/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png StreetBuzz कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी है नाराज,अमित शाह veer
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी है नाराज,अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर सभा के दौरान के चौंकाने वाला दावा किया. अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने बहुत सारी गारंटी देने का ऐलान किया है, लेकिन अब मल्लिकार्जुन खरगे ने जब सच बोल दिया तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहुत ही नाराज हो गए हैं. मल्लिकार्जुन खरगे कहा कि जो भी वादें करें, उसे पूरा करें, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में जो वादे किए थे, उसे पूरे नहीं किए. महाविकास अघाड़ी झूठी गारंटी देती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी. जब मैं संसद में अनुच्छेद 370 बिल के साथ खड़ा हुआ तो शरद पवार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, स्टालिन सभी ने विरोध किया. वे कहते हैं, मत हटाओ. मैंने कहा, क्यों नहीं? तो उन्होंने कहा कि कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी.

उन्होंने कहा कि अरे राहुल बाबा, 6 साल हो गए. किसी में भी किसी को पत्थर मारने की हिम्मत नहीं है. खून का तालाब तो दूर की बात है. कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी. कांग्रेस इस पार्टी की साझेदार है. निर्वाचित होने के बाद, इन दलों ने कश्मीर में फिर से धारा 370 लाने का प्रस्ताव पारित किया.

धारा 370 की नहीं होगी बहाली

उन्होंने कहा कि राहुल बाबा,आप अकेले अपनी चार पीढ़ियों में भी कश्मीर में धारा 370 लागू नहीं कर सकते. मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया. यूपीए 10 साल तक सरकार में थी. 10 साल तक पाकिस्तानी आतंकवादी आते थे और आराम से बम हमले करते थे. 2014 में मोदी की सरकार आई. ये हमला उरी और पुलवामा में हुआ.

शाह ने कहा कि10 दिन के अंदर मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया कर दिया. क्या यह गठबंधन देश को सुरक्षित रख सकता है? वोट बैंक का लालच उन्हें कुछ भी करने को तैयार कर देता है. अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया. अमित शाह ने इस मौके पर यह भी कहा कि 2027 में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.’

नाना पटोले पर अमित शाह का हमला

उन्होंने कहा कि हाल ही में महाविकास अघाड़ी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में ओबीसी, दलित, पिछड़े वर्ग, आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. नाना पटोले ने उन्हें एक पत्र भी दिया. हमारी सरकार आएगी तो हम आरक्षण देंगे. क्या अल्पसंख्यकों को पिछड़ेपन के लिए आरक्षण दिया जाना चाहिए?

उन्होंने कहा किक्या पिछड़े समुदायों के लिए आरक्षण कम किया जाना चाहिए? क्या दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कम किया जाना चाहिए? आप चिंता न करें. न तो उनकी सरकार आएगी और न ही हम उन्हें आरक्षण कम करने देंगे. जब तक विधानसभा और लोकसभा में भाजपा के विधायक और सांसद हैं, तब तक वह दलितों, आदिवासियों और पिछड़े समुदायों को आरक्षण नहीं देगी.

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए. ये मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन ने केशवान के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया. अधिकारियों के अनुसार, यह वही आतंकी समूह है जिसने हाल ही में दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या की थी. फिलहाल घायल जवानों को उधमपुर भेजा गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा और केशवान जंगलों में गुरुवार शाम से आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने भारत रिज क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया. इस दौरान गोलीबारी हुई और दोनों पक्षों के बीच भारी फायरिंग अब भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तीन से चार आतंकवादी फंसे होने की संभावना है.

आतंकियो के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी

श्रीनगर के निशात इलाके में भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जहां एक मकान में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया गया. सुरक्षाबलों ने शनिवार रात से ही यह ऑपरेशन शुरू किया था. मुठभेड़ स्थल से दाचीगाम नेशनल पार्क कुछ दूरी पर है, जहां आतंकी जंगलों में भागने का प्रयास कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकी शामिल हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में चल रहे इन आतंकवाद विरोधी अभियानों में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को घेरने और उनके ठिकानों का सफाया करने में जुटे हैं.

