उन गौवंश केन्द्र की जबाबदेही में लगे लोगों को जिम्मेदार मानते हुए उनपर कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा गया है! चारा की व्यवस्था तो टेंडर के जरिए हो रही हैं ! जबकि कान्हा गौशाला भी बनी हैं और ग्राम पंचायत में अस्थाई रूप से गौवंश रखनें के लिए मनरेगा से गौशाला बनी हैं वहां भी यहीं हाल हैं इसलिए गोपाष्टमी के दिन गौवंश को दिया अगरबत्ती दिखाकर आदर देने वाले यह भी मांग सरकार से करें ।

*ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाई एसोसिशन राजीव रंजन बने अघ्यक्ष, मनोज कुमार मंडल मंत्री*

*श्रीप्रकाश यादव*

चन्दौली- ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाई एसोसिशन के पीडीडीयू मंडल इकाई की बैठक पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल कार्यालय में हुई। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से राजीव रंजन अध्यक्ष और मनोज कुमार को मंडल मंत्री चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

एसोसिएशन के चुनाव के लिए जोन कार्यालय से आए आब्जर्वर निखिलेश रंजन की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रत्नेश कुमार जैन को मंडल वित्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही 18 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया। बैठक में पूर्व जोनल अध्यक्ष रमेश शर्मा, विमल कुमार, वीरेन्द्र कुमार, दीपेंद्र कुमार, शिव कुमार यादव, विवेक कुमार, राजेश कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रतन कुमार यादव ने की।

*सोनी सिंह बनी चहनियां बीडीसी संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन*

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली - चहनियां ब्लॉक में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने रविवार को चहनियां स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर एक अति आवश्यक बैठक आहूत की, जिसमें चहनियां बीडीसी संघर्ष मोर्चा का गठन किया और सर्वसम्मति से सोनी सिंह को अपना अध्यक्ष चुना। इस दौरान बीडीसी सदस्यों ने सोनी सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

सोनी सिंह मूलतः क्षेत्र के पकड़ी सिकरौरा घनश्यामपुर की निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। अपने मनोनयन से अभिभूत सोनी सिंह ने कहा कि आज चहनियां ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों ने जिस उद्देश्य से इस संघर्ष मोर्चा का विधिवत गठन किया है, उसकी पूर्ति के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी। बीडीसी सदस्यों के साथ अन्याय, अनादर, अत्याचार और आर्थिक अपराध करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र का विकास हो और बंद पड़े विकास के कार्य पुनः सुचारू रूप से शुरू हो जाएं, यह हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर बीडीसी राजेश यादव, अमरावती सिंह, रीता यादव, तमन्ना बेगम, नरेंद्र गुप्ता, रीता राय, अमेरिका यादव, मुकेश खरवार, संजय सोनकर, चन्द्रकला, शीतला, पुष्पा पांडेय, रामेश्वर तिवारी, मुनीब, सुनील, सविता, महेंद्र यादव, सविता पत्नी बृजेश, अभिलाषा, दीपक यादव, फुलवासा देवी, देवेंद्र, कंचन खरवार, प्रदीप यादव, नागेंद्र राय, उर्मिला सहित चार दर्जन से ज्यादा बीडीसी सदस्य मौजूद थे।

कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- क्षेत्र के कुसम्ही में शनिवार को स्व डॉ घुरहू प्रसाद बिंद की स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन उनके पुत्रों हृदयनारायण एवं जगनारायण जग्गू ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कुश्ती ग्रामीण क्षेत्रों का खेल है लेकिन पहलवानों ने इसका महत्व बढ़ा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारा देश प्रतिनिधित्व कर रहा है।

कुश्ती में शमशेर महराजपुर व सदानंद डंडी 9000 पर बराबरी पर छूटा, मुलायम हरधन जोड़ा बनाम हसमत दांडी 6000 का जो बराबरी पर छूटा व चंदन दिया बनाम चंदन महराजपुर बराबरी छूटा,11000 हजार की कुश्ती राहुल बेलवानी बनाम मृत्युंजय मुग़लसराय के बीच बराबरी छूटा। दंगल में मुख्य रूप से बुधिराम मुंशी जी,दधिबल बिंद,देवाशीष कुमार,प्रदीप बिंद,बृजेश गोंड फौजी हीरालाल बिंद सिपाही,धर्मेंद्र कुमार,राजू कुमार,कृष्णा पहलवान,रामआशीष बिंद,सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कमेंट्री बाबूलाल बिंद और संचालन रामधनी यादव ने किया।

पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि पर निकाली रैली

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 की प्रथम विशेष तिथि पर 09 नवंबर शनिवार को माँ खण्डवारी देवी पीजी कॉलेज मतदाता जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सकलडीहा राजेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि जनपद के ब्रांड एम्बेसडर (स्वीप) राकेश रौशन, फैयाज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । जो चहनियां कस्बा में भ्रमण किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां मतदाता मतदान की प्रक्रिया से अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। विशिष्ट अतिथि राकेश रौशन ने कहा कि 29 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2024 तक जनपद में पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिनकी आयु 01 जनवरी, 2025 को 18 साल की हो जा रही हो, वे अपने बीएलओ से मिलकर फार्म-06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिनके नाम या पते में कोई त्रुटि है, या उनके परिवार में कोई मृतक है तो वे भी बीएलओ से मिलकर इस त्रुटि को ठीक करा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद ने बताया कि मतदान सबसे बड़ा दान होता है। इसलिए जब भी मतदान करें, एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में करें, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।

इस दौरान एसआई जगदीश,अवनीश सिंह,अजय श्रीवास्तव,हेमंत चौरसिया,ज्योत्स्ना मिश्रा,धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष सिंह ने और अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी ने किया।

कम्पोजिट विद्यालय में पीएम पोषण योजना की हुई शुरुआत

चंदौली, lचहनियां, विकास खंड में सरकार द्वारा योजना सप्लीमेंट न्यूट्रिशयन की शुरुआत कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा शुरुआत शनिवार को की गयी । जिसमे छात्र छात्राओं को वितरण किया गया ।

प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया पीएम पोषण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के निमित्त फ्लेक्सी फंड से प्रदेश के समस्त जनपदों में छात्र-छात्राओं को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरित करने के निर्देश शासन के द्वारा प्रदान किया गया है । माह नवंबर 2024 के प्रथम बृहस्पतिवार को अपने-अपने विकासखंड में सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक छात्र को मूंगफली की चिक्की,गुड,तिल,गजक,रामदान का लड्डू,बाजरे का लड्डू प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम या भुना चना प्रत्येक छात्र को 50 ग्राम की मात्रा में वितरित किये जाने के निर्देश प्रदान किए गये हैं, जिसके क्रम में आज बच्चों को चना और गुड का वितरण किया गया । प्रति छात्र ₹5 की दर से अतिरिक्त खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराया जाना है । माह नवंबर 2024 से माह मार्च 2025 तक की अवधि में समस्त जनपदों से आच्छादित विद्यालय में इस योजना को संचालित किया जाना है ।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राज्य पुरस्कार से सम्मानित नंदकुमार शर्मा, श्रीमती पूजा सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, ममता रानी गुप्ता, रूबी सिंह, विजय राज रवि, राम भजन राम, उमेश, मंजू देवी, उमा चौबे , तारा देवी, सुंदरी देवी, केवला देवी, पिंकी रानी सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

जाति धर्म के नाम पर राजनीति का खेल देशहित में उचित नहीं - जयप्रकाश बंधु

चंदौली।lजनता पार्टी इस देश में चल रहेएकाधिकारवादीऔरअधिनायकवादी षड्यंत्रों को जन गण से अपने अपने स्तर पर उजागर करने के लिए समुदायिक प्रयास की अपील करती है।समस्त आर्थिक संसाधनों पर एकाधिकार का प्रयास हो रहा है।खास बात तो यह है कि बहुत हद तक यह सफ़ल भी हो चुका है। ठीक उसी तरह धर्म एवं जातियों के नाम पर राजनीति का ऐसा खेल चल रहा है जो एक बहुत बड़ी आबादी को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने की भनक तक नहीं लगने दिया जा रहा है।

