उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा तीन कुख्यात अपराधकर्मी को किया गया जिला बदर। वहीं 9अपराधकर्मी को प्रतिदिन लगानी होगी थाने में हाजिरी
![]()
रामगढ़: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ श्री चंदन कुमार के न्यायालय में झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत वैसे अपराधियों जोकि जेल से छूटकर आने पर अपने घर पर न रहकर बाहर से ही व्यावसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने, विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर अपने प्रभाव क्षेत्र के ठेकेदारों व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों तथा सीसीएल के पदाधिकारी/ कर्मियों को लेवि के लिए भयभीत करने का कार्य करते हैं एवं जिला बदर किए जाने के उपरांत भी अवांछित रूप से जिला में प्रवेश करने तथा विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर लेवी के लिए भयभीत करने अथवा वाद के गवाहों व वादी को डराने धमकाने की संभावना एवं अपराधी की गतिविधियों पर प्रतिदिन निगरानी रखने की आवश्यकता से संबंधित मामले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा की गई सुनवाई में निम्न आदेश जारी किए गए हैं। 1.अपराधकर्मी गणेश सिंह उर्फ अजय प्रकाश सिंह पिता- शंभू सिंह, स्टीम कॉलोनी निवासी, थाना- पतरातु, जिला- रामगढ़।2.अपराधकर्मी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह, पिता- राधेश्याम सिंह, विजयनगर एस एस+2प्लस टू हाई स्कूल के पास निवासी, थाना - पतरातू, जिला- रामगढ़। 3. अपराधकर्मी विक्की सिंह पिता - विपिन सिंह, सॉकुल निवासी, थाना - पतरातू जिला- रामगढ़। 4. अपराधकर्मी अमित साव उर्फ़ जूली, पिता - आनंद साव, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातु,जिला - रामगढ़। 5. अपराधकर्मी धर्मवीर कुमार पटेल, पिता - राम सागर प्रसाद, स्टीम कॉलोनी निवासी, थाना- पतरातु, जिला - रामगढ़। 6. अपराधकर्मी दीपक रजक, पिता - बमबम रजक, न्यू मार्केट निवासी, थाना - पतरातु, जिला- रामगढ़।7. अपराधकर्मी राजू सिंह उम्र 25 वर्ष, पिता- गिरवर सिंह, बिना टॉकीज के निकट निवासी, थाना- पतरातू, जिला- रामगढ़।8. अपराधकर्मी गुलशन कुमार सिंह, पिता- हीरामन सिंह, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातू, जिला- रामगढ़। 9.अपराधकर्मी अनिल यादव उर्फ अनिल कुमार यादव, पिता- राजेंद्र यादव, बंगाली टोला निवासी, थाना- रामगढ़, जिला - रामगढ़। को आगामी 3 महीने के लिए प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है।यदि कोई अनुज्ञप्ति आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा करना होगा एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्र धारित नहीं करना होगा। इसके अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा विधि व्यवस्था लोक शांति बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 1.कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बघवा, पिता- गोपाल सिंह, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातु,जिला- रामगढ़। 2. कुख्यात अपराधकर्मी रेहान उर्फ छोटू उर्फ इरफान अंसारी, पिता- इरशाद अंसारी, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातू, जिला - रामगढ़। 3.कुख्यात अपराधकर्मी अनिल यादव, पिता- शंकर यादव उर्फ पालो गोप, पतरातू बस्ती निवासी, थाना - पतरातू, जिला- रामगढ़।अभियुक्त को 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जो भी पहले हो को रामगढ़ जिला क्षेत्राधिकार से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।अभियुक्त को आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा को छोड़ना होगा एवं अगले 3 माह तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।यदि कोई अनुज्ञप्ति लाइसेंस आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा कराएंगे एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्रधारित नहीं करेंगे। उक्त सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है एवं आदेश की अवमानना अथवा उलंघन झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 25 तथा भारतीय दंड संहिता, इत्यादि के अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।






रामगढ : दुलमी प्रखंड, कुल्ही पंचायत में मंगलवार को महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने कुल्ही पंचायत के विभिन्न गांवों बेयांग, उरबा, कारो, डुमरिया टोला, माथा गौड़ा, सरना टोला, पुत्रीडीह, कूल्ही सहित पोटमदगा पंचायत के कई अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और समर्थन की अपील की।जनसंपर्क के दौरान ममता देवी ने कहा, "आपके सहयोग से हम एक नया बदलाव लाएंगे और गांवों के विकास के लिए नई दिशा में काम करेंगे। हर एक वोट और समर्थन हमारे सामूहिक प्रयासों को मजबूत करेगा, ताकि हम एक समृद्ध और प्रगतिशील भविष्य की ओर बढ़ सकें।" उन्होंने लोगों से अपील की कि सही दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने गांव और समाज के हित में महागठबंधन का समर्थन करें।ग्रामीणों ने भी महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के अभियान का स्वागत किया और अपनी विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को उनके सामने रखा। ममता देवी ने आश्वासन दिया कि उनके हर मुद्दे पर ध्यान दिया जाएगा और गांवों के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे।
