/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रामगढ में भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । RAMGARH NEWS
रामगढ में भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा के प्रधान चुनाव कार्यालय में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर प्रेस वार्ता रखी गई । छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री व हजारीबाग लोकसभा कलस्टर प्रमुख ओम प्रकाश चौधरी ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र के पंच प्रणव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार के पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर गोगो दीदी योजना के अन्तर्गत ₹ 2100 महीने के 11 तारीख को महिलाओं के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा। वहीं पूर्व के रघुवर दास सरकार के समय में 50 लाख के संपत्ति पर महिला के नाम ₹1 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाएगा। वृद्ध , विधवा और दिव्यांगों के लिए ₹2500 तक मासिक पेंशन,पीएम आवास योजना के तहत 21 लाख घरो का निर्माण होगा। रोजगार सृजन हेतु झारखण्ड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग से 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना और ₹ 1लाख की वित्तीय सहायता प्रदान करना है। झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता के सुनहरे सपने दिखाए कर ठगने का काम किया है ।हमारी सरकार बनते ही 2,87,500 सरकारी पदों पर भर्ती और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर तथा नवम्बर 2025 तक 1.5 लाख पदों पर भर्ती सुनिश्चित करेंगे। रामगढ़ को एक आधुनिक शहर की तर्ज पर विकसित करेंगे जिससे यहां बेहतर बुनियादी ढांचा, सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जाएगी ताकि वहां के लोगों के जीवन में सुधार हो और आर्थिक अवसर बढ़े। यहां एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेंगे जिससे रामगढ़ एक प्रमुख व्यापार केन्द्र के रूप में उभर सकेगा। यहां रजरप्पा में माता छिन्नमस्तिके मन्दिर जैसे प्रमुख देवी मंदिरों को जोड़ते हुए भगवती सर्किट स्थापित करेंगे जिससे यहां धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा । डायमंड क्वाडिलेटरल एक्सप्रेसवे का निर्माण से रामगढ़ को राज्य के प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ेंगे जिससे यहां के लोगों के लिए परिवहन सुविधाजनक बनेगा और आर्थिक विकास भी होगा रामगढ़ एग्रो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को पूरा कर रामगढ़ के किसानों का संपूर्ण विकास किया जाएगा। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत 24*7टोल फ्री एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन से मानव तस्करी का खात्मा 2027तक और पीड़ितों के लिए पुनर्वास कोष की बात कही गई है। आदिवासी अधिकार की गारंटी - यूसीसी के दायरे से आदिवासी बाहर, पीसा का कार्यान्वयन कर मुखियाओं का सशक्तिकरण, वन अधिकार पट्टों का वितरण एवं वन विभाग द्वारा दर्ज छोटे मुकदमे का समापन। अरहर और महुआ को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए चुनाव घोषणा पत्र में उल्लेखीय विषयों को रखा। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार टाईगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य व बाघमारा विधानसभा प्रभारी रणंजय कुमार , जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी जिला मीडिया प्रभारी राजीवरप्र, आईटी सेल जिला प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, विधानसभा सभा विस्तारक अरूण कुमार मण्डल भी उपस्थित थे।
हेमंत सोरेन सरकार ने जनता की जन आकांक्षाओं के अनुरूप योजनाओं को लाई है जिससे झारखंड की जनता काफी खुश है : ममता देवी
रज्जरपा : रामगढ़ विधानसभा महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने चितरपुर प्रखंड के लारीकला पंचायत व सुकरीगढ़ पंचायत के पनशाला, सियारभुखी ,लारी (शिवालय),लारी(बूढ़ा अखरा) पड़ा टोली, पथरा टोली, डूमर टोली, साधु पोकर, सुकरीगढ़ा, चैती दुर्गामंदिर, काली मंदिर चौक, पड़ा टोला, बगीचा टोला, कुसम्ही टुंगरी, बिजली बांध का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान की और अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की । इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी एक एक योजनाओं जैसे मईया सम्मान योजना , मुख्यमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी समृद्धि योजना, फूलों झानो योजना, बिजली बिल माफी योजना , अबुआ आवास योजना, को गिनाई और लोगों से हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में समर्थन देने की बात कही और रामगढ़ विधानसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । साथ ही कहा कि महागठबंधन सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग काफी लोग खुश हैं और सरकार का समर्थन के लिए फिर से तैयार है । कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एहसानुल्ला अंसारी, लक्ष्मण महतो, वरिष्ठ समाजसेवी अयोध्या प्रसाद, दिनेश कुमार महतो, अक्षय सोनी, बाबु भाई करमाली, कृति करमाली, बिमल करमाली, दिलीप कुमार महतो, दीपक सोनी अक्षय सोनी, कामेश्वर महतो, दिलीप महतो, गोपाल महतो, विनय मुन्ना, मिथुन सोनी, राजू अंसारी, रूस्तम अंसारी, जय प्रकाश सोनी, सुखदेव करमाली, संदीप करमाली ,कुलदीप कसेरा, मोहन महतो, रामविलास चौधरी, श्रीकांत महतो, राजेन्द्र महतो, मनोज मुण्डा,जानो देवी, रिखि देवी, पिंकी देवी, सैकड़ों लोग सहित अन्य उपस्थित थे।
