हजारीबाग में मंजीत यादव की हत्या से यादव समाज में रोष।
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग: 29 अक्टूबर को सुबह लगभग 8 बजे, रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी मंजीत यादव की उनके सिरका खिरगांव स्थित निवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दुखद घटना ने हजारीबाग के यादव समाज में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया।
रविवार को यादव समाज ने हज़ारीबाग़ के मिशन रोड स्थित मधुवन में एक शोक सभा आयोजित की। इस सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मंजीत यादव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में सभी ने एक स्वर में मांग की कि इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
अखिल भारतीय यादव महासभा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है, तो यादव समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन इस तरह की घटनाएं प्रशासन की चूक को दर्शाती हैं।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव ने समाज से एकजुट रहने की अपील की, जबकि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने दोषियों को फांसी देने की मांग की।
शोक सभा में उपस्थित जनों ने स्पष्ट किया कि यदि दोषियों को सजा नहीं मिलती, तो वे अगले चरण में आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे।
Nov 04 2024, 10:50