जरूरी खर्च से शिक्षा की जरूरत के लिए करें मदद, यह दान लंबे समय तक याद रखा जाएगा... मीकैप्स के आयोजन में बोले मेहमान, जानें क्या है प्रोग्राम
खान आशु
भोपाल। दुनिया में हर चीज आने जाने जैसी है। पद, पैसा, रसूख की स्थिति कभी भी बदल सकती है। शिक्षा एकमात्र ऐसी है, जिसमें हर दिन बढ़ोतरी हो सकती है, नए मुकाम तक पहुंच पाने की स्थिति बन सकती है। मौजूदा दौर में शिक्षा का महत्व पहले की तुलना में बहुत अधिक कहा जा सकता है। आर्थिक अक्षमताओं और मुश्किलों की वजह से कोई शिक्षा से वंचित रह जाए, यह हर उस व्यक्ति के लिए लानत जैसा है, जिसके पास आर्थिक स्थितियां मजबूत हैं। समाज को बेहतर हालात में खड़ा रखने के लिए हमें सहयोग का रवैया अपनाना ही चाहिए। इससे समाज की बेहतरी के साथ हम ईश्वर अल्लाह को खुश और राजी रखने के पुण्य कमा सकते हैं।
मुस्लिम एजुकेशन एंड कैरियर प्रमोशन सोसायटी (मीकैप्स) के सालाना आयोजन के दौरान मेहमानों ने यह बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीजीपी अरुण गुट्टरु ने मौजूद स्टूडेंट्स को शिक्षा की महत्ता समझाते हुए उन्हें भविष्य में एक बेहतर नागरिक और नया समाज गढ़ने वाला बनने की ताकीद की। उन्होंने सबके लिए सरल, सहयोगी और सहज मदद के लिए तैयार रहने वाला बनने की सलाह दी। इस मौके पर मौजूद मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनव्वर पटेल ने कहा कि मदद का जज्बा हर इंसान में होना चाहिए। शिक्षा की सहजता और सुलभता के लिए मप्र वक्फ बोर्ड ने प्रदेश की सभी वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी का 50 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में जबलपुर में इसी तरह का बड़ा आयोजन कर जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप के चैक वितरित किए गए हैं। डॉ पटेल ने कहा कि मप्र वक्फ बोर्ड यह सिलसिला अनवरत जारी रखेगा।
इस साल 36 लाख
कार्यक्रम के दौरान मीकैप्स के डॉ जफर हसन ने बताया कि पिछले कई सालों से मीकैप्स गरीब और जरूरतमंद बच्चों की तालीम के लिए स्कॉलरशिप मुहैया करवा रहा है। आमजन के सहयोग से जुटाई जाने वाली राशि से यह मदद की जाती है। डॉ जफर ने बताया कि इस साल विभिन्न क्लासों के करीब 741 स्टूडेंट्स को 36 लाख रुपए की स्कॉलरशिप वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि मीकैप्स की ही कोशिशों का असर है कि विद्यार्थियों को सरकारी योजना का फायदा मिल पा रहा है। जबकि प्रदेश में हालात यह थे कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आने वाली सरकारी स्कॉलरशिप की राशि हर साल लेप्स हो जाया करती थी। मीकैप्स ने इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया और आवेदन की आसानियां भी मुहैया कराई। डॉ जफर ने बताया कि मीकैप्स सगीर बेदार टेलेंट सर्च, अंग्रेजी क्लासेज, काउंसलिंग, बुक बैंक, फ्री मेडिकल कैंप जैसे सामाजिक सरोकार के प्रोग्राम भी चला रही है।
क्विज से जीते पुरस्कार
कार्यक्रम की शुरुआत में क्विज मास्टर आमिर महबूब ने विद्यार्थियों के साथ क्विज गेम खेला। इस दौरान सही और तात्कालिक उत्तर देने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम में मेहमानों ने जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप के चैक भी वितरित किए।
Nov 06 2024, 17:10