/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधार: गिरजा पाठक Azamgarh
आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधार: गिरजा पाठक

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। सूर्य षष्ठी व्रत डाला छठ के पूर्व के दो दिन में किए जाने वाले भोजन का अपना अलग महत्व है। परंपरा के साथ इसका वैज्ञानिक आधार भी है। हर दिन के लिए भोजन का निर्धारण आंतरिक शुद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि इस पर्व में वाह्य के साथ ही अन्त: को भी शुद्ध रखने की मान्यता है। यही कारण है कि व्रती महिलाएं चौथ के दिन से ही सुपाच्य भोजन ग्रहण करती हैं। इस क्रम में मंगलवार को व्रती महिलाएं भोजन में लौकी मिश्रित चने की दाल के साथ चावल ग्रहण करेंगी।

भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा। यह बातें माता अठरही धाम के पुजारी पंडित गिरजा पाठक ने भक्तों के बीच सोमवार को कहीं। बताया कि लौकी और चावल जल्दी पच जाता है। इसी प्रकार चौथ को हल्का भोजन लेने के दूसरे दिन बुधवार को यानी पंचमी को दिन भर महिलाएं निराजल व्रत रहेंगी और शाम को एक बार भोजन ग्रहण करेंगी। इस दिन को बिहार में बोलचाल की भाषा में खरना कहा जाता है। शाम को गाय के दूध में गुड़ व साठी के चावल का खीर और शुद्ध आटे की पूड़ी का भोग लगाने के बाद व्रती महिलाएं एक बार ग्रहण करेंगी। इसके पीछे भी कारण यह है कि गुण और साठी के चावल को काफी सुपाच्य माना जाता है। यानी पहले अर्घ्य के दिन पेट में अन्न का अंश नहीं बचेगा और महिलाएं वाह्य के साथ आंतरिक रूप से भी शुद्ध रहकर पूजा करेंगी।

आजमगढ़:पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा पुलिस गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएसन इकाई उत्तर प्रदेश के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ शहर गौरव शर्मा को पुलिस गौरव की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द (राजन) पांडेय के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा को सम्मान पत्र, बुके भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडेय ने कहा कि सीओ सिटी गौरव शर्मा के द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था में जो उत्कृष्ट योगदान दिया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है जिसके लिए आज उन्हें सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद (राजन) पांडेय ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा जी द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ संगठन के पत्रकारों का जो सम्मान किया जाता है, वह बहुत ही सराहनीय है। पुलिस उपाधीक्षक ने सम्मान से अभिभूत होकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोशिएसन के प्रति आभार व्यक्त किया।

सचिन यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: जनपद के गन्धुई गांव की बहुत ही दुखद घटना, सचिन यादव,गन्धुई फरिहा का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया जो कि अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ खुलासा नहीं हुआ। छात्र नेताओं ने सचिन यादव के निधन पर उनके घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त किया ।

हरिकेश यादव ने कहा कि जो भी इसमें सम्मिलित होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई दिला के रहूंगा। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं, जल्द से जल्द खुलासा करें ।और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाए । इस मौके पर हरिकेश यादव,जिला पंचायत सदस्य पूर्व शिब्ली कालेज अध्यक्ष आजमगढ, पूर्व प्रधान पिन्टू यादव, मनोज यादव,जितेंद्र यादव टाइगर,भोला यादव इत्यादि लोग थे।

आजमगढ़:: "परहित सरस धर्म नहीं दूजा "दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा सत्संग और भव्य भंडारे का आयोजन हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। "परहित सरस धर्म नहीं दूजा" दिव्य ज्योति जागृति संस्थान गोरखपुर की शाखा इकाई आजमगढ़ के तत्वावधान में नगर के भँवरनाथ मन्दिर स्थित एक मैरेज हाल में सत्संग व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

जहां बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने गुरू आशुतोष महाराज की पूजा अर्चना-वन्दना के बाद स्वामी अर्जुनान्द ने भक्तों के सम्मुख गुरु महिमा मण्डन का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में सत्गुरू का होना अति आवश्यक है। गुरु ही भगवान होता है। गुरू ही मनुष्य को भवसागर से पार कराता है। गुरू की पूजा करने से तैतीस कोटि देवी, देवताओं की पूजा हो जाती है।

धर्म के प्रचार प्रसार और समाज के भटके हुए भक्तों को मुक्ति का मार्ग दिखाने के लिए संस्थान निरंतर प्रयासरत रहता है। जिसके बाद भक्तों ने भंडारे का प्रसाद पाकर आशीर्वाद लिया। गुरू आशुतोष महाराज द्वारा संस्थापित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा हर माह के प्रथम रविवार को सत्संग व भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर स्वामी विश्व स्वरूप आनंद, स्वामी प्रभाकर नंद, स्वामी विष्णु प्रकाश नंद, स्वामी ब्रह्मानंद, दिलीप, पवन, लकी, मंसू सिंह, जोखू साहू सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: भोजपुरी के मशहूर लोक गायक के पिता की मृत्यु, शोक संवेदना के लिए पहुंचे आइडियल संगठन के राष्ट्रीय महासचिव*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भोजपुरी के मशहूर लोक गायक अरविंद शर्मा मधुकर के पिता जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा के आकस्मिक निधन पर उनके गांव बद्दोपुर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने उनके परिवार से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया। कहा स्वर्गीय जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा बहुत ही मिलनसार व्यक्त थे। उनके ना रहने की कमी हम सभी को खल रही है।