आतंकी हैंडलरों की संपत्तियों पर कार्रवाई

इसके अलावा, शनिवार को सोपोर के रामपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और दो से तीन आतंकियों को घेर लिया. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को समाप्त करने के लिए उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में चार आतंकी हैंडलरों की संपत्तियों की कुर्की भी की है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटक, मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

दिल्ली में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. दिल्ली में विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. मतीन अहमद कांग्रेस पार्टे के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, ऐसे में उनका दूसरी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर पहुंचे.

वहां पर उन्होंने काग्रेस पार्टी के नेता को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे. मतीन को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए अरविंद केजरीवाल खुद मतीन के घर चलकर आए. इससे कयास लगाया जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में इनको टिकट मिल सकता है.

कब होंगे दिल्ली विधानसभा के चुनाव?

दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. इस बार के चुनावों में राजधानी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के 5 बार के विधायक और वरिष्ठ नेता का पार्टी को छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.

पिछली बार के विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में कराए गए थे. 2020 के चुनाव परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, क्योंकि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को पूरा होने वाला है. ऐसे में फरवरी के पहले यहां के चुनाव हो जाएंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी. इसमें उसे 70 में से 67 सीटों पर चुनाव जीते थे.

कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एटीएम वाले बयान पर किया पलटवार, जानें क्या कहां

कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ATM वाले बयान पर पलटवार किया है. उदित राज ने कहा, बीजेपी पार्टी ने तो 8 नवंबर 2016 को पूरे देश की जनता को बीजेपी का एटीएम बना लिया था. क्या बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा एटीएम हो सकता है? पूरी देश की जनता ही इनकी एटीएम हो गई है. उदित राज ने कहा, जो बैंकों को लूटा जा रहा है और करीब 25 लाख रुपये की जो कर्ज माफी है वो भी बीजेपी का एटीएम है. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी के दो सबसे बड़े एटीएम अंबानी और अडानी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था, जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है. अब इसी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

आरोपों का क्या प्रमाण है?”

पीएम मोदी ने कहा था कि महाराष्ट्र के चुनाव के लिए कांग्रेस कर्नाटक में वसूली कर रही है. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, जो कर्नाटक के बारे में कहा उसका प्रमाण दीजिए. क्या प्रधानमंत्री को गैरजिम्मेदाराना तरीके से बोलना शोभा देता है? साथ ही उदित राज ने कहा, पीएम ने जो कुछ कहा, उसका क्या प्रमाण है, हम तो इनके खिलाफ बहुत सारे प्रमाण दे चुके हैं.

उदित राज ने बीजेपी के घोटाले गिनाते हुए कहा, राफेल जो 500 करोड़ रुपये का होता था 1600 करोड़ रुपये में मोदी जी खरीद कर लाए, यह सीधा घोटाला है. बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ एक भी घोटाले का प्रमाण साबित कर दें. मोदी जी के हजारों घोटालों का प्रमाण हम दे सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, यहां तो लोकतंत्र ही नहीं रह गया है. बीजेपी कहती है कि 10 साल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग आपने अपनी जेब में रख लिया तो कौन कहेगा कि भ्रष्टाचार है.

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया था. पीएम ने कहा था, जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, इन दिनों हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं. लोग बता रहे हैं कि इन दिनों महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है. आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ की वसूली कराई है. जो कांग्रेस पार्टी घोटाले कर के चुनाव लड़ रही हो वो चुनाव जीतने के बाद कितने घोटाले करेगी.

मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच की हत्या का बड़ा खुलासा" दो शूटर गिरफ्तार"

बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा में पिछले 24 अगस्त को पूर्व सरपंच विजय कुमार के सिर पर गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां किराना दुकानदार की लूट के दौरान तीन लोगों को गोली मारने के मामले में आरोपित दो शातिर अपराधियों को विश्वकर्मा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान की.

दरअसल पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर सवार होकर दोनों शातिर अपराधी हथियार से लैश होकर जा रहे थे. एक बदमाश की कमर से पिस्टल और दूसरे की कमर से 9 MM की दो कारतूस बरामद हुई. नेउरा मे अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी थी. अपने भाई की दुकान में लूटपाट का विरोध करने पर पूर्व सरपंच विजय कुमार उर्फ विजय प्रताप की भी गोली मारकर लखिन्द्र नेपाली गैंग गिरोह ने हत्या कर दी थी. लखिन्द्र औराई के रतवारा गांव का रहने वाला था.

