मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अनेक मंत्री एवं अनेक विधायकों ने शपथ पत्र में झूठी जानकारी दी -- प्रतुल शाह देव
रामगढ : रामगढ़ के पटेल चौक स्थित भाजपा के मुख्य चुनावी कार्यालय में भाजपा और आजसू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इंडि गटबंधन पर पड़ा आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी कई संपत्तियां और आयु के बारे में शपथ पत्र में गलत जानकारी दी। उनके देखा देखी अनेक मंत्री और विधायकों का शपथ पत्र भी जांच के दायरे में आ गया है।नवीनतम उदाहरण बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद का है।अपने चुनावी शपथ पत्र में उन पर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लग रहा है।विधायक अम्बा प्रसाद 'अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन' चला रही है जिसको अपने हलफनामा में छुपाया है। विधायक महोदया के द्वारा इसे छुपाना कई प्रश्नों को जन्म देता है। उनको तो स्पष्ट करना चाहिए था कि इस फाउंडेशन में कितने का टर्नओवर है।क्योंकि हमारे पास प्राप्त दस्तावेज के अनुसार एक ट्रस्टी वह भी हैं। प्रतुल ने कहा कि इसके अलावे विधायक अपने लेटर हेड में हज़ारीबाग़ स्थित हुरहुरू आवास बताती है,लेकिन शपथपत्र में हुरहुरू हज़ारीबाग़ का जिक्र नही की है । विधायक अपना स्थायी पता अपने पैतृक घर ग्राम पहरा, केरेडारी, जिला हज़ारीबाग़ बताई है। लेकिन स्थायी पता में घर,जमीन का विवरण और उसका कीमत नही बताई है। जबकि ये उनका पैतृक घर है। जानकारी के मुताबिक पैतृक संपत्ति का बंटवारा भी नहीं हुआ है।फिर उन्होंने अपने हिस्से को क्यों छुपाया।एक तरफ वह सेल्फ डिपेंडेंट बताती है वहीं उसका पूरा परिवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। इसके साथ अम्बा प्रसाद के तीन बैंक खातों में खाता नंबर......4390में 24.00 लाख रुपए, खाता नंबर ........5937 में 0.25 लाख रुपया,खाता नंबर .….....4041 में 4.18 लाख रुपया यानी कुल 28 लाख 43 हजार प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रिज किया है। लेकिन शपथ पत्र में तीन बैंक खातों में लगभग 32 लाख रुपया बताया है। विधायक महोदया को बताना चाहिए कि जब एक बार किसी एजेंसी ने अकाउंट फ्रीज कर लिया तो फिर वह उसे अपने अकाउंट में किस तरह दिखा रही हैं ।और यह चार लाख का अंतर भी उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। वैसे अम्बा प्रसाद के पास जितना नगदी,बैंक में जमा या अपनी संपत्ति बताती है,उसका उतना वेतन भी नही मिला है।प्रतुल ने कहा कि अपने आप को धरना एक्सपर्ट कहने वाला परिवार धरना का व्यापार करता है। इनके कार्यकाल में विस्थापितों का घर उजाड़ा गया और इनके महल खड़े होते गए।बालू, कोयला जमीन कब्जा का धंधा करने का भी इन पर आरोप लगा। आज की प्रेस वार्ता में आजसू के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता विजय साहू,रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित थे

रामगढ : रामगढ़ के पटेल चौक स्थित भाजपा के मुख्य चुनावी कार्यालय में भाजपा और आजसू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इंडि गटबंधन पर पड़ा आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी कई संपत्तियां और आयु के बारे में शपथ पत्र में गलत जानकारी दी। उनके देखा देखी अनेक मंत्री और विधायकों का शपथ पत्र भी जांच के दायरे में आ गया है।नवीनतम उदाहरण बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद का है।अपने चुनावी शपथ पत्र में उन पर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लग रहा है।विधायक अम्बा प्रसाद 'अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन' चला रही है जिसको अपने हलफनामा में छुपाया है। विधायक महोदया के द्वारा इसे छुपाना कई प्रश्नों को जन्म देता है। उनको तो स्पष्ट करना चाहिए था कि इस फाउंडेशन में कितने का टर्नओवर है।क्योंकि हमारे पास प्राप्त दस्तावेज के अनुसार एक ट्रस्टी वह भी हैं। प्रतुल ने कहा कि इसके अलावे विधायक अपने लेटर हेड में हज़ारीबाग़ स्थित हुरहुरू आवास बताती है,लेकिन शपथपत्र में हुरहुरू हज़ारीबाग़ का जिक्र नही की है । विधायक अपना स्थायी पता अपने पैतृक घर ग्राम पहरा, केरेडारी, जिला हज़ारीबाग़ बताई है। लेकिन स्थायी पता में घर,जमीन का विवरण और उसका कीमत नही बताई है। जबकि ये उनका पैतृक घर है। जानकारी के मुताबिक पैतृक संपत्ति का बंटवारा भी नहीं हुआ है।फिर उन्होंने अपने हिस्से को क्यों छुपाया।एक तरफ वह सेल्फ डिपेंडेंट बताती है वहीं उसका पूरा परिवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। इसके साथ अम्बा प्रसाद के तीन बैंक खातों में खाता नंबर......4390में 24.00 लाख रुपए, खाता नंबर ........5937 में 0.25 लाख रुपया,खाता नंबर .