संजय कुमार पांडे ने स्वर्गीय जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा की याद में 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर शिव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज पांडे ए अजय विश्वकर्मा विशाल विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़::विहिप द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर महर्षि दुर्वासा धाम दीपोत्सव बड़े धूम-धाम से हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा आर्यमगढ़ विभाग की फूलपुर जिला इकाई द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर महर्षि दुर्वाषा आश्रम पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ तमसा की आरती के साथ किया गया जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा तमसा घाट पर दीप प्रज्जवलित करते हुए दीपोत्सव मनाया गया।

विहिप गोरक्षा विभाग के फूलपुर जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया की अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देश भर में हर्ष का वातावरण है जिसके उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा दूर्वाषा धाम पर भव्य तरीके से दीपोत्सव का आयोजन किया गया और यहॉँ पर कार्यकर्ताओं द्वारा 1008 दीप प्रज्जवलित करते हुए असत्य पर सत्य की और अंधकार पर प्रकाश की

विजय का सन्देश दिया जा रहा है।कार्यक्रम का नेतृत्व गोरक्षा फूलपुर के जिला सह संयोजक अश्वनी सोनी व ऋतिक सिंह ने किया ।

इस अवसर पर विनीत पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह बबलू,आशुतोष राय, ओमकार पाण्डेय, विक्रम सिंह टोनू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़:पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण पुलिस गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:;आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएसन इकाई उत्तर प्रदेश के द्वारा आजमगढ़ परिक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण को पुलिस गौरव की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय सरस व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द (राजन) पांडेय के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण जी को सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय पांडेय सरस ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा आजमगढ़, मऊ, बलिया जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था में जो उत्कृष्ट योगदान दिया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है जिसके लिए आज उन्हें सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद (राजन) पांडेय ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण जी द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ संगठन के पत्रकारों का जो सम्मान किया जाता है, वह बहुत ही सराहनीय है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने सम्मान से अभिभूत होकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोशिएसन के प्रति आभार व्यक्त किया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दिया तथा आजमगढ़ की कई तात्कालिक घटनाओं पर उनसे चर्चा किया।

जिसमें मुख्य रूप से थाना सरायमीर में 15 अक्टूबर को हुई सचिन यादव की हत्या का स्टेट इन्वेसटीगेशन टीम या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने का अनुरोध किया जिसपर दोनों ही लोगों ने तत्काल कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर जाँच टीम गठित कराने हेतु आश्वस्त किया ।

जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की सचिन यादव की मौत संदिग्ध हालत में हुई है जिसकारण उसके परिजनों व आम जनता में आक्रोश था, मैंने उच्च स्तरीय जाँच टीम गठित कराने के लिए कहा था उसी क्रम में लखनऊ में आकर दोनों ही वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पूरी घटना की चर्चा किया व टीम गठित कराने का अनुरोध किया जिसपर उन्होंने वार्ता कर आश्वास्त किया है, शीघ्र ही इस घटना का पूरा खुलासा होगा व सचिन यादव के परिवार को न्याय मिलेगा व नामजद आरोपियों पर भी कड़ी कार्यवाही होंगी े इस मौके पर पल्हना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू भी उपस्थित रहें ।

आजमगढ़::आयुर्वेदिक के जनक भगवान धन्वन्तरि की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: आज श्री शक्तिमयी आयुर्वेदिक फामेर्सी एवं नर्सिंग कॉलेज खरगपुर में धन्वंतरि जयंती एवं धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई तथा आयुर्वेद दिवस पर भी चर्चा पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया धन्वंतरि जयंती के आयोजन मैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंचआफमजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार संजय पांडे जी एवं शिवा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री मनोज पांडे जी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के कर कमल द्वारा हुआ। स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा अर्चना कन्नोजिया ने किया, धनवंतरी गीत एवं वंदना जी एन एम की छात्रा रागनी गौतम एवं काजल पांडे ने किया इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने किशोरावस्था के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्बोधन में पत्रकार संजय पांडे जी ने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में आयुर्वेद के सिद्धांतों को समझाया। आइडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने फामेर्सी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर सहजानंद पांडे को सम्मान पत्र औरमाल्यार्पण कर सम्मानित किया।

