मॉस्को पर यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा हमला, 34 ड्रोन दागे, ट्रंप की अपील का दोनों देशों पर नहीं दिख रहा असर
#ukraine_attacks_moscow_34_drones
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने दोनों नेताओं से युद्धविराम की अपील की। हालांकि ट्रंप के कॉल का असर होता नहीं दिख रहा है। रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। दो साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। यूक्रेन ने रविवार को मास्को पर कम से कम 34 ड्रोन से हमला किया, जो 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। इस हमले के कारण शहर के तीन प्रमुख एयरपोर्ट पर उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार कि हमले के कारण मॉस्को क्षेत्र के स्टैनोवॉय गांव में दो घरों में आग लग गई, जिसमें एक 52 वर्षीय महिला को जलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले के बाद मॉस्को के हवाई अड्डों-डोमोडेडोवो, शेरेमेतियोवो और ज़ुकोवस्की-ने कम से कम 36 उड़ानों को डायवर्ट किया, लेकिन कुछ ही समय बाद परिचालन फिर से शुरू हो गया।वायु रक्षा कई अन्य रूसी क्षेत्रों, जिनमें ब्रांस्क, ओरलोव, कलुगा, तुला और कुर्स्क शामिल हैं, पर अतिरिक्त ड्रोन को मार गिराने में सक्षम थी. यहां ऑपरेशन को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।
वहीं, यूक्रेन ने कहा कि रूस ने भी जवाबी हमले में रातों-रात 145 ड्रोन लॉन्च किए। कीव का कहना है कि उसकी एयर डिफेंस ने 62 ड्रोन को मार गिराया। कुछ अधिकारियों का कहना है कि युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद से रूसी सेना सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है।
इसके अलावा यूक्रेन ने शुक्रवार से शनिवार की रात पश्चिमी शहर तुला में एक रूसी केमिकल प्लांट पर ड्रोन हमला किया। रूसी अधिकारियों ने हमले की बात नहीं स्वीकार की है। सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (SBU) की रिपोर्ट के मुताबिक अलेक्सिंस्की केमिकल प्लांट पर कम से कम 13 यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया था। इसके परिणामस्वरूप हमले के बाद विस्फोट हुआ और धुएं के बादल छा गए। स्टाफ को बाहर निकाला गया।
रूस-यूक्रेन के बीच जंग और तेज होती जा रही है। ऐसा तब हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम की कोशिश शुरू भी कर दी है। इसी के तहत ट्रंप ने पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और फिर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन कर संघर्ष न बढ़ाने की अपील की। हालांकि ताजा हमले से साफ है कि अभी बात नहीं बन पाई है और आशंका है कि जब तक जनवरी में ट्रंप का शपथ ग्रहण नहीं हो जाता, तब तक शायद ही कुछ ठोस हो सके।
Nov 11 2024, 11:11