मंजीत यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यादव समाज ने निकाला मौन जुलूस निकाली
रिपोर्टर पिंटो कुमार।
हजारीबाग : मंजीत यादव के हत्याकांड को लेकर यादव समाज का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को यादव समाज के युवाओं ने शहर मे मौन जुलूस निकाला और उसके बाद यादव समाज के जिले भर से आये हुए सभी वर्गों ने मधुवन धर्मशाला में बैठक की।
रैली मे शामिल लोग अपने हाथों मे तख्ती व बैनर लिए हुए थे जिसमें मंजीत यादव के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने व फांसी की सजा देने की बातें लिखी हुई थी। साथ ही यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो चुनाव बहिष्कार करने की भी बात बैनर मे लिखा हुआ था।
इस रैली व बैठक के माध्यम से सभी लोगो ने एक स्वर मे जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की मंजीत यादव के हत्या मे शामिल नामजद आरोपियों के साथ साथ इस जघन्य अपराध में शामिल सभी को गिरफ्तार चुनाव से पहले करने की मांग की। यदि ऐसा नही होता है तो पूरे हजारीबाग का यादव समाज वोट का बहिष्कार करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय यादव समाज के जिला अध्यक्ष उमेश गोप ने कहा की हम सबका कानून पर विश्वास है हम चाहते हैं की कानूनी प्रक्रिया के तहत ही अपराधियों को सजा मिले लेकिन जिस तरह से जिला प्रशासन सुस्त रवैया अपना रहा है उससे समाज क्षुब्ध है।
समाज के सभी लोगों का कहना है की यदि चुनाव तक इस हत्याकांड मे शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नही होती है तो हजारीबाग का यादव समाज इस विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होगा। सदर प्रखंड के मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा की हम सब संविधान को मानने वाले लोग हैं हम सब कानून व्यवस्था पर विश्वास रखने वाले लोग हैं कानून अपना काम करे समाज उसमे अपना पुरा सहयोग देगा लेकिन यदि यादव समाज को इंसाफ नही मिलेगा तो हम इंसाफ के लिए हर तरीके के संवैधानिक रुख इख़्तियार करेगा व चरणबद्ध आंदोलन करेगा । वहीं बैठक मे उपस्थित बड़कागांव मुखिया संघ के जिला सचिव वासुदेव यादव ने कहा की ना सिर्फ इस अपराध मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो बल्कि उन्हें जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए फांसी की सजा भी दी जाय। बैठक मे जिले भर से आये हज़ारों की संख्या मे यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
Nov 04 2024, 17:59