/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz उप्र में दस आईएएस अधिकारियाें के तबादले lucknow
उप्र में दस आईएएस अधिकारियाें के तबादले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।शासन ने 2019 बैच की प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी सान्या छाबड़ा को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव,नगर विकास विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

डा. कंचन सरन को एडिशनल कमिश्नर आगरा से सचिव राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश। वहीं, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को रिटायरमेंट से डेढ़ महीने पहले प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके विभाग की जिम्मेदारी श्रम एवं सेवायोजन व खनन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय को दी गई है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजशेखर को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) का कार्यभार सौंपा गया है।

से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव पद, पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल आफिसर और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का चार्ज ले लिया गया है। अब उनके पास उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का पद रह गया है। उनसे लिए गए विभागों की जिम्मेदारी अनिल गर्ग को सौंपी गई है। वे वर्तमान पद के साथ स्टेट नोड अफसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक यूपी भूमि सुधार निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की विशेष सचिव व जल निगम की संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का एमडी बनाया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव और विधिक बांट-माप विज्ञान के नियंत्रक प्रभाष कुमार को नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) बनाया गया है।

इसी तरह रवि रंजन को यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के पद पर वह यथावत रहेंगे। राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी पर प्रतीक्षारत चल रहीं सान्या छाबड़ा को भेजा गया है। प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का एमडी बनाया गया है।
देव दीपावली पर्व पर गौ माता के गोबर से बनाए दीयों से दमकेंगे काशी के गंगा घाट, 30 हजार दीये बनाने का लक्ष्य
लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है। इन प्रयासों से न केवल महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है, बल्कि उनके आत्मसम्मान में भी वृद्धि हो रही है। खासकर वाराणसी जिले में देव दीपावली के मौके पर गाय के गोबर से बने दीपों का निर्माण कर रही महिलाओं की सफलता इस बात का गवाह है कि कैसे सरकार ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया है।

गाय के गोबर से बने दीपों के निर्माण में जुटी हैं महिलाएं

देव दीपावली के मौके पर, वाराणसी के गंगा घाटों पर लाखों दीप जलाने की तैयारी हो रही है। खास बात यह है कि इन दीपों का निर्माण गाय के गोबर से किया जा रहा है और यह कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं। 07 स्वयं सहायता समूहों की 25 परिवारों की महिलाएं इस कार्य में जुटी हुई हैं और उनका लक्ष्य 30,000 गोबर से बने दीप तैयार करना है। पहले जहां देव दीपावली पर महिलाएं मुश्किल से 400-500 रुपये कमाती थीं, अब उन्हें इस कार्य के लिए लगभग 4,000 से 5,000 रुपये की आय हो रही है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अब घर-घर जाकर दीपों की बिक्री नहीं करतीं, बल्कि उन्हें पहले से ही बड़े पैमाने पर आर्डर मिलने लगे हैं। ग्राम अहरक की राधिका ने बताया कि पहले उन्हें दीपों को बेचने के लिए घर-घर जाना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार के प्रयासों से उन्हें पहले से ही आर्डर मिल जाते हैं, जिससे उनकी आय में जबरदस्त वृद्धि हुई है। महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनी हैं और अपने पैरों पर खड़ी हैं, जिसका सीधा लाभ उनके परिवारों को मिल रहा है।

सरकार की योजनाओं से महिलाएं को मिल रहा प्रोत्साहन

प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार और सशक्तिकरण के नए अवसर प्रदान किए हैं। इस मिशन से जुड़ी महिलाएं गाय के गोबर से बने दीपों का निर्माण कर रही हैं, और इन दीपों की बिक्री से उनकी आय में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा, सरकार ने महिलाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए गाय के गोबर का उपयोग करके उन्हें एक स्वच्छ और पर्यावरण फ्रेंडली रोजगार का अवसर दिया है।