रामगढ : महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने बड़कगांव प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने चेपा कला, जुगरा, डाड़ीकला, सिंदुआरी, सोनबरसा, सिकरी, सिरमा में स्थानीय लोगों से संवाद किया। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी को भारी समर्थन देखने को मिला। अंबा प्रसाद ने जनसंपर्क के माध्यम से 5 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उपलब्धियां गिनाई और लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने पंचायतों में जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान अंबा प्रसाद के साथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क करने, और लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हमारी जीत तभी संभव है जब हम एकजुट होकर काम करें और हर मतदाता तक पहुंचें। हमने हर वर्ग के मुद्दों को सुलझाने का पूरा प्रयास किया है। जनसंपर्क के दौरान अंबा प्रसाद को क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने उनकी योजनाओं और विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान अंबा प्रसाद ने कहा, “आपका यह समर्थन ही हमारी ताकत है। मैं आपके साथ मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने के लिए तत्पर हूँ।” इस जनसंपर्क अभियान के अंत में अंबा प्रसाद ने सभी से अपील की कि वे आगामी चुनावों में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा, “आपका वोट हमारी सेवा और आपके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। आइए, हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करें और बड़कगांव के विकास को नई दिशा दें।
रामगढ़:आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक टीवी सुभाष एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में 23- रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीन को मतदान केंद्रों के साथ टैगिंग के लिए सेकंड रेंडमाइजेशन किया गया। सर्वप्रथम वरीय पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सह अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने 23 रामगढ़ के लिए तैयार ईवीएम की संख्या के संबंध में जानकारी दी इसके उपरांत जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने के द्वारा ईवीएम मशीन को मतदान केंद्रों के साथ टैगिंग करते 2nd रेंडमाइजेशन किया गया।रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु वी सरवना, सामान्य प्रेक्षक 22-बड़कागांव, देवब्रत दास, पुलिस प्रेक्षक 23-रामगढ़, सुमेंदु कुमार दास, व्यय प्रेक्षक, 22-बड़कागांव, पीयूष शुक्ला, व्यय प्रेक्षक, 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, चन्दन कुमार, जिला-निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रामगढ़, अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के नेतृत्व में मंगलवार को टाऊन हॉल, रामगढ़ में समीक्षात्मक एवं प्रशिक्षण-सह-बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा बैठक में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ / पतरातु, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं चुनाव से संबंधित अन्य पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, चुनाव के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों/ सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के कार्य एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप आवश्यक निर्देश दिया गया।
रामगढ़ :रामगढ़ जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मिलिट्री फायर ब्रिगेड, सीसीएल और टाटा वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण जेबीवीएनएल को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वर्कशॉप में रखे ट्रांसफार्मर, तेल और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए है। यह आग लगने के कारण रामगढ़ जिले के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप को सुचारू रूप से संचालित होने में काफी समय लग सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जेबीवीएनएल के एसडीओ ने बताया कि कर्मियों द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिली और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
रामगढ (गोला) : गोला/रजरप्पा मार्ग पर स्थित पिपराजारा (बंदा) के पास सोहराय मना रहे ग्रामीणों पर अनियंत्रित बोलेरो ने कहर बरपाया। इसके परिणामस्वरूप एक डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ये घटना सोमवार देर रात की है। मृतकों में मुनिया देवी(45 वर्ष) पति- धुमा माँझी, बिलासी देवी(23 वर्ष) पति- महेन्द्र माँझी, निरंजन माँझी(डेढ़ वर्ष) पिता- महेन्द्र माँझी, रोशनी कुमारी(12 वर्ष) पिता- संजय माँझी शामिल हैं। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह से सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचलाधिकारी , थाना प्रभारी तथा इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन सड़क जाम नहीं हटा। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात ग्रामीण सोहराय पर्व के अवसर पर सड़क किनारे नाच गान कर रहे थे तभी रजरप्पा से गोला की ओर आ रहे अनियंत्रित बोलेरो ( जेएचओ18जी 4500) ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके पश्चात मुनिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया। वहाँ डाक्टर ने बगलासी देवी और निरंजन माँझी को मृत घोषित कर दिया तथा रोशनी कुमारी की मौत ईलाज के लिए राँची ले जाने के क्रम मे रास्ते में हो गई। बताया जाता है कि बोलेरो दो दिन पूर्व ही रजरप्पा थाने से चोरी हो गई थी तथा ये बोलेरो उसरा निवासी एक चौकीदार की है। ग्रामीणों को जैसे पता चला कि ये बोलेरो चौकीदार का है तो वे लोग पुलिस पर बोलेरो मालिक को बचाने का आरोप लगा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वाहन मालिक को दुर्घटना एवं मुआवजा से बचाने के लिए चोरी का मनगढ़ंत कहानी बना रही है।समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था।
Nov 06 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
76.4k