/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:- चोरी की 28 बकरियां  के साथ अन्तर्जनपदीय एक शातिर चोर गिरफ्तार Virendra Kumar
आजमगढ़:- चोरी की 28 बकरियां  के साथ अन्तर्जनपदीय एक शातिर चोर गिरफ्तार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कोतवाली पुलिस द्वारा 28 बकरियों के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। बकरियों की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बतायी जा रही है। 
अभिषेक यादव पुत्र शिवचन्द यादव निवासी मो0 सराय मन्दराज थाना कोतवाली  ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि 29 अक्टूबर की रात्रि में  समय करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच प्रार्थी की पाली हुई 2 बकरी व 2 बकरा किसी ने चोरी कर लिया है । अगल बगल खोजे लेकिन नही मिली । इसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर  धारा 303(2) बीएनएस  पंजीकृत कराया गया।  29 अक्टूबर को  भानी देवी पत्नी रामजी सोनकर निवासी जयरामपुर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि हमारी 11 बकरियों को जयरामपुर से भोर मे चार पहिया वाहन से अज्ञात चोर चुरा ले गये।  इस सम्बन्ध में धारा 303(2) बीएनएस  पंजीकृत कराया गया। थाना सिधारी से 9 बकरी, थाना देवगांव से 3 बकरी व थाना गम्भीर 1 बकरी चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त फखरे आलम पुत्र बदरूद्दीन नि. कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्रा. हुसैनाबाद उदयभानपुर थाना मुबारकपुर  को 28 राशि बकरी/बकरा के साथ समय  हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब मै अपने साथियो हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मोहम्मदपुर ( कोहड़ौरा ) थाना गंभीरपुर व अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एकलाख निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व मो0 आकिल उर्फ आकिब उर्फ शरीफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतूल निवासी कुरैशनगर थाना जीयनपुर आजमगढ़ की मदद से बकरी व बकरा तथा कभी कभी अन्य पशुओ की चोरी विभिन्न स्थानो से चोरी कर लाते हैं। मैं अपने हाते में छुपा देता हूं जिन्हे बाद में हम लोग मिलकर आवश्यकता अनुसार गोश्त अथवा जिन्दा बकरा बकरी की बिक्री कर देते है । 
आजमगढ़:- गैर-इरादत्तन हत्या के प्रयास में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पटाखा जलाकर दूसरे के घर में फेंकने पर हुआ था विवाद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहबरपुर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पटाखा फोड़कर दूसरे के घर मे फेंकने पर हुआ था विवाद। 
नागेन्दर पुत्र धुपई निवासी मेढ़ी थाना तहबरपुर ने लिखित तहरीर दी कि  विपक्षी कन्सा पुत्र फागू,बृजेश पुत्र कन्सा, सुजेश पुत्र कन्सा, रामकेश पुत्र कन्सा द्वारा अपने घर के छत से पटाखा जला कर वादी के घर में फेक रहे थे।  मना करने पर भद्दी –भद्दी गाली देते हुये ईट पत्थर फेक कर मारने लगे जिससे वादी के भाई बलेन्दर की पत्नी निरपत्ती को सिर में ईट लग जाने से मौके पर बेहोश हो कर गिर गयी। जिसका ईलाज बेदान्ता अस्पताल आजमगढ़ में चल रहा है। पीड़ित की पत्नी रेखा देवी व पुत्र सत्यम को मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। इस  सम्बन्ध में धारा 110,125,115(2),351(2),352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार  को उ0नि0 संतोष कुमार राय मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त सुरेश व बृजेश वादी पक्ष के घर पर मौजूद महिलाओ के उपर मुकदमे लिखाने के प्रतिशोध मे गंभीर हमला करने के फिराक में हैं।  घटना करने के पश्चात चेन्नई भागने के फिराक मे हैं।  