देव दीपावली पर काशी में 12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट

15 नवंबर को काशी में मनाई जाने वाली देव दीपावली में 17 लाख दीपों से घाट रोशन होंगे, जिसमें गाय के गोबर से बने दीप भी शामिल होंगे। देव दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीपों के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि जब महिलाओं को सही अवसर मिलते हैं, तो वे समाज में बदलाव ला सकती हैं।
उपचुनाव के बीच सपा-भाजपा में पोस्टर वार जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभाओं के उपचुनाव में चल रहे धुंआधार प्रचार के बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वार जारी है। दोनों पार्टियों के नेता जनसभाओं के माध्यम से जहां एक दूसरे पर हमलावर हैं, वहीं सोशलमीडिया पर पोस्टर जारी कर एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान कटेंगे तो बंटेंगे को लेकर सपा ने इसकी काट में नए-नए नारे गढ़ रही है तो भाजपा नए नारों के साथ पोस्टर जारी कर योगी के बयानों का समर्थन कर रही है। इसके बाद आए दिन सपा भाजपा के बीच पोस्टरवार जारी है। भाजपा इस बीच लगातार जारी पोस्टर वार के माध्यम से समाजवादी पार्टी के परिवारवाद पर हमलावर है। भाजपा ने रविवार को भी 'जीतेंगे तो लूटेंगे' के पोस्टर पर सपा के बड़े नेताओं अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के साथ उनके ही परिवार के धर्मेन्द्र यादव व तेज प्रताप का फोटो लगाया है। इस पोस्टर पर लिखा है कि परिवार डेवलपमेंट अथारिटी प्रजेंट्स। भाजपा उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा 'सैफई के ठग बांटने की कर रहे तैयारी' लाल टोपी काले कारनामे। इसके अलावा भाजपा ने रविवार को ही एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया। भाजपा ने योगी के बयान की कटिंग लगाकर पोस्टर पर लिखा'जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुख्य शूटर को मिलने थे दस लाख रुपये , शूटरों ने कई दिन तक की रेकी, मौका मिलने पर कर दी हत्या
लखनऊ/बहराइच। मुम्बई के चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लारेंस विश्नोई गैंग का मुख्य शूटर शिव कुमार को उसके चार साथियों के साथ यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्य आरोपित ने स्वीकारा है कि बाबा सिद्दकी की हत्या के एवज में उसे दस लाख रुपये मिलेंगे। हर माह कुछ न कुछ मिलता रहेगा। हत्या के लिए शस्त्र, मोबाइल, सिम, शुभम एवं यासीन ने उपलब्ध कराया था। हत्या के बाद बात करने के लिए शूटरों को अलग-अलग सिम दिया गया था।

पूछताछ में शिवकुमार ने स्वीकारा कि वो और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। पूना में कबाड़ का काम करता था। मेरी और शुभम की दुकान आमने—सामने थी। शुभल लारेंस विश्नोई के लिए काम करता है। उसने मेरी बात स्नैप चैट से लारेंस के भाई अनमोल से करायी थी। इस दौरान उससे कहा गया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के एवज में उसे दस लाख रुपये मिलेंगे। हर माह कुछ न कुछ मिलेगा।

हत्या के लिए शस्त्र, मोबाइल, सिम, शुभम एवं यासीन ने उपलब्ध करायी थी। हत्या के बाद बात करने के लिए शूटरों को अलग-अलग सिम दिया गया था। पिछले कई दिनों से हम बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। 12 अक्टूबर की रात सही मौका मिलने पर उनकी हत्या कर दी। मौके पर दो लोग पकड़ लिए गये और मैं फरार हो गया था। फोन रास्ते में फेंक दिया। यहां से पहले मैं पूना गया। पूना से झांसी आया था। झांसी से लखनऊ आ गया। ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री के मोबाइल से अनुराग कश्यप से बात की थी। इस दौरान उसने बताया कि अखिलेंद्र, ज्ञान प्रकाश व आकाश ने तुम्हे छिपाने के लिए नेपाल में इंतजाम कर लिया है। इसलिए मैं बहराइच आया और अपने दोस्तों के साथ नेपाल भाग रहा था, तभी पकड़ लिया गया।

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा, जो मुख्य शूटर है। इसके अलावा उसके साथी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह है। ये तीनों मुख्य शूटर के मददगार है। अनुराग शूटर धर्मराज का भाई है।

