68वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता विदिशा में , शामिल होंगे लगभग 1428 छात्र छात्राऐं !
कलेक्टर बोले सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, विदिशा में भाग लेंगे 38 राज्यों के खिलाड़ी,
भोपाल। विदिशा में आयोजित होने वाले 68 वे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रतियोगिता में भारत के 38 राज्यों के 14 व 17 वर्षीय लगभग 1428 छात्र-छात्रायें सम्मिलित होंगे, जिनके साथ कोच, मैनेजर, जनरल मैनेजर के रूप में लगभग 200 अन्य व्यक्ति शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम में सम्पन्न होगी, शामिल होने वाली टीमों का विदिशा पहुंचना शुरू हो चुका है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
खेल के प्रति बढ़ रही रुचि
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2018 में विदिशा में सम्पन्न हुए 65वे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (अंडर 19) में लगभग 588 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। वहीं 2019 में आयोजित 66वे प्रतियोगिता (अंडर 17) में लगभग 546 प्रतियोगियों ने अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया था। 68वे आयोजन में लगभग 1428 विद्यार्थियों का सम्मिलित होने यह सिद्ध करता है कि शासन प्रशासन के प्रयासों से खेलों में लोगों की रुचि बढ़ रही है।
दावा बेहतरीन सुविधाओं का, सुरक्षा व्यवस्था पर नहीं ध्यान
प्रतियोगिता में शामिल होने विदिशा पहुंच रहे खेल दलों को सारी आवश्यक सुविधायें देने के दावे किये जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बाल खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवालों को टालते नज़र आ रहे हैं। दरअसल इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आशीष सक्सेना से जब संवाददाता ने खिलाड़ियों को ठहराए जाने वाले स्थानों के सीसीटीवी कैमरों और अग्निशमन यंत्रों की जांच पर बात की तो उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक कोई जांच नहीं की गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस प्रतियोगिता में 14 व 17 वर्षीय छात्र-छात्राओं को शामिल होना है, इसके बाद भी सीसीटीवी कैमरों की जांच न करना अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर रहा है।
कलेक्टर बोले- खिलाड़ियों की सुरक्षा से नहीं होगा समझौता
खिलाड़ियों के रुकने वाली जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और अग्निशमन यंत्रों की जांच पर विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से जब हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि किसी भी खिलाड़ी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जगहों की सीसीटीवी और फायर सेफ़्टी उपकरणों की जांच हेतु तत्काल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ जिला वासियों के लिए गौरव का अवसर देते हैं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को खेलों की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित भी करते हैं।
5 दिनों में अतिथि देवो भव को करेंगे साकार - डीईओ आर.के. ठाकुर
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रहे जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. ठाकुर ने कहा कि सभी की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी का ध्यान रखा जाएगा। प्रतियोगिता के पांच दिनों में अतिथि देवो भव को हम साकार करने का प्रयास करेंगे वहीं विभिन्न राज्यों से आने वाली प्रत्येक टीम के साथ जिले के शिक्षक रहेंगे जिससे खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो।
Nov 09 2024, 13:02