सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान जिला योजना बैठक सम्पन्न

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान “एक भारत,आत्मनिर्भर भारत” के तहत जिला योजना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने की।
बैठक में सरदार पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने हेतु बूथ स्तर तक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यकर्ता सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन एवं योगदान पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य किया,वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को पटेल जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों का विलय कर भारत की एकता को सशक्त किया और आज के “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें।
बैठक में सदर विधायक पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द्र गुप्ता,चेयरमैन प्रिस वर्मा,ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह बिक्की,हेमंत तिवारी,महिपाल चौधरी,कार्यक्रम संयोजक बिन्दू विश्वकर्मा,सहसंयोजक राम प्रसाद सिंह,रमेश जायसवाल,उपाध्यक्ष राम करन मिश्र,सरदार परमजीत सिंह,बृजेन्द्र तिवारी,आद्या सिंह पिंकी, महामंत्री वरुण सिंह मोनू,मंत्री सुनीता मिश्रा,अवधेश तिवारी तरुण,डीपी सिंह बैस,राजाराम गौतम,ललिता तिवारी,मंजू तिवारी,झूमा सिंह,साधना पांडेय,सुधा पांडेय,नंदनी शुक्ला,सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक सिंह हाड़ा,जिला सोशल मीडिया सह संयोजक मयूर सूर्यवंशी,आईटी प्रमुख अंशुमाली भारतवंशी एवं पिछड़ा मोर्चा के दुष्यंत चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन महामंत्री बिन्दू विश्वकर्मा ने किया। अंत में पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k