10 दिनों से नेपाल में कैंप

इस मामले में पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान झपहां डीह गांव के बिट्टू साहनी और छोटू उर्फ धर्मेंद्र के रूप में हुई है. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. ग्रामीण SP विद्यासागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में लखिन्द्र नेपाली और शिवम झा भी शामिल थे. इस गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दस दिनों से नेपाल में कैंप लगा रही थी.

पुलिस ने ऐसे दोनों को दबोचा

इसी बीच जब पुलिस विश्वकर्मा चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच झपहां की ओर से बाइक सवार दो अपराधी तेजी से पहुंचे. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने शातिर बिट्टू सहनी और छोटू उर्फ धर्मेंद्र को दबोच लिया. जांच के दौरान जब उनकी तलाशी ली गई, तो एक के कमर से पिस्टल और दूसरे के जेब से 9 MM बोर की दो कारतूस बरामद हुई. पूछताछ की गई तो पता चला कि ये दोनों लखिन्द्र नेपाली गैंग के शूटर हैं. इन दोनों ने ही लखिन्द्र और शिवम झा के साथ मिलकर पूर्व सरपंच को गोली मारी थी.

क्या थी सरपंच की हत्या की वजह?

बताया कि फिलहाल देखने से घटना की वजह लूटपाट का विरोध करना सामने आई है. बिट्टू और छोटू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. बीते 26 अगस्त को करीब 7:45 मिनट पर दो बाइक से आए चार लोग आए. इनमें से दो शूटर बाइक से उतरकर नंदलाल साह के घर स्थित किराना दुकान में गए, जहां नंदलाल शाह और उनके बेटे नीरज कुमार को गोली मार दी. इसके बाद बाहर निकले दोनों शूटर बाइक लगाकर खड़े अपने दो साथियों के साथ भागे, तब पूर्व सरपंच विजय कुमार ने अपराधियों को सड़क की दूसरी साइड से आकर घेरने की कोशिश की तो इस पर अपराधियों ने विजय के सिर में भी गोली मार दी.

आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर वैकेंसी, 16 नवंबर तक लास्ट डेट,जानें कैसे करें आवेदन?

आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन्स) के कई पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है, जबकि ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख 1 दिसंबर है.

इस भर्ती अभियान के तहत एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन्स) के कुल 1 हजार पदों को भरा जाएगा. इनमें से 448 पद अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए, 94 पद अनुसूचित जनजाति के लिए, 127 पद अनुसूचित जाति के लिए, 231 पद ओबीसी के लिए, 100 पद ईडब्ल्यूएस के लिए और 40 पद पीडब्ल्यूबीडी के लिए आरक्षित हैं.

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

atidbibank.in पर जाएं.

फिर होमपेज पर ‘एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन्स) की भर्ती: 2025-26’ टैब पर क्लिक करें.

इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

जरूरी डिटेल्स के साथ खुद को रजिस्टर्ड करें और लॉगिन करें.

एप्लिकेशन फॉर्म को सही-सही भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी ले लें.

पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार/सरकारी निकायों जैसे एआईसीटीई, यूजीसी आदि द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

आवेदन शुल्क कितना है?

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,050 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए.

चयन प्रक्रिया क्या है?

आईडीबीआई बैंक ईएसओ पदों के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं. परीक्षा में लॉजिकल रीजनिंग, डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य/आर्थिक/बैंकिंग जागरूकता/कंप्यूटर/आईटी से प्रश्न पूछे जाएंगे. 120 मिनट की इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न शामिल होंगे. ध्यान रहे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तौर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in देख सकते हैं.

लद्दाख में गोला-बारूद स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने मांगी मंजूरी"

रक्षा मंत्रालय ने लद्दाख में अतिरिक्त गोला बारूद स्टोरेज क्षमता बनाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मांगी है. इससे सैन्य यूनिट्स की तैनाती के दौरान गोला-बारूद की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के बेहद करीब हानले और फोती ला जैसी जगह पर स्टोरेज सुविधा स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

सूत्रों के अनुसार, ये प्लान खासतौर पर पूर्वी लद्दाख के उन इलाकों के लिए बनाया जा रहा है, जो चीन की सीमा से सटे हुए हैं. इन इलाकों में गलवान घाटी भी शामिल है. इससे सैन्य यूनिट्स को ऑपरेशनल तैनाती के दौरान गोला-बारूद की उपलब्धता बेहतर तरीके से हो सकेगी. इससे रणनीतिक स्थानों पर फॉर्मेशन एम्युनिशन स्टोरेज फैसिलिटी स्थापित करना शामिल है. स्टोरेज फैसिलिटी स्थापित करने के लिए गलवान घाटी को भी शामिल किया गया है. यहां पर 2020 में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.

