NICL में नौकरी का अवसर: असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू,ऐसे करे अप्लाई
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने असिस्टेंट पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर 11 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 24 अक्टूबर से ही शुरू है.
कंपनी ने असिस्टेंट के कुल 500 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये पद महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली सहित कई राज्यों में भरे जानें हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन करने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
क्या है आवेदन की योग्यता?
सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसा भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी गई है. आवेदक के उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 से की जाएगी.
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
इन स्टेप्स में करें अप्लाई
NICL की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Recruitment टैब पर क्लिक करें.
अब यहां असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
अब डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस जमा करें और फाॅर्म सबमिट करें.
कैसे होगा चयन?
असिस्टेंट के पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 100 नंबरों की होगी और समय 60 मिनट का होगा. इसमें सफल कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा 200 नंबरों की होगी और समय 120 मिनट का होगा. दोनों की एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा.
Nov 03 2024, 21:32