उल्लेखनीय है कि शूटरों ने मुम्बई सरकार में मंत्री और फिल्म अभिनेता सलमान खान के करीबी जियाउद्दीन अब्दुल रही सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के खेरनगर स्थित कार्यालय के बाहर 12 अक्टूबर की रात को गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार शूटरों ने खुलासा कि बाबा सिद्दकी की हत्या जेल में बंद कुख्यात अपराधी लारेंस विश्वनोई के इशारे पर किया गया था।

महाराष्ट्र निवासी शुभम सोनकर व जालंधर निवासी मो. यासीन अख्तर इन शूटरों के हैंडलर्स थे, जिन्होंने लाजीस्टिक व मृतक की लोकेशन उपलब्ध करायी थी। अपराधियों को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद मांगी थी। जांच के दौरान पाया गया कि शूटर बहराइच में छिपे हुए हैं। मुंबई की टीम लखनऊ आयी थी।

एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दकी मुख्य आरक्षी अन्य टीमों को लगाया गया। एसटीएफ टीम ने आरोपितों को नानपारा थाना क्षेत्र के हाराबहसरी नहर पुलिया के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। शूटरों को मुम्बई पुलिस अपने साथ ले गई है।
डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से यातायात की समस्या दूर होगी: सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट कार्यक्रम से पहले प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बस में सफर भी किया और बस की खूबियों के बारे में जाना।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से यातायात की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरूआत की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि यहां पर हिंदूजा ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्लांट भी स्थापित कर रहा है, जिसका प्रोडेक्शन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय कला और सेल्फ हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। इसके जरिये यहां के कारीगरों को नया मंच और रोजगार के अवसर के भरपूर मौके दिए जा रहे हैं।
भाजपा के नोटबंदी की नाकामी दिखने लगी है : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय में आज नोटबंदी के दौरान लाइन में जन्मे खजांची का आठवां जन्मदिन मनाया। सपा अध्यक्ष ने खजांची को मिटाई व उपहार देकर बधाई दी। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी  पर तीखा हमला बोला।अखिलेश ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, नोटबंदी की नाकामी उतनी ही हम लोगों को दिखाई देने लगी है। नोटबंदी का असर स्लो स्लो पॉइज़न जैसा था। नौकरी पेशा, दुकानदार, रेड़ी पटरी वाले सबको शिकार बनाया।

बीजेेपी में सत्ता और शक्ति का गलत प्रयोग हो रहा

सभा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेेपी में सत्ता और शक्ति का गलत प्रयोग हो रहा है। इस सरकार के अंग्रेजों जैसे विचार हैं। उन्होंने एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा।अखिलेश ने कहा कि एनकाउंटर वालों का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। प्रदेश में होने जा रहे नौ सीटों पर उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी।उन्होंने कहा कि संतों में झगड़ा करने का काम सरकार के लोग करवा रहें हैं। व्यक्ति वस्त्रों से नहीं वचन से योगी होता है। जो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी अच्छाई छुपी रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी के बयान पर अखिलेश  ने पलटवार किया

सरकार अहंकार में कानून व नियमों को भूल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जो इस सरकार को कहा वो पहले किसी सरकार को नहीं कहा, जुर्माना भी लगाया।जहाँ दिखे सपाई वाले मुख्यमंत्री योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी आँखें चेक करवानी चाहिए। एनसीआरबी के आँकड़े उन्हें चेक करने चाहिये।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है। जनता भाजपा के साथ नहीं है।उन्होंने सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए। पूरे प्रदेश में किसान खड़ा है। कोई ऐसी जगह नहीं होगी जहाँ किसान लाइन में न खड़ा हो। खाद के लिए रात में किसान लाइन लगा रहें हैं। उन्हें (भाजपा) को किसान से कोई प्रेम नहीं है। भाजपा के लोग खाद माफिया के साथ मिलकर काम कर रहें हैं। ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है। ये सरकार परीक्षा नौकरी करवाना चाहती है।
पुस्तक महोत्सव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन , कहा - कालजयी रचनाओं के लिए लेखकों को प्रोत्साहित करना होगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोमती रिवर फ्रंट पार्क में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा लेखन व अच्छे लेखकों की कृतियों के प्रति आमजनमानस का जो रूझान होना चाहिए उसमें कमी देखी जा रही है। हमें फिर से ऐसी कालजयी रचनाओं के लिए लेखकों को प्रोत्साहित करना होगा।