अभी स्टोरेज सेंटर की दूरी है ज्यादा

हानले से लगभग 250 किलोमीटर और फोती ला से लगभग 300 किलोमीटर दूर हथियारों का स्टोरेज है. दूरी की वजह से अगर अचानक जरूरत हो तो आपूर्ति में बाधाएं पैदा हो जाती हैं. इसलिए ऐसी लोकेशन में गोला बारूद का स्टोरेज होना चाहिए. जहां से ऑपरेशनल जरूरतों के हिसाब से जवानों को हथियार और गोला बारूद जल्द से जल्द मिल सके.

इसके अलावा लद्दाख में सुरक्षा बलों ने लुकुंग में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का प्लान बनाया है. लुकुंग पैंगोंग त्सो झील के किनारे बसा एक गांव है. इसके अलावा, सुरक्षा बलों की तैयारी दुर्बुक इलाके में भी उपस्थिति बढ़ाने के लिए की गई है.

अंडरग्राउंड स्पेस बनाने की तैयारी

सेना की तरफ से कुछ खास क्षेत्रों को स्ट्रेटजिक लोकेशन में शामिल किया गया है. शामिल किए गए कुछ खास क्षेत्रों पर अंडर ग्राउंड स्पेस बनाने की तैयारी की गई है. फिलहाल, इन क्षेत्रों में सैन्य यूनिट्स तैनात हैं. हानले, पुंगुक, फोती ला और पूर्वी लद्दाख के कोयुल जैसे क्षेत्रों में अंडर ग्राउंड गुफाओं के जरिए दुश्मन की नजर ने बचने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, इस समय गोला-बारूद को स्टोर करने वाली जगह के निश्चित नहीं है. इसलिए पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मांगी गई है.

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में दलित महिलाओं को मंदिर में दूध चढ़ाने से रोका,महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन"

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में शनिवार को कई दलित महिलाएं एक मंदिर के सामने धरने पर बैठ गईं. क्योंकि उन्हें पवित्र कार्तिक महीने के दौरान भगवान को दूध अर्पित करने से कथित तौर पर मना कर दिया गया. महिलाओं ने मंदिर के पुजारियों और उच्च जाति के लोगों के एक समूह पर आरोप लगाया कि वे उन्हें जिले के मरसाघई खंड अंतर्गत गरजंगा गांव में सिद्धेश्वरी रामचंडी शक्ति मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान नहीं करने दे रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को मरसाघई पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने उन्हें देवता को दूध चढ़ाने से रोका.

गांव में पुलिस बल तैनात

मरसाघई पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पूर्ण चंद्र पट्टायात ने कहा कि हमें इस संबंध में शिकायत मिली है. मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उच्च जाति और दलितों के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत की जा रही है. पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और गांव में शांति भंग होने की किसी भी आशंका को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है.

दलित महिलाओं को रोका

दरअसल विवाद तब शुरू हुआ जब मंदिर के पुजारियों और उच्च जाति के स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर एससी महिलाओं को दूध अर्पित करने से रोक दिया. इसमें यह कहा गया कि केवल उच्च जाति के भक्तों को इस तरह के प्रसाद चढ़ाने का पारंपरिक अधिकार है.

देवता को दूध चढ़ाने की अनुमति

गरजंगा की एक एससी निवासी लक्ष्मीप्रिया बेहरा ने कहा कि हमें पहले देवता को दूध चढ़ाने की अनुमति थी, लेकिन इस कार्तिक महीने के दौरान, हमें अचानक रोक दिया गया. यह भेदभाव हमें बहुत आहत करता है, खासकर जब से हम इस गांव में सौहार्दपूर्ण तरीके से रह रहे हैं.

जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

मंदिर के पुजारी निरंजन पधियारी ने बहिष्कार का बचाव करते हुए कहा कि एससी महिलाओं द्वारा चढ़ाया गया दूध मंदिर के अनुष्ठानों और देवता के स्नान के प्रयोजनों के लिए अशुद्ध माना जाएगा. हालांकि, ओडिशा दलित समाज की केन्द्रपाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष नागेन्द्र जेना ने इस प्रथा की निंदा की और कथित जाति-आधारित भेदभाव के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

सोपोर में आतंकवादी मुठभेड़: एक आतंकी मारा गया, दो छिपे होने की आशंका

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के रामपुर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ जारी है और दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जतायी गयी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है.

तलाशी के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान, जब तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.”

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर लिखा, “बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था. तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.” हालांकि, इलाके में तलाशी अभियान जारी रहने के दौरान गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया.

सोपोर में दो दिनों में दूसरी मुठभेड़

सोपोर में पिछले दो दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है. 7 नवंबर को जिले के सागीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी. शुक्रवार को सोपोर में दो विदेशी लश्कर आतंकियों को मार गिराया गया था.

पिछले हफ्ते श्रीनगर के खानयार इलाके में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान का टॉप लश्कर कमांडर उस्मान उर्फ ​​छोटा वलीद मारा गया था. मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे. गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

कोलकाता रेप मर्डर केस: न्याय की मांग पर फिर सड़क पर उतरे जूनियर डॉक्टर्स

आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक मार्च निकाला. इस जुलूस में नागरिक समाज के लोग भी शामिल हुए. जुलूस के अंत में उन्हें ‘जनता चार्जशीट’ दायर किया गया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का साफ संदेश है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे सड़क से नहीं हटेंगे.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा का शव नौ अगस्त को सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था. रेप-हत्या की घटना पर न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर उसी दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने धरना-प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक सब कुछ किया है.

जूनियर डॉक्टर्र देवाशीष हलदर ने कहा, ‘हम सड़कें नहीं छोड़ रहे हैं. आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. न्याय मिलने तक मैं यह आंदोलन जारी रखूंगा. ‘मैं सड़क पर हूं, रुकूंगा.” हालांकि, शनिवार के कार्यक्रम में डॉक्टर्स फ्रंट के कई परिचित चेहरे शामिल नहीं थे. डॉक्टरों ने कहा कि परीक्षा सामने होने के कारण वे फिलहाल आंदोलन में शामिल नहीं हुए.

जब-तक न्याय नहीं, तब-तक चलेगा आंदोलन

शनिवार को डॉक्टरों के इस कार्यक्रम में आम लोगों के अलावा कई प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हुए. इनमें चैती घोषाल , देवालीना दत्त, पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगली का नाम उल्लेखनीय है. जुलूस की शुरुआत में बड़े-बड़े बैनर दिखे, जिन पर लिखा था, ’90 दिन बीत गए, कब तक न्याय नहीं मिलेगा.’ वहीं, प्रदर्शनकारियों के हाथों में न्याय की मूर्ति थी. जुलूस में शामिल कई लोगों ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाए. उनके हाथों में तख्तियां और पोस्टर थे, जिन पर लिखा था, ‘बिचार चाय’.

सीबीआई ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, टाला थाने के आईसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया. हालांकि, रेप-हत्या मामले में संजय रॉय के अलावा किसी और की गिरफ्तारी नहीं हुई. आंदोलनकारी मेडिकल छात्र से लेकर पीड़ित परिवार तक, घटना में केंद्रीय जांच एजेंसी की भूमिका को लेकर सवाल उठाए.

सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर भी उठे सवाल

हालांकि सीबीआई पहले ही सियालदह कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. 11 नवंबर से निचली अदालत में भी सुनवाई का दौर शुरू हो जाएगा. केंद्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

़इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरे भारत में लोग निराश हैं. मैं भी निराश हूं. मैं यह भी मानता हूं कि संजय रॉय अकेले नहीं था. जब कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने सीबीआई जांच का आदेश दिया और शीघ्र जांच के लिए कहा, तो सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अपनी पहल पर मामला उठाया, लेकिन आपने मामले में क्या किया?

उन्होंने कहा किसुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा था कि सीबीआई रिपोर्ट देखने के बाद मैं हैरान हूं. फिर आवाज शांत हो गयी. बस तारीख खिसकती रही. सुप्रीम कोर्ट की भूमिका से लोग निराश हैं.