….....4041 में 4.18 लाख रुपया यानी कुल 28 लाख 43 हजार प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रिज किया है। लेकिन शपथ पत्र में तीन बैंक खातों में लगभग 32 लाख रुपया बताया है। विधायक महोदया को बताना चाहिए कि जब एक बार किसी एजेंसी ने अकाउंट फ्रीज कर लिया तो फिर वह उसे अपने अकाउंट में किस तरह दिखा रही हैं ।और यह चार लाख का अंतर भी उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। वैसे अम्बा प्रसाद के पास जितना नगदी,बैंक में जमा या अपनी संपत्ति बताती है,उसका उतना वेतन भी नही मिला है।प्रतुल ने कहा कि अपने आप को धरना एक्सपर्ट कहने वाला परिवार धरना का व्यापार करता है। इनके कार्यकाल में विस्थापितों का घर उजाड़ा गया और इनके महल खड़े होते गए।बालू, कोयला जमीन कब्जा का धंधा करने का भी इन पर आरोप लगा। आज की प्रेस वार्ता में आजसू के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता विजय साहू,रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित थे





रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो रामगढ़ की पावन धरती में रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर विशाल बाईक रैली रामगढ़ में 09.11.2024 , दिन शनिवार आयोजित की जाएगी। इस रैली में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी , सक्रिय सदस्य तथा , समर्थित जनता उपस्थित रहेंगे। टाइगर जयराम महतो का विशाल बाइक रैली मुख्य रूप से बंजारी से आरंभ होते हुए सुभाष चौक ,टायर मोड, पटेल चौक, गंडके घाटी, गोडातु , जामसिंह चौक, दुलमी बाजार, प्रियातु चौक, बुध बाजार, बोंगसावरी, वीरहोन्हे, सिकनी मोड, चितरपुर बाजारटांड, बारलोंग, निर्मल महतो चौक कोठार तथा गोबरदरहा चौक में समापन की जाएगी*। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी पार्टी के निष्ठावान, ऊर्जावान, क्रांतिकारी व शिक्षित प्रत्याशी पानेश्वर कुमार के पक्ष में विशाल बाईक जुलूस की जाएगी । रामगढ़ विधानसभा की जनता से अपील करेंगे कि इस बार बदलाव निश्चित तौर पर करें। क्योंकि झारखंड में अच्छा नीति नियम नहीं बनने से झारखंड के युवा नौजवान हमेशा ठगा हुआ महसूस करते हैं। सबों में एक उम्मीद जग्गी हुई है की झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है। पार्टी के घोषणा पत्र का नाम प्रतिज्ञा पत्र रखा गया है। इस प्रतिज्ञा पत्र में कहा गया है कि खतियान आधारित नियोजन नीति 90/ 10 के फार्मूले को लागू किया जाएगा। महिलाओं के लिए तो पीजी की शिक्षा मुक्त होगी ।परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए निरोधक उपाय करते हुए यथासंभव परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा । सहायक शिक्षक, पारा टीचर एवं आंगनबाड़ी सेविका के लिए वेतनमान लागू किया जाएगा। उपायुक्त, जिला विकास पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक के तीन सदस्य कमेटी के द्वारा स्थानीयता के आधार पर और डीएमएफटी के तर्ज पर सम्मानजनक मानदेय पर नियुक्ति होगी तथा चरणबाद तरीके से आउटसोर्सिंग को समाप्त किया जाएगा। बोल रही है तो के हितों को ध्यान में रखते हुए नई विस्थापन नीति बनाई जाएगी तथा सीएनटी और एसपीटी कानून को उसके मूल स्वरूप में शक्ति से लागू किया जाएगा ।
रामगढ (रजरप्पा ) : रजरप्पा क्षेत्र में अटूट आस्था और उपासना का महापर्व पर एवं भगवान सूर्य देवता की आराधना का चार दिवसीय महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य का आराधना में ध्यान देकर पूजा का उपवास व्रत रखे हैं गुरुवार को देर शाम छठ घाटों में डूबते हुए सूर्य को छठ व्रत सहित श्रद्धांलुओं ने दिया,अर्घ्य इस मौके पर रजरप्पा कोयलाचल क्षेत्र के दामोदर नदी छठ,घाट,तालाब नाला छठ घाटों आदि स्थानों में अस्ताचलगामी गामी सूर्य को लोगों ने अर्घ्य दिया चार दिनों तक चलने वाला आस्था उपासना और आराधना का पर्व में निर्जला उपवास महापर्व पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है पहले दिन भगवान भास्कर को दिया गया, जगह-जगह पर छठ के धार्मिक गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय में डूबा रहा, कई स्थानों पर विभिन्न घाटों को बिजली की रंग बिरंगी चकाचौध रोशनी से सजाया गया,अर्घ्य अपने-अपने क्षेत्र के तालाब नदी नाला भगवान सूर्य देवता का आराध्या रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई! इस मौके पर रजरप्पा क्षेत्र के कुंदरु कला बारलोंग रजरप्पा मंदिर दामोदर भैरवी संगम स्थल, रजरप्पा आवासीय कॉलोनी चितरपुर, छोटकी पोना, बड़की पोना, माइल, छत्तरमांडू मरगमर्चा, दुलमी क्षेत्र के सोसो उसरा कुलही, पोटमदगा प्रियातु सिकनी, होहद, बॉन्गसॉरी चटाग आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था और उपासना के महापर्व पर छठ घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था चल गामी सूर्य देवता को अर्घ्य दिया गया!
Nov 08 2024, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.7k