इस सूचना पर पुलिस  द्वारा गंभीर घटना के अंदेशा पर एवं अभियुक्तों के सुदूर पलायन कर जाने की प्रबल संभावना पर दोनो अभियुक्त बृजेश निषाद पुत्र कन्सा, सुजेश निषाद पुत्र कन्सा ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर  को समय 12;45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आजमगढ़:- किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, भोर में टहलने गयी किशोरी को अगवा करने का आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरायमीर पुलिस द्वारा किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म के आरोप के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सुबह में टहलने के दौरान आरोपी द्वारा किशोरी को अगवा किया गया था।
किशोरी के भाई ने सरायमीर  थाना  पर लिखित तहरीर दी कि  बहन उम्र लगभग 17 वर्ष है। भोर में  4.35 बजे  घर से प्रतिदिन की तरह टहलने के लिये  बाहर रोड पर गयी थी । काफी समय हो जाने पर भी वह घर नहीं आयी। तब हम लोग खोजना शुरु किये परन्तु वह नहीं मिली। घर के मोबाईल नम्बर पर उसने फोन  करके बताया कि हम आजमगढ है फिर थोडी देर में बाद ही उसने फोन किया कि हम इलाहाबाद कोचिंग सेन्टर पर हैं। इस संबन्ध में धारा 555/24 धारा 137(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 64/142/351(2)/115(2)/3(5) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान जयसिंह यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम चकबारी चकिया थाना निजामाबाद का नाम प्रकाश में आया। 2 नवंबर को उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जयसिंह यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम चकबारी चकिया थाना निजामाबाद  को खपड़ागाँव चौराहे के पास से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
आजमगढ़:- पटाखा फोड़ने पर हुआ विवाद, जानलेवा हमला करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 2 डंडा बरामद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के 
पिपरहा दुलियावर गांव में पटाखा फोड़ने के विवाद में लाठी डंडा और चाकू चल गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 
  श्यामसुन्दर पुत्र किसुनधारी निवासी पिपरहा दुलियावर थाना बिलरियागंज द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दी कि वादी के पट्टीदार विपक्षी लालगेन पुत्र शेखराज ,अनिल पुत्र लालगेन, रामदेई पत्नी लालगेन, रेखा पत्नी शाहील निवासीगण  पिपरहा दुलियावर  द्वारा बच्चो में पटाखा फोडने की बात को लेकर झगडा करने व उसी बात को लेकर एक राय होकर लाठी डण्डा,चाकू लेकर घर के दरवाजे पर चढ़कर आकर  उसके पिता को गाली गुप्ता देते हुए,मारना पीटना व जान से मारने की नियत से वादी के पिता को चाकू मारना व वादी के ऊपर हमला किया गया। बचाने आये चाचा हरिश्चन्द व चचेरे भाई अमित,आकाश व प्रेमचन्द व भतीजे दीपक को मार पीटकर घायल कर दिये।  जान से मारने की धमकी दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 3(5)/109/115(2)/351(2)/352 में मुकदमा पंजीकृत किया। शनिवार को  उ0नि0 मनीष कुमार विश्वकर्मा थाना बिलरियागंज  मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त लालगेन पुत्र शेखराज, अनिल पुत्र लालगेन,रामदेई पत्नी लालगेन, रेखा पत्नी शाहील निवासीगण पिपरहा दुलियावर  को तेंदुआ व पिपरहा दुलियावर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
आजमगढ़:-बहनों ने की भाइयों के दीर्घायु की कामना, आस्था के साथ मनाया गया भैया दूज, गोबर्धन पूजा एवं अन्नकूट का पर्व
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर और ग्रामीण इलाकों में शनिवार को गोबर्धन पूजा , अन्नकूट और भैया दूज का पर्व   बहनों द्वारा मनाया गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु की कामना किया । बहनों द्वारा पौराणिक कथाओं का श्रवण किया और सोहर गाकर मांगलिक जीवन की कामना किया । 
