/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz घर में घुसे चोर ने नकदी और गहने चुरा Gorakhpur
घर में घुसे चोर ने नकदी और गहने चुरा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खोरठां गांव के निवासी स्वर्गीय राजेंद्र यादव के पुत्र प्रमोद के घर से बीती रात अज्ञात चोरों ने 8 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के कीमती गहने चुरा लिए, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित ने बताया कि सबेरे उसे दोनों बक्से पड़ोसी चंद्रप्रकाश यादव के खेत में पड़े मिले जिसमें सिर्फ कपड़े थे कीमती गहने और नकद रूपए चोरी हो गए।

श्रीराम महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकली

खजनी गोरखपुर।इलाके के बिहारी बुजुर्ग गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ रामकथा और रासलीला के आयोजन में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

गांव की जय मां काली सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में रथ हांथी घोड़े और गाजे-बाजे के साथ अपने माथे पर पवित्र कलश उठाए दर्जनों की संख्या में महिलाएं और सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। आयोजन स्थल से निकली भव्य कलश यात्रा सतुआभार, कटघर चौराहा, खजनी कस्बा भरोहियां जएश्वरनाथ शिव मंदिर सहित सभी प्रमुख देव स्थलों से हो कर पुनः आयोजन स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई।

आयोजन में अयोध्या धाम के ब्रह्मानंद महाराज के द्वारा रामकथा वृंदावन के हरीलाल शर्मा की भव्य रासलीला एवं यज्ञाचार्य रंगमहल महाराज के द्वारा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन संपन्न कराया जाएगा। मुख्य आयोजक राहुल पांडेय, अजय पाण्डेय एवं पूर्व ग्रामप्रधान प्रह्लाद पांडेय ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने और पूण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी एडवोकेट राणा प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी, शिव त्रिपाठी, हृदय नारायण पाण्डेय, अवधेश विश्वकर्मा, डॉक्टर राजेश मौर्या, प्रभात दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

छठ पूजा में पोखरे के गहरे पानी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत

खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी रहे स्वर्गीय बालेंदर के इकलौते पुत्र गोलू 18 वर्ष की आज सबेरे पोखरे में डूबने के कारण मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज सबेरे छठ पूजा के दौरान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गांव के पंचायत भवन के पास स्थित मंदिर के समीप स्थित पोखरे में खड़ी थीं। इस दौरान गोलू भी पोखरे के पानी में उतर गया था। भीड़ में अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूबने लगा मौके पर मौजूद लोग उसे बचा पाते उससे पहले ही वह गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय युवकों ने पानी में तलाश के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के गोलू की मां और छोटी बहन

अन्नू का रो कर बुरा हाल हो गया। घर का इकलौता चिराग बुझने से गांव में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया है।

प्रशासनिक लापरवाही से छठ घाट पर डूबीं दो बेटियां, अस्पताल भेजी गईं

खजनी गोरखपुर।इलाके में छठ पूजा के दौरान बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। आमी नदी के किनारे बने छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान पानी में खड़ी उनवल नगर पंचायत की दो बेटियां गहरे पानी में डूबने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और एंबुलेंस से बांसगांव सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना से नगरवासियों ने गहरा रोष जताया है। उनवल नगर पंचायत सिकड़ियापुरा की रहने वाली धर्मेंद्र चौहान की बेटी साक्षी 16 वर्ष तथा संतु चौहान की बेटी सिमरन 17 वर्ष आमी नदी के किनारे छठ घाट पर पांव फिसलने से अचानक गहरे पानी में डूबने लगीं मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को डूबने से बचाया और एंबुलेंस बुला कर इलाज के लिए बांसगांव सीएचसी में भेजा गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए साक्षी को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि सिमरन को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना सबेरे 6.40 बजे की बताई गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डूबते हुए साक्षी ने आमी नदी का प्रदुषित पानी पी लिया जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद नगरवासियों में तीव्र आक्रोश है। नगर पंचायत वार्ड संख्या 4 के सभासद राजन पासवान ने बताया कि हर साल नदी में छठ घाट के पास बांस बल्ली लगा कर सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ भी नहीं किया गया जिसके कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई है।

बता दें कि आमी नदी का पानी गीडा में स्थित औद्योगिक इकाइयों के गंदे केमिकल से प्रदूषित हो चुका है, दूषित पानी से नदी में मौजूद मछलियां मर रही हैं। अभी चार दिन पहले ही शासन की सख्ती के बाद नदी का गंदा बदबूदार पानी कुछ साफ नजर आने लगा था।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए थे। यदि लापरवाही हुई है तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम स्थल का हुआ भूमि पूजन

