जिस्मफरोशी के चल रहे धंधे के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
फर्रुखाबाद l थाना कादरी गेट क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी पांचाल घाट पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिया है l डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है किअवैध रूप से चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे की जांच कराकर बंद कराए जाने की मांग की है l इस धंधे के चलने से आसपास मोहल्ले में रहने वाले बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है जबकि कई स्कूल हैं और छात्र-छात्राओं का आना-जाना रहता है l यदि यह धंधा बंद नहीं कराया गया तो बच्चों पर असर ही नहीं बल्कि गलत आदतों में पड सकते हैं l
माँ गंगा के पावन तट पर पुरानी घटियाघाट दुर्गा कॉलोनी में बस्ती के बीचो बीच डाली बाजपेई पुत्री वंशगोपाल बाजपेई का मकान है । उसके घर के पास ही उसके पिता वंशगोपाल बाजपेई पुत्र बिद्यासागर का मकान है । डाली बाजपेई शादीशुदा है और उसका अपने पति से मुकदमा चल रहा है उस ने अपने पति को छोड़ रखा है। पति के छोड़ने के बाद डाली बाजपेई ने बाबा देवी गिरी को अपने जाल में फसाया और उसका मकान बिकबा कर उसे मारपीट कर भगा दिया | उसके बाद सरदार बाबा को अपने जाल में फांसकर उससे मकान अपने नाम खरीदवाया | बाद में उस बाबा को भी मारपीट कर भगा दिया और उसी मकान में अपने कुछ दल्लो जुम्मा खान उसका पिता वंशगोपाल और भाई महेश्वर, नागेश्वर सब मिलकर जिस्म फरोशी का धंधा करने लगे | लोग बाहर से लड़कियां,औरतें लाकर पांचालघाट पर फतेहगढ़ शहर व आर्मी के लोगो को बुलाकर घर में ही जिस्म फरोशी करती है और खुद भी जिस्म फरोशी का धंधा करती है। अच्छे पैसे वाले लोग डाली वाले घर के अड्डे में जिस्म फरोशी करते है और कम पैसे वाले लोगो को वंशगोपाल अपने घर वाले अड्डे पर जिस्म फरोशी का धंधा कराता है।
जिस्म फरोशी केलिए आने वाले लोगो के साथ रात के समय या अंजान व्यक्ति के मोहल्ले में आने जाने पर टोकाटाकी करने पर कई बार मारपीट व झगडा हो चुका है।स्थानीय चौकी व थाने की पुलिस भी उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से डरती है क्यूंकि एक पूर्व चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम द्वारा डाली बाजपेई के खिलाफ कार्यवाही किये जाने पर उनके खिलाफ छेड़छाड़ की झूठी शिकायत कर दी थी | डाली बाजपेई व उसके पिता वंशगोपाल व उसके भाइयों द्वारा इस प्रकार वस्ती के बीचो बीच कराये जा रहे जिस्म फरोशी के धंधे के कारण आस पड़ोस के मोहल्ले के परिवारों व लड़के लड़कियों पर बुरा असर पड़ रहा है जो भविष्य के समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा बन जायेगा | सामाजिक हित में घृणितऔर गंदे काम को बंद कराया जाए । इस स्थान के आसपास कई कोचिंग संस्थान और 3 निजी विद्यालय व कई प्राथमिक विद्यालय चल रहे है जिस कारण बच्चों पर प्रभाव पड़ रहा है और उनका भविष्य अभी से यह गंदे कार्य देखने के कारण बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण ने डीएम से किसी निष्पक्ष न्यायप्रिय अधिकारी से गोपनीय जाँच पूरे महोल्ले से कराकर उन लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और गन्दा धंधा बंद कराने की माग की है ।
10 hours ago