कुज्जू ओ पी क्षेत्र में पांडे गिरोह का एक सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

रामगढ : अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की पाण्डे गिरोह के द्वारा दिगवार गाँव में किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी, रामगढ़ एवं थाना प्रभारी, कुज्जू के नेतृत्व में अलग-अलग छापामारी दल का गठन किया गया। समय 12:00 बजे रात्री में छापामारी दल के द्वारा दिगवार गाँव में अलग-अलग स्थान पर छापामारी किया गया तो पुलिस बल को देख कर एक नौजवान लड़का संदिग्ध स्थिति में भागने लगा, जिसका पिछा कर पकड़ा गया तथा नाम पता पुछने पर वह अपना नाम गौतम रजक, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता छोटेलाल रजक, ग्राम दिगवार, रजक मुहल्ला, थाना माण्डू (कुज्जू), जिला रामगढ़ बताया। उसका मोबाईल फोन जाँच करने पर पिस्टल के साथ इसका फोटो मोबाईल में पाया गया। इस पिस्टल के बारे में कड़ाई से पुछ-ताछ करने पर गौतम रजक बताया कि यह पिस्टल पाण्डेय गिरोह में काम करने वाला सुरज साव हमको दिया था और मैं भी सुरज साव के साथ पाण्डेय गिरोह के लिये काम करता हूँ। पिस्टल और उसका गोली अपने घर में छुपाकर रखा हूँ। ओ०पी० प्रभारी के द्वारा गौतम रजक के घर तालाशी लिया गया जिसमें एक अवैध देशी पिस्टल एवं एक गोली बरामद हुआ। अवैध हथियार रखने के आरोप में गौतम रजक को एक अवैध देशी पिस्टल एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार किया। इस घटना के संबंध में माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0-258/24, दिनांक-06.11.2024, धारा-25(1-B)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़। 2. पु०नि० सुरेश लिण्डा, पुलिस निरीक्षक माण्डु अंचल , दिगम्बर पाण्डेय, ओ०पी० प्रभारी कुज्जू, रामगढ़ , पु०अ०नि० आशिष कुमार गौतम, पु०अ०नि० मनिष कुमार सिंह , स०अ०नि० शाहनवाज खा, स०अ०नि० राजेश कुमार एवं सशस्त्र बल, कुजू ओ०पी० आदि शामिल है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा तीन कुख्यात अपराधकर्मी को किया गया जिला बदर। वहीं 9अपराधकर्मी को प्रतिदिन लगानी होगी थाने में हाजिरी

रामगढ़: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ श्री चंदन कुमार के न्यायालय में झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत वैसे अपराधियों जोकि जेल से छूटकर आने पर अपने घर पर न रहकर बाहर से ही व्यावसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने, विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर अपने प्रभाव क्षेत्र के ठेकेदारों व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों तथा सीसीएल के पदाधिकारी/ कर्मियों को लेवि के लिए भयभीत करने का कार्य करते हैं एवं जिला बदर किए जाने के उपरांत भी अवांछित रूप से जिला में प्रवेश करने तथा विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर लेवी के लिए भयभीत करने अथवा वाद के गवाहों व वादी को डराने धमकाने की संभावना एवं अपराधी की गतिविधियों पर प्रतिदिन निगरानी रखने की आवश्यकता से संबंधित मामले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा की गई सुनवाई में निम्न आदेश जारी किए गए हैं। 1.अपराधकर्मी गणेश सिंह उर्फ अजय प्रकाश सिंह पिता- शंभू सिंह, स्टीम कॉलोनी निवासी, थाना- पतरातु, जिला- रामगढ़।2.अपराधकर्मी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह, पिता- राधेश्याम सिंह, विजयनगर एस एस+2प्लस टू हाई स्कूल के पास निवासी, थाना - पतरातू, जिला- रामगढ़। 3. अपराधकर्मी विक्की सिंह पिता - विपिन सिंह, सॉकुल निवासी, थाना - पतरातू जिला- रामगढ़। 4. अपराधकर्मी अमित साव उर्फ़ जूली, पिता - आनंद साव, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातु,जिला - रामगढ़। 5. अपराधकर्मी धर्मवीर कुमार पटेल, पिता - राम सागर प्रसाद, स्टीम कॉलोनी निवासी, थाना- पतरातु, जिला - रामगढ़। 6. अपराधकर्मी दीपक रजक, पिता - बमबम रजक, न्यू मार्केट निवासी, थाना - पतरातु, जिला- रामगढ़।7. अपराधकर्मी राजू सिंह उम्र 25 वर्ष, पिता- गिरवर सिंह, बिना टॉकीज के निकट निवासी, थाना- पतरातू, जिला- रामगढ़।8. अपराधकर्मी गुलशन कुमार सिंह, पिता- हीरामन सिंह, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातू, जिला- रामगढ़। 9.