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 22,23 व 24 नवम्बर को आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर 51 वेदपाठी पुरोहितों द्वारा वैदिक वेद मंत्रो के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ विहार, गया के कुलपति प्रो. के. एन. सिंह, राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर, गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही एवं गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह सपत्नीक भूमि पूजन मे शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागी होने वाले प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। साथ ही संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक विषयों तथा लक्ष्यों का निर्धारण करने हेतु मंथन करेंगे। विद्यार्थी परिषद् को भारत की युवाशक्ति के प्रतिनिधि संगठन होने के नाते इस दायित्व का बोध भी है की भारत के समसामयिक मुद्दों और चुनौतियों के समाधान में युवाओ की भूमिका क्या होगी, यह तय किया जाये। इस हेतु को ध्यान में रखते हुए, अभाविप का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आधुनिकता के साथ अपनी मूल जड़ों से भी विद्यार्थी परिचित रहें तथा भारत की एक राष्ट्र के रूप में सतत् प्रवाहमान यात्रा के स्वरूप को समझ सकें, इसके लिए अधिवेशन में विभिन्न प्रयास करने की योजना बनाई है। गुरु गोरक्षनाथ की पावन धरा पर आयोजित हो रहे अभाविप का 70 वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से अत्यंत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है, जहाँ एक ओर गोरखपुर धर्म और संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र है वही ऐसे महत्वपूर्ण केंद्र पर समूचे देश से आने वाली छात्रशक्ति का संगम भारत की अनेकता में एकता के भाव को प्रदर्शित करेगी।"

इस अवसर पर प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक विपिन सिंह एवं प्रदीप शुक्ल, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, डॉ प्रदीप राव, भाजपा गोरखपुर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, देवरिया जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कुशीनगर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, देवरिया सदर पूर्व विधायक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, विश्वविद्यालय मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद,प्रो. विनोद सिंह, प्रो. अजय शुक्ला, प्रो. श्रीवर्धन पाठक, प्रो. शरद मिश्र, प्रो. विनय सिंह, डॉ शैलेश सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

दुकान का ताला तोड़कर देशी घी व नकद रूपए चुराए

खजनी गोरखपुर।इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हैं बीती रात दुकान के शटर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने देशी घी और नकद रूपए चुरा लिए और फरार हो गए।

थाना क्षेत्र के बरपार बरगाह गांव के रमेश उपाध्याय की घरेलू सामानों की दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर में लगा ताला तोड़ कर भीतर घुसे और कैश काउंटर में रखा 8 हजार रूपए नकद कीमती सामान और देशी घी के डब्बे चुरा ले गए। आज सबेरे दुकान खोलने के लिए पहुंचे रमेश उपाध्याय को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि दुकान से 8 हजार रुपए और देशी घी चुराने की सूचना मिली है।

डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, उगते सूर्य की होगी पूजा

गोरखपुरक समृद्धि, पुत्र प्राप्ति व मंगलकामना के पर्व छठ पर बृहस्पतिवार की शाम को डूबते सूर्य को अ?र्घ्य दिया गया। शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अ?र्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा। गोला तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम होने से पहले ही व्रती तालाबों व नदियों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचने लगे। नगर पंचायत गोला के पक्का घाट, भरौह रामघाट, नरहन घाट, रानीपुर, सेमरी, बड़ेला, कौवाडील, आदि पोखरो पर भी पर्व की बड़ी ही धूम रही।

गोला क्षेत्र की फतेहपुर समय थान भिटी इत्यादि जगहों पर भी नगर व ग्रामीण में रह रहे लोगों ने नहर, पोखरी व अस्थायी घाट पर डूबते सूर्य को अ?र्घ्य दिया। क्षेत्र के फतेहपुर भटपुरवा व्रती महिलाओं ने तरैना घाट पर सूर्य देव व छठ मैया की पूजा की। कई जगह घाटों पर झालरों से सजाया गया है। जिसने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम भी की है. कई जगह अस्थायी घाट बनाए जहां पूरे परिवार के साथ व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देने प्रति महिलाएं पहुंची।

सिकरीगंज में छठ पूजा की धूम, छठ घाटों पर उमडी व्रती माताओं की भीड़

सिकरीगंज गोरखपुर।कस्बे तथा आसपास के इलाकों में सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के मौके पर अस्त होते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने छठ घाटों पर बनी पूजा की वेदियों पर भारी संख्या में पहुंची माताओं ने श्रद्धापूर्वक अस्त होते सूर्य देव की पूजा की उन्हें अर्घ्य देकर धूप दीप जलाए तथा फल, नैवेद्य आदि विविध पूजन सामाग्रियों को चढ़ाते हुए अपने पुत्रों के लंबे स्वस्थ्य जीवन सुख समृद्धि, सौभाग्य और परिवार के हित के लिए सूर्य भगवान से प्रार्थनाऐं की।

इससे पूर्व छठ पूजा के मंगलगीत भजन आदि गाते हुए गाजे-बाजे और डीजे पर चल रहे छठ पूजा के गीतों के साथ व्रती महिलाएं परिजनों तथा बच्चों के साथ छठ घाटों पर बनी बेदियों तक पहुंची माताओं ने घुटनों तक ठंडे पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य देव का इंतजार किया।

इस दौरान कुंआंनो नदी सिकरीगंज में बने छठ पूजा के घाटों तथा तालाबों जलाशयों पर छठ पूजा के लिए बनी वेदियों पर पूजा के लिए बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ पहुंची।

सरकारी समितियों पर खाद न मिलने से किसानों में रोष,समितियों पर किसानों की लग रही लंबी कतार