कालजयी रचनाओं के लिए लेखकों को प्रोत्साहित करना होगा :सीए योगी

मुख्यमंत्री ने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारत की परम्परा ज्ञान के प्रति आग्रही रही है। भारत की परम्परा श्रुति परम्परा थी। नैमिषारण्य जैसे पवित्र स्थानों पर ऋषियों ने ज्ञान को लिपिबद्ध किया, जिससे यह एक तीर्थस्थल बन गया। हमारे देश में सुनना, मनन करना और उसे आचरण में उतारना एक परंपरा रही है। आज हमें फिर से इस परंपरा को जीवंत करना होगा। आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सौभाग्यशाली है कि यहां महर्षि वाल्मीकि और तुलसीदास जैसे महान कवि हुए। उन्होंने महाकाव्य 'रामचरित मानस' का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे घर-घर में गाया जाता है।

हमें अपनी इस महान परंपरा पर गर्व करना चाहिए

उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि युद्धभूमि में भी ज्ञान की सर्वश्रेष्ठ कृति रची गई थी। हमें अपनी इस महान परंपरा पर गर्व करना चाहिए और इसे संजोए रखना चाहिए।आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बच्चों से पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाठ्यक्रम की किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि अच्छी किताबें पढ़ें और उनसे अच्छी बातें सीखें। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से मेले में एक-एक पुस्तक खरीदने का अनुरोध किया, ताकि उनमें पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित हो सके।

हमें तकनीक का उपयोग करना चाहिए

मुख्यमंत्री ने डिजिटल युग के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युवा अपने 24 घंटों में से लगभग 6 घंटे स्मार्टफोन या अन्य डिजिटल डिवाइस पर व्यतीत कर रहे हैं। अगर इस समय का उपयोग किसी सार्थक कार्य में किया जाए तो यह समाज और युवा दोनों के लिए लाभकारी हो सकता है। हमें तकनीक का उपयोग करना चाहिए, न कि उसके गुलाम बनना चाहिए।मुख्यमंत्री ने नेशनल बुक ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की और सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में ऐसे पुस्तक मेलों का आयोजन होना चाहिए।

पुस्तकें हमारी सोच को विस्तार देती हैं :सीएम योगी

उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा और लोगों में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज हमें डिजिटल डिवाइस पर बिताए जाने वाले समय को कम करके पुस्तकों के अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए। पुस्तकें हमारी सोच को विस्तार देती हैं और हमें समाज के प्रति जागरूक बनाती हैं। हमें अपनी नई पीढ़ी को इस दिशा में प्रेरित करना होगा।यह महोत्सव नेशनल बुक ट्रस्ट और लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है, जो 9 से 17 नवंबर तक चलेगा। गोमती पुस्तक महोत्सव के इस तृतीय संस्करण में विभिन्न लेखकगण, समाज के सुधिजन और पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष प्रो.मिलिंद सुधाकर मराठे और एनबीटी के निदेशक कर्नल युवराज मलिक ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं जाकर पुस्तकों का अवलोकन किया

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल, प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी, मंडलायुक्त रौशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मेले में बुक स्टॉलों पर मुख्यमंत्री ने स्वयं जाकर पुस्तकों का अवलोकन किया और आयोजकों को इस अभिनव प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सरिया लदे ट्रॉला में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात 12:30 तेज रफ्तार कार एक ट्रक ट्राला में पीछे से घुस गई। रफ्तार इतनी तेज थी की कार ट्राला में फंसकर लगभग सौ मीटर घसीटते हुए चली गई। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को लगभग एक घंटे बाद बाहर निकाला गया। इसमें दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही गंभीर अवस्था में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए लोग बंधु अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक युवक की और मौत हो गई। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है।

इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी के पास लखनऊ की ओर जा रहे सरिया लदे ट्रक ट्राला में पीछे से जा घुसी ,हादसे में फर्रुखाबाद के जयपुर थाना जहानगंज निवासी शशांक राठौर 24 वर्ष, फर्रुखाबाद सिविल लाइन नई बस्ती फतेहगढ़ निवासी शिवम यादव 24 वर्ष, फर्रुखाबाद जीएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी अनुज राठौर 24 वर्ष तीन लोगों की मौत हो गई।

जबकि फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल फतेहगढ़ निवासी अमन उर्फ आदित्य 22 वर्ष फर्रुखाबाद आवास विकास कॉलोनी 6बी/315 निवासी शांतनु दोनों को इलाज के लिए सहारा हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है । जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया हादसा इतना भीषण था कि चलते ट्रक ट्राला में पीछे से कर जा खुशी और लगभग 100 मीटर घसीटते हुए काकोरी रेवरी टोल प्लाजा की ओर जा पहुंची। मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है । सभी कार में फसे पांच युवकों को लगभग एक घंटे के बाद कार से बाहर निकला जा सका जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत, बीस से अधिक लोग घायल
लखनऊ/शिकोहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात चालक को झपकी आने से टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर खड़े हुए डंपर से टकरा गई। हादसे में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। टेंपो ट्रैवलर सवार लोग मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप अपने पांच वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने शुक्रवार को लखनऊ से परिवार व रिश्तेदारों के साथ टेंपो ट्रैवलर किराए पर लेकर मथुरा गए थे।

शुक्रवार रात 10:30 बजे के करीब थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 49 के पास टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे का कारण टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर के चालक को झपकी आना बताया गया है। इसके चलते टेंपो ट्रैवलर एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में पीछे से जा टकरा गई। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप व बिटाना देवी सहित पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। जबकि 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में सात की हालत गंभीर बनी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

नीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन, रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक (9) पुत्र संदीप निवासी मोहिद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ, गीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर लखनऊ, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ, इनकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना लखनऊ व इसकी नातिन आरोही (डेढ़ वर्ष), रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ, पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ, फूलमती (40) निवासी मोहिद्दीनपुर, बेटी सारिका (13) एवं रूबी (29) निवासी लखनऊ शामिल हैं।
फिरोजाबाद में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत, दो घायल

लखनऊ : यूपी के फिरोजाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

दावत खाकर बाइक से लौटते समय हुआ हादसा

थाना रजावली के गांव नगला सिकंदर निवासी मेहताब अली के पुत्र की शादी है। शुक्रवार को उसके यहां मंडप की दावत थी। दावत में मेहताव अली के भाई अजरुद्दीन ने अपने दोस्त अफसर अली को दावत में आमंत्रित किया था। जनपद आगरा के थाना सदर के सेवला नैनाना जाट निवासी अफसर अली (26) अपने चार साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों से दावत खाने पहुंचा था। देर शाम पांचों लोग नगला सिकंदर से दावत खाकर वापस घर लौट रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल करीब दो किमी दूर थाना पचोखरा के गांव नगला दल के पास पहुंचीं थी तभी अचानक विपरीत दिशा से जा रही एक मोटरसाइकिल ने अफसर अली की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

दो की मौके पर और एक की रास्ते में हुई मौत

हादसे में दोनों मोटरसाइकिल व उन पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच टूंडला की ओर से जा रही रोडवेज बस ने दोनों सड़क पर पड़े दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। हादसे में थाना रजावली के गांव मोहबल्ली निवासी सलमान (22), कमल (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल जनपद आगरा के थाना मलपुरा के गांव जखोदा निवासी इरफान (21) की उपचार को जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वही इस हादसे में अफसर अली (26) और शालू निवासी सेवला नैनाना जाट, थाना सदर, आगरा गंभीर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी पचोखरा पारुल मिश्रा का कहना है कि हादसे की फोन पर जानकारी हुई थी। दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद रोडवेज बस ने सड़क पर गिरे युवकों को रौंद दिया था। दो की मौके पर ही व एक की उपचार ले जाने के दौरान मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है।