/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz डोमचांच में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का जनसंपर्क अभियान, रोजगार और विकास के मुद्दों पर जनता से किया संवाद kk
डोमचांच में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का जनसंपर्क अभियान, रोजगार और विकास के मुद्दों पर जनता से किया संवाद
विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने डोमचांच के विभिन्न गाँवों का दौरा कर जनता से संवाद किया और अपने चुनावी एजेंडे को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शालिनी गुप्ता ने लोचनपुर, गोहदरिया सहित कई गाँवों का भ्रमण किया और डोमचांच बाजार में अपने कार्यालय का उद्घाटन कराया। कार्यालय का उद्घाटन आचार्य सुखदेव सिंह के करकमलों द्वारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक भी उपस्थित रहे.निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के साथ परिवर्तन का संकल्प लिया और कहा कि क्षेत्र की तरक्की एवं खुशहाली उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले, शालिनी गुप्ता ने नवलशाही के कुशमई बच्छेडीह में आयोजित चित्रगुप्त पूजा में भी भाग लिया, जहाँ उन्होंने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और समर्थन उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है और उनके पक्ष में मतदान का आग्रह किया।शालिनी गुप्ता ने कहा कि डोमचांच के लोग लंबे समय से रोजगार और विकास की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि डोमचांच के प्रमुख आय स्रोत, ढिबरा और पत्थर खदान, लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी और आर्थिक संकट गहरा गया है। डोमचांच बाजार, जो कभी क्षेत्र की शान था, आज वीरान हो गया है। उन्होंने वादा किया कि जनता का साथ और समर्थन मिलने पर वे डोमचांच की खोई हुई रौनक को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।उन्होंने जिले में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर भी चर्चा की और कहा कि जिले के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। युवाओं को छोटी-मोटी नौकरियों के लिए भी जिले से बाहर जाना पड़ता है। शालिनी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उन्हें अपने जिले में ही सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर शालिनी गुप्ता ने जनता से अलमारी छाप पर वोट देने की अपील की और कहा कि यह चुनाव डोमचांच के विकास और खुशहाली के लिए एक नई शुरुआत हो सकता है। उनके इस दौरे से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना और कई समर्थकों ने बदलाव के इस संकल्प में उनका साथ देने का वादा किया।
रामानद सागर शिक्षा निकेतन में पढने आई दो नाबालिक छात्रा हुई लापता
मरकच्चों प्रखंड के नावाडीह। पंचायत स्थित रामानद सागर शिक्षा निकेतन स्कूल में शुक्रवार की सुबह पढ़ने आई दी नाबालिग छात्रा शाम को घर नहीं पहुंची। दोनो दसवीं कक्षा की छात्रा है। देर शाम तक स्कूल से नहीं लौटने के बाद दोनों के परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। मगर देर रात तक इन दोनो नाबालिक छात्रा का कही अता पता नहीं चला। जिसके बाद मरकच्चो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, एसआई विशाल कुमार, एएसआई मदन मोहन शर्मा ने देर शाम से ही खोजबीन शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी अनुसार दोनों छात्रा प्रतिदिन अपने घर लालगढ़ से नावडीह 1 स्थित रामानंद सागर शिक्षा निकेतन स्कूल पढ़ने के लिए स्कूल बस से आती थी। शुक्रवार को भी स्कूल बस से दोनों छात्रा स्कूल आई मगर फिर बस से घर वापस नहीं लौटी। स्कूल में पढ़ाई लिखाई की मगर जब स्कूल की छुट्टी हुई तो दोनो छात्रा स्कूल बस में ना बैठकर पैदल निकल गई। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसकी कोई जांच पड़ताल नहीं किया गया। सूत्रों की माने तो दोनो छात्रा स्कूल से ही निकल कर कहीं निकल गयी है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी मरकच्चो सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि खोजबीन जारी है जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा।
निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का सतगावां में जनसंपर्क अभियान, अलमारी छाप पर वोट की अपील
आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शनिवार को सतगवां प्रखंड के कई प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जानपुर, कानीकेंद, बैशखी, पचाने, नावाडीह, कोठियार, रजघट्टी, कटैया, भखरा, सिहास, नासरगंज, शिवपुर, चांदडीह, रामडीह, गांगडीह, बासोडीह, मोदीडीह, समलडीह, बिरयारडीह, कलीडीह, खुट्टा समेत अन्य इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और अलमारी छाप पर वोट देने की अपील की। शालिनी गुप्ता ने कई इलाकों में पैदल चलकर ग्रामीणों से संपर्क किया। उनके समर्थकों ने बैनर और ढोल-नगाड़ों के साथ आगे-आगे चलते हुए नारेबाजी की और परिवर्तन का आह्वान किया। ग्रामीणों का हुजूम शालिनी गुप्ता के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा गया। जनसंपर्क के दौरान कई लोगों ने कहा कि सतगवां की स्थिति वर्षों से उपेक्षित है और पिछले जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र को केवल चुनाव के समय ही याद किया है। क्षेत्र के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। शालिनी गुप्ता ने ग्रामीणों से वादा किया कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो क्षेत्र में ढिबरा व्यवसाय को फिर से जीवित किया जाएगा, बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और बिजली की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी समाधान कर, सतगवां को विकास के मार्ग पर ले जाने का काम करेंगी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और शालिनी गुप्ता के समर्थक उपस्थित थे और उनके साथ जनसंपर्क अभियान में जोश के साथ भाग ले रहे थे।
राजद का डोमचांच क्षेत्र में चला जनसम्पर्क अभियान, जनसम्पर्क में उमड़ रही भारी भीड़
राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में शनिवार को डोमचांच प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामीण इलाको में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। जनसम्पर्क अभियान का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव,जिप सदस्य शांति प्रिया ने किया। जनसम्पर्क में प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की धर्मपत्नी लालती देवी,बेटा नीतीश यादव, बेटी आयुषी ने दर्जनों गांवों में बड़े बुजुर्गों और महिलाओं से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए सुभाष प्रसाद यादव ने सबकुछ न्योछावर कर दिया। कोडरमा के जनता मालिको के लिए वे बहुत करना चाहते है, लेकिन कोडरमा में गरीबों की सेवा करने वालों को साज़िश रचकर जेल भेज दिया गया। जनता की अदालत से बड़ा कोई अदालत नही होती। जनता जेल के बदले वोट देकर अपना निर्णय सुनाएगी।उन्होंने कहा कि जनता के बीच हमेशा सेवा जारी रहेगी,कोडरमा की जनता का प्यार दुलार का हमेशा ऋणी रहेंगे।मौके पर महेंद्र यादव,सीता देवी,दिनेश यादव,मो असलम,जुम्मन मियां, प्रदीप यादव,मनोज रजक,संजय पासवान, राजू यादव, जुम्मन अंसारी, शंकर यादव,मंसूर अंसारी, सुरेंद्र यादव,उद्दीन मियां, कादिर हाफिज,गुलाम रसूल आदि मौजूद थे।
भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण महोत्सव पर 2550 दीपक जलाकर दीपोत्सव उत्सव बहुत धूमधाम सम्पन्न
जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण महोत्सव पर 2550 दीपक जलाकर दीपोत्सव उत्सव बहुत धूमधाम से भक्ति भाव के साथ श्री दिगंबर जैन समाज के अंतर्गत दोनों जैन मंदिर में मनाया गया जिसमें प्रातः बड़े मंदिर की में अभिषेक शांति धारा कर निर्वाण लड्डू को माथे पर रखकर नगर भ्रमण करते हुए श्री दिगंबर जैन नया मंदिर पहुंचे यहां पर देवाधिदेव श्री महावीर भगवान की भव्य प्रतिमा का महामस्त्तिकाभिषेक सैकड़ो लोगों के द्वारा किया गया अभिषेक के पश्चात बृहद शांति धारा मंगलाष्टक महावीर चालीसा के साथ संगीत मय सामूहिक पूजन करते हुए 1008 भगवान महावीर के चरणों में निर्माण लाडू बहुत ही भक्ति भाव के साथ सभी भक्तों ने चढ़ाया।दिन में सभी ने अपने प्रतिष्ठान में भगवान महाबीर की पूजन किया संध्या में बड़ा जैन मंदिर में भगवान महावीर के निर्वाण के 2550 वर्ष पूर्ण होने पर 25 परिवार द्वारा 21 मिनट में 2550 दीपक जलाया गया विजेताओं को मेसर्स बोनसाई मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।