खजनी गोरखपुर। रबी की फसलों की बुवाई में जुटे किसानों को सरकारी साधन सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिल रही है। मंहगी दर पर प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदने वाले किसानों का आक्रोश बढ़ रहा है।स्थानीय किसानों ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खाद 1500 से 1700 रूपए में मिल रही है। जबकि सरकारी समितियों पर खाद का मूल्य 1360 या 1370 रूपए लग रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति रूद्रपुर खजनी में एक ट्रक डीएपी खाद आई थी जो कि बिक गई दूसरी खेप आने का इंतजार हो रहा है, वहीं उनवल टेकवार में स्थित साधन सहकारी समिति पर पहले एक ट्रक खाद आई थी जो कि बिक गई आज अपराह्न 150 बोरी डीएपी खाद और आई है जिसकी अनलोडिंग हो रही थी अनुमान है कि उनवल में किसानों को शुक्रवार 8 नवंबर को खाद मिलेगी।

किसानों ने रबी की फसलों की बुवाई तेज कर दी हैं, तथा साधन सहकारी समितियों पर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं।

सामान्यत: रबी की फसलों की बुवाई अक्तूबर-नवम्बर के महिनों में की जाती है। दरअसल इन फसलों की बुआई के समय कम तापमान तथा पकते समय खुश्क और गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। जिनमें गेहूँ, जौ, आलू, मसूर, चना, अलसी, मटर व सरसों रबी की प्रमुख फसलें मानी गई हैं। क्षेत्र के किसानों ने बुवाई के लिए अपने खेतों को तैयार कर लिया है। और सरकारी साधन सहकारी समितियों पर फसल की बुआई के समय लगने वाली डाई और बुआई के साथ पहली सिंचाई के बाद लगने वाली यूरिया खाद खरीदने के लिए सबरे से ही लंबी कतारें लग रही हैं।

क्षेत्र के किसान रामभवन, गंगा प्रसाद, राममूरत, छोटेलाल, कृष्णमोहन, राधेश्याम, राम सागर, राजमणि यादव, पप्पू, घनश्याम यादव, अशोक सिंह, मुन्नीलाल, बेचन गुप्ता आदि ने बताया कि समय से बुआई के लिए खाद लेना जरूरी है। इस बार साधन सहकारी समितियों पर नैनो यूरिया और डाई खाद खरीदने के लिए किसानों की भीड़ लगी हुई है। समितियों के सचिवों के द्वारा किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद दी जा रही है।

आक्रोशित किसानों ने बताया कि सरकारी कर्मचारी जानबूझ कर देर करते हैं और कालाबाजारी को बढ़ावा देते हैं। फसल की बुवाई का समय है किसान ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

छठ घाटों पर उमडी व्रती माताओं की भीड़, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा

खजनी गोरखपुर। इलाके में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को अर्घ देने पहुंची माताओं ने श्रद्धापूर्वक सूर्य देव की पूजा की अर्घ्य दिया दीप जलाए तथा विभिन्न प्रकार के फल, नैवेद्य आदि पूजन सामाग्री चढ़ाकर अपने पुत्रों, सौभाग्य और परिवार के हित समृद्धि के लिए सूर्य देव से प्रार्थनाऐं की। इससे पूर्व छठ पूजा के मंगलगीत भजन आदि गाते हुए गाजे बाजे के साथ और परिजनों तथा बच्चों के साथ छठ घाटों पर बनी बेदियों तक पहुंची माताओं ने जल में खडे होकर सूर्य देव के अस्त होने की प्रतिक्षा की। छठ पूजा की व्यवस्थाओं में समाजसेवियों, ग्राम प्रधानों नगर पंचायत अध्यक्ष आदि ने विशेष सहयोग किया।

इस दौरान भरोहियां जयश्वरनाथ शिव मंदिर, सरयां तिवारी गांव के पूण्यहवां पोखरे, उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के जलेश्वर शिव मंदिर, नीलकंठ शिव मंदिर, झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर टेकवार, सतुआभार मंदिर के समीप बने पोखरे जमुरा नाला पुल अकटहवा बाबा स्थान, भैंसा बाजार, मुरदेवां बाजार, बढनी, बढैपुरवां, लोनावं, हरनहीं, रकौली, खजुरी बाजार, छताईं, पल्हीपार हनुमान मंदिर, आशापार , कटयां बाजार, आदि सभी स्थानों पर पोखरों और जलाशयों में छठ घाटों पर बनी पूजा की वेदियों के समीप पहुंची माताओं ने अस्त होते सूर्य देव की पूजा अर्चना और आरती करते हुए पुत्रों के स्वस्थ लंबे जीवन और सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान छठ घाटों को बिजली की झालरों और लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया।

पटाखे गाजे बाजे और छठ गीतों के साथ माताओं ने छठ व्रत रहकर मंगलगीत गाते हुए श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की, पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पूजा के दौरान स्थनीय प्रशासन एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी तहसील के सभी नायब तहसीलदार क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा उनवल चौकी प्रभारी राजीव तिवारी महुआडाबर चौकी प्रभारी एसआई विवेक चतुवेर्दी तथा पुलिस टीम शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।