छात्रों ने सामूहिक रूप से समुद्र मंथन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा संचालन आयुर्वेद फामेर्सी के छात्र सत्यम सिंह ने किया, संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जी एन एम की छात्रा अर्चना कनौजिया ने किया अतिथियों का माल्यार्पण विद्यालय के प्राचार्य विजयानन्द पांडेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण डॉक्टर शेषमणि तिवारी ,डॉक्टर सतीश सिंह, विनीत मिश्रा ,प्रवीण गिरी ,संजीव पांडे, आदि अनेकों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सबके प्रति आभार श्री शक्तिमयी आयुर्वेदिक फामेर्सी एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक डॉ सहजानन्द पाण्डेय ने किया।

आजमगढ़ ::आईए जानते हैं दीपावली 2024 कब  है कैसे मनाए
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: इस वर्ष दीपावली 31 अक्तूबर 2024 को मनाई जाए या फिर 01 नवंबर 2024 को दीपावली की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति है   क्योंकि इस वर्ष कार्तिक अमावस्या की तिथि एक दिन से लेकर दूसरे  दिन तक पड़ रही है। दीपावली की तारीख को लेकर आपके मन में चल रही दुविधा को दूर करने के लिए नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ला ने बताया कि हिंदू सनातन धर्म में वैदिक पंचांग के आधार पर तिथियों और व्रत-त्योहारों की गणनाएं की जाती हैं। पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर दीप का पर्व दीपावली मनाई जाती है,लेकिन इस बार अमावस्या तिथि दो दिन है यानी कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर 2024को भी और 01 नवंबर 2024 को भी है।

हिंदू धर्म में तिथियों का विशेष महत्व होता है और इनमें उदया तिथि का तो और भी महत्व होता है। हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार उदया तिथि के आधार पर ही मनाया जाता है। उदया तिथि से मतलब दिन में सूर्योदय के समय जो तिथि होती है उसको ही महत्व दिया जाता है। इस तरह से कुछ लोग उदया तिथि को महत्व देते हुए दीपावली 01 नवंबर 2024 को मनाना ज्यादा अच्छा समझ रहे हैं।  दीपावली पर लक्ष्मी गणेश की पूजा हमेशा प्रदोष काल से लेकर मध्य रात्रि के बीच में पड़ने वाली कार्तिक अमावस्या के दौरान मनाया जाता है, इसलिए दीपावली 31अक्तूबर 2024 को ही मनाया जाएगा।

शास्त्रों में दीपावली पर लक्ष्मी गणेश की पूजन हमेशा अमावस्या तिथि के रहने पर और प्रदोष काल मतलब सूर्यास्त के बाद से लेकर देर रात तक करने का विधान होता है यानी अमावस्या तिथि, प्रदोष काल और निशिताकाल के मुहूर्त में दीपावली मनाना शुभ माना गया है। अमावस्या तिथि रहें तो प्रदोष काल से लेकर आधी रात को लक्ष्मी पूजन करना और दीपावली मनाना ज्यादा शुभ व शास्त्र सम्मत रहता है। दरअसल ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव प्रदोष काल में ही हुआ था, जिसके चलते निशीथ काल में मां लक्ष्मी की पूजा और उनसे जुड़े सभी तरह की साधनाएं आदि करना विशेष महत्व का होता है।

भारतीय वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगी, जो 01 नवंबर 2024 की शाम 05 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। इस तरह से दीपावली पर सभी तरह की वैदिक स्थितियां 31 अक्तूबर 2024 के दिन लागू रहेगी जबकि 01 नवंबर 2024 को अमावस्या तिथि सूर्योदय के दौरान रहेगी लेकिन समाप्ति शाम को 05 बजकर 14 मिनट पर हो जाएगी।

वहीं दूसरी ओर कुछ पंचांगों में अमावस्या तिथि की समाप्ति सूर्यास्त से पहले ही बताई जा रही है। व्रत-त्योहारों की तारीखों को लेकर ज्यादतर मामलों में उदया तिथि का विशेष महत्व दिया जाता है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में अन्य चीजों और मुहूर्तों को ध्यान में रखते हुए मिलने वाली तिथि का अधिक महत्व दिया जाता है। इस कारण जिस रात्रि को प्रदोष काल से लेकर मध्य रात्रि के बीच व्याप्त रहने वाली अमावस्या तिथि को ध्यान में रखते हुए दीपावली का पर्व 31 अक्तूबर 2024 को मनाए जाएगी।
पूजन मुहूर्त
31 अक्तूबर 2024 को प्रदोष काल शाम 05 बजकर 42 मिनट से लेकर 08 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। वहीं वृषभ लग्न शाम 06 बजकर 28 मिनट से लेकर रात को 08 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। ऐसे में गृहस्थ लोग इस समय के दौरान लक्ष्मी गणेश पूजन करना शुभकरी रहेगा ।

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त (निषितकाल)  31 अक्तूबर 2024 को निशीथ काल में पूजा करने लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 36 मिनट से लेकर 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव प्रदोष काल में हुआ था और स्थिर लग्न में मां लक्ष्मी की पूजन करने से महालक्ष्मी स्थिर रहती हैं। ऐसे में दिवाली पर प्रदोष काल में पड़ने वाले वृषभ लग्न में ही महालक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करना अति उत्तम रहेगा।