भारतीय समाज को जातिवाद और धर्मोन्माद में इस तरह विभक्त कर दिया गया है कि इस देश में और क्या कुछ हो रहा है इस विषय में आम जनता को सोचने का मौका हीं नहीं दिया जा रहा है।इस षड्यंत्र की जानकारी जनता को देने के लिए नागरिक समुदाय के स्तर पर लोक विमर्श के लिए पहल करने के लिए आगे आना चाहिए।जो शायद अभी तक तो होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।आम जनता को इस षड्यंत्रकारियों के जाल से कैसे बाहर निकाला जाए यह समाज के प्रबुद्धजनों की समुदायिक एवं एक सजग नागरिक होने के नाते भी जिम्मेदारी बनती है। अपने ही आजाद देश में गुलाम बनाने के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए और आर्थिक राष्ट्रवाद के तरफ इस देश की राजनीतिक सत्ता को ले जाने के लिए मजबूर करने के लिए सिविल सोसायटी को हर हाल में आगे आना होगा। नहीं तो हमारी आने वाली सभी पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेगी।

निमार्णाधीन पुलिस लाइन का एसपी ने किया निरीक्षण

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली सकलडीहा, लम्बे समय से पुलिस लाइन निर्माण की कवायद शुरू है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने भोजापुर स्थित निमार्णाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

एसपी ने सुबह पुलिस लाइन परिसर, मेस, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, पीआरवी वाहन 112, शौचालय में साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ततपश्चात पुलिस अधीक्षक भोजापुर स्थित शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के निमार्णाधीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन का निर्माण करा रही संस्था के अधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर निर्माण की प्रगति की स्थिति को जाना और निर्माण कार्य से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह डॉयल 112 प्रभारी निरीक्षक विनित मोहन पाठक,रामलविलास यादव प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चन्दौली (आरआई),मिथिलेश तिवारी पीआरओ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बरती महिलाओ ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

चंदौली /चहनियां, लोक आस्था का महापर्व छठी मईया के गीत गुनगुनाते हुए संतान के दिर्घायु, जीवन एवं सुख -समृद्धि कामना को लेकर शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर सूर्य (उगते सूर्य)को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा समापन हुआ । भगवान भास्कर के दर्शन को भोर से ही आश्थावानो की भीड़ बलुआ स्थित मां भागीरथी पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर, सरोवरों, गांव के नहरो पर हजारों की उमड़ पड़ी। ब्रती महिलाओं के गीत जल्दी जल्दी उगी हे सूरज देव भईले अरध के बेर से समुचा माहौल भक्तिमय हो गया।

क्षेत्र के महड़ौरा ,कांवर, पकड़ी, बिशुपुर,महुआरी,सराय,बलुआ,महुअर, हरधन जुड़ा ,पुराविजयी पुरागनेश , सोनबरसा, टांडा कला, महमदपुर, सरौली,तीरगावा हसनपुर,बड़गावा,नादीनिधौरा,सहेपुर, सहित अन्य गंगा घाट, सरोवरों तालाबों पर ब्रती महिलाएं घंटों कमर भर पानी में खड़ी होकर भगवान भास्कर सूर्य से मंगल कामना की। भगवान भास्कर सूर्य देव के आंख खोलते ही घाटो पर मौजूद आश्थावानो के हर हर महादेव से उदघोष से वातावरण गुंज उठा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा मय फोर्स चक्रमण करते रहे। स्वास्थ्य विभाग कि टीम, एंटी रोमियो, महिला पुलिस, कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में वाल्टीयर टीम मौजूद रही । घाट पर सुबह शाम प्राइवेट गोताखोर मार्कण्डेय माझी के नेतृत्व में आशीष,मक्खन,रवि,विजय,विशाल गंगा में सुरक्षा के लिए नाव लेकर अधिकारीयो को लेकर चक्रमण करते रहे । नायब तहसीलदार राहुल यादव भी उपस्थित रहे ।

भोर में हुआ भव्य गंगा आरती

फोटो नम्बर-गंगा आरती करते गंगा सेवा समिति के बटुक

चहनिया l

डाला छठ पर गुरुवार की शाम व शुक्रवार की भोर में भव्य गंगा आरती हुई । गंगा आरती देखने के लिए शृद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में समिति के बटुको ने गंगा आरती एक घण्टे तक किया गया ।