*बहराइच:जिला बदर अपराधी ने साथियों संग किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- जिले के बोटनिहा गांव निवासी युवक और उसके परिवार के लोगों ने जिला बदर अपराधी समेत अन्य लोगों ने हमला कर दिया। तलवार के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं बहन का इलाज क्षेत्र के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी जिला बदर अपराधी समेत अन्य पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम बोटनिहा निवासी दीप चंद्र (25) पुत्र रामा दल का गांव निवासी लक्ष्मी नारायण उर्फ बड़कन और नरेंद्र आदि से चुनावी रंजिश चल रही है। जिला अस्पताल में भर्ती दीपचंद्र ने बताया कि शुक्रवार को उस पर लक्ष्मी नारायण, नरेंद्र, संदीप, भल्लर समेत 15 की संख्या में उसके घर पर दबंग लोग पहुंचे। सभी ने तलवार, लाठी और अन्य वस्तुओं से हमला करना शुरू कर दिया।
तलवार दीपचंद्र के सिर पर लगते ही वह बेहोश हो गया। बचाने दौड़ी बहन और मां को भी पीटा। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर दीपचंद्र को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जिला बदर अपराधी है हमलावर
कोतवाली नानपारा अंतर्गत बोटनिहा गांव निवासी बड़कन उर्फ लक्ष्मी नारायण जिला बदर अपराधी है। उसे जिला मजिस्ट्रेट ने छह माह के लिए जिला बदर किया है। लेकिन वह दूसरे जिले में जाने के बाजाये गांव में ही लोगों पर हमला कर रहा है। कोटवाल का कहना है कि बड़कन जिला बदर अपराधी है। वह पुलिस की पकड़ से दूर है।
Nov 04 2024, 13:04