ये सभी कार्यक्रम समाज के पदाधिकारी उप मंत्री नरेंद्र झांझरी,सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, महिला समाज की अध्यक्ष नीलम जैन सेठी, मंत्राणी आशा जैन गंगवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ,समाज के सभी पदाधिकारि ,वार्ड पार्षद पिंकी जैन ,मीडिया प्रभारी नवीन जैन,राज कुमार जैन अजमेरा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और लोगो के प्रति दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है – 1. गाड़ी संख्या 09115/ 09116 वडोदरा- धनबाद- वडोदरा स्पेशल – दिनांक 02.11.24 को वडोदरा से गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा- धनबाद स्पेशल एवं दिनांक 03.11.24 को धनबाद से गाड़ी संख्या 09116 धनबाद- वडोदरा स्पेशल | 2. गाड़ी संख्या 03302/ 03301 धनबाद- जयनगर- धनबाद स्पेशल – दिनांक 06.11.24 से 30.11.24 तक धनबाद से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या 03302 धनबाद- जयनगर स्पेशल एवं 07.11.24 से 01.12.24 तक जयनगर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को गाड़ी संख्या 03301 जयनगर- धनबाद स्पेशल | 3. गाड़ी संख्या 04656/ 04655 लुधियाना- कोलकाता- लुधियाना स्पेशल – दिनांक 03.11.24 को लुधियाना से गाड़ी संख्या 04656 लुधियाना- कोलकाता स्पेशल एवं दिनांक 04.11.24 को कोलकाता से गाड़ी संख्या 04655 कोलकाता- लुधियाना स्पेशल | अमरेश कुमार (वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कोडरमा के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण उप विकास आयुक्त ऋतुराज के निदेशन में सम्पन्न हुआ।इस प्रशिक्षण का मॉनिटरिंग प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी DSE अजय कुमार एवं सहायक नोडल पदाधिकारी कृष्णमूर्ति प्रसाद तथा सन्नी दयाल शर्मा के द्वारा किया गया। 8 कमरों में चल रहे 125 मतदान दल को पूरे दिन 10 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।प्रथम सत्र में सभी पोलिंग पार्टी को डमी प्रपत्र,पीठासीन की हस्तपुस्तिका एवं लिफाफे वितरित कर सभी फॉर्म पीपीटी के माध्यम से भरवाए गए एवं उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जबाब देकर संतुष्ट किया गया। सभी को पीडीएमएस एप्प की जानकारी दी गई एवं डाउनलोड कराया गया।द्वितीय सत्र में मॉक पोल ईभीएम सीलिंग एवं संचालन के तरीकों को बताते हुए सभी पोलिंग पार्टी से हैंड्स ओन प्रैक्टिस करवाए गए। उसके उपरांत वालंटियर्स के कार्य मतदान दिवस के दिन कतार प्रबंधन के बारे में बताया गया साथ ही एक मिनट में दो वोट कराने की तकनीकी जानकारी दी गई।उसके बाद आई एल एम एस एप्प के द्वारा टेस्ट लिया गया।कक्षो में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया एवं सभी को स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदान कराने के आवश्यक तकनीक की जानकारी देते हुए बताया गया कि हर हाल में मॉक पोल डाटा को CRC करके डिलीट कर देना है।तब सीलिंग की प्रक्रिया करनी है।सभी प्रपत्र सही सही भरना है। प्रशिक्षकों सुदीप सहाय,अश्विनी तिवारी,चौरसिया मनोज ,सत्यजीत हिमवान अनंत मिश्र,राजेश्वर पांडेय ,दिलीप बर्णवाल संजय सुमन, ,उमेश सिन्हा ,रामचन्द्र ठाकुर आदि ने अलग अलग कमरों में प्रशिक्षण दिया।व्यवस्था में प्रेम नारायण मेहता,युगल कुमार आदि ने योगदान दिया।
सुभाष यादव के पक्ष में पत्नी, बेटी और बेटा ने चलाया जनसम्पर्क, जनता से कोडरमा की तरक्की के लिए मांगा समर्थन
राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में शुक्रवार को मरकच्चो प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। अभियान के नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने किया। राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में उनकी धर्मपत्नी लालती देवी,पुत्र नीतीश कुमार यादव,पुत्री आयुषी यादव ने जेल का बदला वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा कि सुभाष प्रसाद यादव की सेवा-समर्पण का भाव हमेशा के लिए है। उनके दिल मे कोडरमा के लिए हज़ारो ख्वाहिशें है। उन सपनों को पूरा करने के लिए सुभाष प्रसाद यादव को विधायक बनाने की अपील की। उन्होंने कहा जनता समस्याओं से घिरी है, लेकिन यहां के सत्ता पर काबिज़ लोगों ने जनता के लिए कोई काम नही किया। वक़्त बदलाव का है और तरक्की की राह को मजबूत बनाने की है। मौके पर विजय सिंह,जेएमएम के दिवाकर तिवारी, सरफराज नवाज खान, मनिंदर राम, राजेश पासवान, नारायण दास,राजू रविदास, कैलास यादव, प्रयाग यादव, सुभाष यादव, भुनेश्वर यादव,जनार्दन यादव, गोविंद यादव समेत गठबन्धन के नेता मौजूद थे।
