अंबेडकर नगर:छठ पूजा के तीसरे दिन उमड़ा आस्था का समंदर,सांस्कृतिक कार्यक्रम ने कैसे मोहा मन..पढ़िए खबर
आशुतोष श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर।
लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को हजारों की तादाद में जुटी महिलाओं ने जलालपुर स्थित शिवाला घाट पर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हुए अर्घ्य दिया।
मान्यता है कि शाम के समय भगवान भास्कर अपनी अर्धांगिनी देवी प्रत्यूषा के साथ समय बिताते हैं इसी वजह से छठ पूजा में शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
कस्बे के उस्मापुर स्थित शिवाला घाट पर छठ पूजा ग्रुप तथा नगरपालिका प्रशासन द्वारा की गई सराहनीय तैयारियों के बीच बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुषों और बेहद उत्साह के साथ छठ मनाती महिलाओं ने तमसा नदी के तट पर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया साथ ही अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। गुरुवार दोपहर से ही श्रद्धालु केला नारियल पपीता सिंघाड़ा अदरक कद्दू मूली आदि की टोकरी और गन्ना लेकर शिवाला घाट पर पहुंचते रहे तथा शाम को विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
जीजीआईसी की छात्राओं के सहयोग से नगर पालिका द्वारा नदी तट के घाटों पर रंगोली के माध्यम से साज सज्जा की गई।
भाजयुमो नेता नीरज अग्रहरि के नेतृत्व वाले छठ पूजा सेवा दल के तत्वावधान में आराध्या गौतम ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओ की बड़ी संख्या लोकरंग के समंदर में आस्था के गोते लगाते रही।
क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा के निर्देशन में कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने में लगे रहे,शिवाला घाट पर दो गोताखोर, महिला पुलिसकर्मियों और सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती रही।
अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पांडेय,नीरज मिश्रा समेत नगर पालिका की टीम ने पूरे कार्यक्रम के दौरान मॉनिटरिंग करते हुए व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखा। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अजीत, फार्मासिस्ट मनोज यादव,प्रशांत, निजानंद की टीम भी आयोजन स्थल पर कैंप में मौजूद रही।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी कमर हयात,सभासद बेचन पांडेय,पूर्व सभासद रमेश मौर्य,प्रहलाद शर्मा,कुंदन सोनी,विनय मिश्र, मानिकचंद सोनी,संदीप गुप्त समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।
Nov 07 2024, 23:03