दिल्ली एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से जूझ रहे यात्री को डॉक्टर ने CPR देकर बचाई जान
दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर के समय इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. यात्री कांपते-कांपते जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. यह देख एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य यात्री और इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर तुरंत यात्री के पास पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद एक यात्री, जो पेशे से डॉक्टर था, उसने CPR देना शुरू किया. करीब पांच मिनट तक CPR देने के बाद जमीन पर पड़े यात्री की आंख खुली. यह देख वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. आनन-फानन में इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने मेडिकल टीम को बुलाकर यात्री को अस्पताल भेजा.
यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-2 के गेट नंबर-34 पर घटी. एक यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाली इंडिगो एयरपोर्ट की फ्लाइट पकड़ने आया हुआ था. जब वह टर्मिनल-2 के गेट नंबर-34 पर पहुंचा तो उसे अचानक से हार्ट अटैक आ गया. उसका शरीर तेजी से कांपने लगा. देखते ही देखते वह जमीन पर गिर पड़ा. यह सब देख वहां मौजूद लोग सकते में आ गए.
डॉक्टर ने CPR देकर बचाई जान
एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री और इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर तुरंत यात्री के पास पहुंचे. गेट नंबर-34 पर मौजूद यात्री, जो पेशे से डॉक्टर था, उसने तुरंत बेहोश पड़े यात्री को CPR देना शुरू किया. करीब पांच मिनट तक डॉक्टर ने CPR दिया, जिसके बाद यात्री की आंखें खुलीं. इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया और यात्री को अस्पताल भेजा.
जब CISF जवान ने यात्री की बचाई थी जान
इसी साल अगस्त महीने में भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया था. तब वहां ड्यूटी पर तैनात एक CISF जवान ने CPR देकर यात्री की जान बचाई थी. ये घटना 20 अगस्त को अराइवल फोरकोर्ट एरिया में हुई थी. श्रीनगर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस का यात्री अरशद आयूब को सीने में तेज दर्द हुआ और वो गिर गया. अरशद आयूब को गिरता देख CISF जवान तुरंत उसके पास पहुंचा और CPR देना शुरू किया. हालांकि वहीं पर मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर भी मौजूद थे. उन्होंने तुरंत यात्री का इलाज किया.
Nov 08 2024, 17:14