जनता ही मेरी स्टार प्रचारक -शालिनी
कोडरमा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान में झोंकी ताकत झुमरी तिलैया कोडरमा मे 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए झुमरी तिलैया के कई प्रमुख क्षेत्रों में दौरा किया। जिसमे असनाबाद, इंदरवा बस्ती, आजाद मुहल्ला, तिलैया बस्ती, गीता क्लिनीक, नरेश नगर, फुटानी चौक, बिशुनपुर दुर्गा मण्डप, कोरियाडीह, डोईयाडीह, माइका नेट, गुमो समेत अन्य इलाकों का दौरा करते हुए शालिनी गुप्ता ने लोगों से अलमारी छाप पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी जीत क्षेत्र के विकास और नई संभावनाओं के द्वार खोलने की दिशा में एक नई गाथा लिखेगी।शालिनी गुप्ता ने दिवाली के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, अलमारी छाप पर आपका वोट क्षेत्र की अलमारी को समृद्ध करेगी । माइका उद्योग और क्रेशर जैसे उद्योग को विकास के नए आयाम हमारे प्राथमिकता में होंगे। हम कोडरमा में रोजगार के अवसर सृजित कर पलायन को रोकने की दिशा में कार्य करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि कोडरमा के वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर "JH12" से शुरू होता है, और ईवीएम में उनका क्रमांक भी 12वां है। यह संयोग कोडरमा की जनता और उनके बीच की गहरी कड़ी को दर्शाता है। उन्होंने 13 तारीख को भारी संख्या में घरों से बाहर आकर मतदान करने की अपील की और कहा कि जनता की एकता ही क्षेत्र में विकास, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी और रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।इस दौरान जनसंपर्क के विभिन्न इलाकों में लोगों का उत्साह देखने को मिला। कई जगहों पर शालिनी गुप्ता का स्वागत ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ किया गया। क्षेत्र की जनता ने उन्हें समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि परिवर्तन की इस लड़ाई में वे अपना मूल्यवान वोट देकर उनका साथ देंगे। शालिनी गुप्ता ने जनता से आशीर्वाद की अपेक्षा करते हुए कहा कोडरमा की जनता ही मेरा परिवार है और उनका समर्थन ही मेरी ताकत। जनता ही मेरे स्टार प्रचारक हैं।
महिला मोर्चा की एक बैठक बसुधंरा गार्डन कोडरमा लखिबागी मे संपन्न

भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला महिला मोर्चा की एक बैठक बसुधंरा गार्डन कोडरमा लखिबागी मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सुनीति सेठ ने किया। बैठक मे राष्ट्रीय महिला प्रभारी डा़ पदमा विपन्न, प्रदेश मंत्री विनीता कुमारी तथा प्रदेश प्रभारी सुचिता सिंह, उपस्थित हुई। डॉ पदमा विपन्न ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार निकम्मी , एवं भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है इसे झारखंड से उखाड़ फेंकना है और भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनानी है कोडरमा के प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को रिकॉर्ड मतों से जीताकर भेजें। प्रदेश मंत्री विनीता ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो सबसे पहले गोगो दीदी योजना आएगी और सभी महिलाओं को ₹2100 दिया जाएगा। गैस सिलेंडर ₹500 में और 1 साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करना है। सुनीति सेठ ने जिला पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्षों को कहा कि आप सभी अपने-अपने पंचायत एवं वार्डों में जाकर मैं पंचपरण है वह जाकर मतदाताओं को बताएं और अपने पक्ष में मतदान कराकर भारी मतों से जीत की हैट्रिक बनानी है। बैठक मे सावित्री देवी पुर्व प्रमुख सह जिला महिला उपाध्य्क्ष, नगर अध्यक्ष रीता लोहानी झुमरी तिलैया , कुसुम देवी डोमचांच अध्यक्ष सतगांवा अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष कंचन देवी डोमचांच नगर उपाध्यक्ष कलावती देवी, सावित्री देवी नगर मंत्री सतगांवा, सरीता देवी मंडल अध्यक्ष सतगांवा, डोमचांच मंडल महा मंत्री उर्मिला देवी, पुर्व नगर अध्यक्ष रेखा भदानी, लीना देवी नगर चुनाव प्रभारी, सीता देवी , बेबी देवी आदि उपस्थित हुई