अपराधकर्मी अनिल यादव उर्फ अनिल कुमार यादव, पिता- राजेंद्र यादव, बंगाली टोला निवासी, थाना- रामगढ़, जिला - रामगढ़। को आगामी 3 महीने के लिए प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है।यदि कोई अनुज्ञप्ति आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा करना होगा एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्र धारित नहीं करना होगा। इसके अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा विधि व्यवस्था लोक शांति बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 1.कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बघवा, पिता- गोपाल सिंह, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातु,जिला- रामगढ़। 2. कुख्यात अपराधकर्मी रेहान उर्फ छोटू उर्फ इरफान अंसारी, पिता- इरशाद अंसारी, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातू, जिला - रामगढ़। 3.कुख्यात अपराधकर्मी अनिल यादव, पिता- शंकर यादव उर्फ पालो गोप, पतरातू बस्ती निवासी, थाना - पतरातू, जिला- रामगढ़।अभियुक्त को 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जो भी पहले हो को रामगढ़ जिला क्षेत्राधिकार से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।अभियुक्त को आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा को छोड़ना होगा एवं अगले 3 माह तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।यदि कोई अनुज्ञप्ति लाइसेंस आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा कराएंगे एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्रधारित नहीं करेंगे। उक्त सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है एवं आदेश की अवमानना अथवा उलंघन झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 25 तथा भारतीय दंड संहिता, इत्यादि के अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।
महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, विकास का वादा
रामगढ : दुलमी प्रखंड, कुल्ही पंचायत में मंगलवार को महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने कुल्ही पंचायत के विभिन्न गांवों बेयांग, उरबा, कारो, डुमरिया टोला, माथा गौड़ा, सरना टोला, पुत्रीडीह, कूल्ही सहित पोटमदगा पंचायत के कई अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और समर्थन की अपील की।जनसंपर्क के दौरान ममता देवी ने कहा, "आपके सहयोग से हम एक नया बदलाव लाएंगे और गांवों के विकास के लिए नई दिशा में काम करेंगे। हर एक वोट और समर्थन हमारे सामूहिक प्रयासों को मजबूत करेगा, ताकि हम एक समृद्ध और प्रगतिशील भविष्य की ओर बढ़ सकें।" उन्होंने लोगों से अपील की कि सही दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने गांव और समाज के हित में महागठबंधन का समर्थन करें।ग्रामीणों ने भी महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के अभियान का स्वागत किया और अपनी विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को उनके सामने रखा। ममता देवी ने आश्वासन दिया कि उनके हर मुद्दे पर ध्यान दिया जाएगा और गांवों के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे।
बड़कागांव में कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के जनसंपर्क अभियान में उमड़ी भारी भीड़
रामगढ : महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने बड़कगांव प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने चेपा कला, जुगरा, डाड़ीकला, सिंदुआरी, सोनबरसा, सिकरी, सिरमा में स्थानीय लोगों से संवाद किया। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी को भारी समर्थन देखने को मिला। अंबा प्रसाद ने जनसंपर्क के माध्यम से 5 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उपलब्धियां गिनाई और लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने पंचायतों में जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान अंबा प्रसाद के साथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क करने, और लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हमारी जीत तभी संभव है जब हम एकजुट होकर काम करें और हर मतदाता तक पहुंचें। हमने हर वर्ग के मुद्दों को सुलझाने का पूरा प्रयास किया है। जनसंपर्क के दौरान अंबा प्रसाद को क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने उनकी योजनाओं और विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान अंबा प्रसाद ने कहा, “आपका यह समर्थन ही हमारी ताकत है। मैं आपके साथ मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने के लिए तत्पर हूँ।” इस जनसंपर्क अभियान के अंत में अंबा प्रसाद ने सभी से अपील की कि वे आगामी चुनावों में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा, “आपका वोट हमारी सेवा और आपके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। आइए, हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करें और बड़कगांव के विकास को नई दिशा दें।
रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ईवीएम मशीन का सकेंड रेंडमाइजेशन हुई संपन्न।
रामगढ़:आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक टीवी सुभाष एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में 23- रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीन को मतदान केंद्रों के साथ टैगिंग के लिए सेकंड रेंडमाइजेशन किया गया। सर्वप्रथम वरीय पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सह अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने 23 रामगढ़ के लिए तैयार ईवीएम की संख्या के संबंध में जानकारी दी इसके उपरांत जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने के द्वारा ईवीएम मशीन को मतदान केंद्रों के साथ टैगिंग करते 2nd रेंडमाइजेशन किया गया।रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
पुलिस पदाधिकारी को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप आवश्यक निर्देश दिया गया।
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु वी सरवना, सामान्य प्रेक्षक 22-बड़कागांव, देवब्रत दास, पुलिस प्रेक्षक 23-रामगढ़, सुमेंदु कुमार दास, व्यय प्रेक्षक, 22-बड़कागांव, पीयूष शुक्ला, व्यय प्रेक्षक, 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, चन्दन कुमार, जिला-निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रामगढ़, अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के नेतृत्व में मंगलवार को टाऊन हॉल, रामगढ़ में समीक्षात्मक एवं प्रशिक्षण-सह-बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा बैठक में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ / पतरातु, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं चुनाव से संबंधित अन्य पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, चुनाव के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों/ सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के कार्य एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप आवश्यक निर्देश दिया गया।
विशाल जनसभा को संबोधित किया कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने

रामगढ (मांडू ) : विधानसभा के बालसगरा ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशाल जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारी नकल कर रही है हमारे फार्मूले को कॉपी करके योजनाएं लागू कर रही है हमने 55 साल हुकूमत करके दिखाएं हम जो बोलते हैं हम वो करके दिखाते हैं वही वही बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी झूठों के सरदार हैं वहीं अमित शाह ने झारखंड में भाषण दिया कि यहां घूसपेपेटिया का कब्जा कर लेंगे तो आप क्या कर रहे हैं आपको कोई हक नहीं है गादी पर बैठने का मांडू विधानसभा के बलसागरा मैदान से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और जनता के बीच में अपने भाषणों से एक नई ऊर्जा पैदा कर दिए मंच पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जे पी पटेल, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष शहजाद अनवर , पर्यवेक्षक बेला प्रसाद, जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान,कुमार महेश सिंह विनोद किस्कू रामगढ़ जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष जोया परवीन सहित कई बड़े नेता मंचासिन थे। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को काफी बल मिला है राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी ने कहा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जे पी पटेल को हम लोग ने जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे वहीं कांग्रेस के युवा नेता आरिफ अंसारी ने कहा कि मांडू विधानसभा से भी जीत हासिल करेंगे और झारखंड में भी सरकार बनाएंगे विशाल जनसभा में शामिल रविंद्र साव, मोहन महतो, जोया परवीन , सागर महतो शाहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
रामगढ़ में जेबीवीएनएल के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
रामगढ़ :रामगढ़ जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मिलिट्री फायर ब्रिगेड, सीसीएल और टाटा वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण जेबीवीएनएल को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वर्कशॉप में रखे ट्रांसफार्मर, तेल और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए है। यह आग लगने के कारण रामगढ़ जिले के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप को सुचारू रूप से संचालित होने में काफी समय लग सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जेबीवीएनएल के एसडीओ ने बताया कि कर्मियों द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिली और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।