  फूलपुर ,माहुल , अंबारी , खानजहापुर , पलिया , पुष्पनगर , पल्थी , मैंगना , गोधना , दीदारगंज , हब्बीगंज ,आदि जगहों पर गोबर्धन पूजा करके ईंट और मुसर से अन्नकूट को को कूटा गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने आपने भाइयो के दीर्घायु होने की कामना किया । 
  गोबर्धन ,अन्नकूट और भैया दूज  का पर्व अंबारी के पाण्डेय के पूरा में विशेष तरीके से बहनों ने पौराणिक कथा की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने तथा गोबर्धन पूजा के पौराणिक मार्मिक कथा  पर चर्चा किया । भाइयो के लम्बी उम्र के लिए मांगलिक गीत गाकर मन्नते मांगी । अन्नकूट और गोबर्धन पूजा के महत्व पर चर्चा किया गया । 
  पण्डित देवनाथ पांडेय ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में अन्नकूट ,गोबर्धन पूजा के पर्व का बड़ा महत्व है । माता अन्नपूर्णा  को खुश रखने के लिए बहने अन्नपूर्णा की पूजा करती है ।  अन्नकूट का पर्व बड़े धूमधाम से मनाती है ।  भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए  गोबर्धन पूजा की शुरुआत गोकुल से शुरू कराया था । तभी से मे अन्नकूट का पर्व भारत मे मनाया जाता । बहनों द्वारा अन्नकूट का पूजित अन्न को दूसरे दिन सुबह भाइयों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है । पूजित बहनों द्वारा मूसल से ईंट के तोड़े गए टुकड़े और चना एवं चावल को इकट्ठा कर अन्न के बखार में रखा जाता है, जिससे अन्न के बखार में बढ़ोत्तरी होती है।इस अवसर अर्चना पाण्डेय  , सृष्टि पाण्डेय  , आराधना  पांडेय  , शशि यादव ,अर्पिता पांडेय ,अंगूरी यादव   , अंशिका  , अंजली  , छोटी , खुशी , प्रीति,काजल , प्रीति पांडेय ,आचल पाण्डेय , आदि रहे ।

आजमगढ़:-बहनों ने की भाइयों के दीर्घायु की कामना, आस्था के साथ मनाया गया भैया दूज, गोबर्धन पूजा एवं अन्नकूट का पर्व
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर और ग्रामीण इलाकों में शनिवार को गोबर्धन पूजा , अन्नकूट और भैया दूज का पर्व   बहनों द्वारा मनाया गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु की कामना किया । बहनों द्वारा पौराणिक कथाओं का श्रवण किया और सोहर गाकर मांगलिक जीवन की कामना किया । 
  फूलपुर ,माहुल , अंबारी , खानजहापुर , पलिया , पुष्पनगर , पल्थी , मैंगना , गोधना , दीदारगंज , हब्बीगंज ,आदि जगहों पर गोबर्धन पूजा करके ईंट और मुसर से अन्नकूट को को कूटा गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने आपने भाइयो के दीर्घायु होने की कामना किया । 
  गोबर्धन ,अन्नकूट और भैया दूज  का पर्व अंबारी के पाण्डेय के पूरा में विशेष तरीके से बहनों ने पौराणिक कथा की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने तथा गोबर्धन पूजा के पौराणिक मार्मिक कथा  पर चर्चा किया । भाइयो के लम्बी उम्र के लिए मांगलिक गीत गाकर मन्नते मांगी । अन्नकूट और गोबर्धन पूजा के महत्व पर चर्चा किया गया । 
  पण्डित देवनाथ पांडेय ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में अन्नकूट ,गोबर्धन पूजा के पर्व का बड़ा महत्व है । माता अन्नपूर्णा  को खुश रखने के लिए बहने अन्नपूर्णा की पूजा करती है ।  अन्नकूट का पर्व बड़े धूमधाम से मनाती है ।  भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए  गोबर्धन पूजा की शुरुआत गोकुल से शुरू कराया था । तभी से मे अन्नकूट का पर्व भारत मे मनाया जाता । बहनों द्वारा अन्नकूट का पूजित अन्न को दूसरे दिन सुबह भाइयों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है । पूजित बहनों द्वारा मूसल से ईंट के तोड़े गए टुकड़े और चना एवं चावल को इकट्ठा कर अन्न के बखार में रखा जाता है, जिससे अन्न के बखार में बढ़ोत्तरी होती है।इस अवसर अर्चना पाण्डेय  , सृष्टि पाण्डेय  , आराधना  पांडेय  , शशि यादव ,अर्पिता पांडेय ,अंगूरी यादव   , अंशिका  , अंजली  , छोटी , खुशी , प्रीति,काजल , प्रीति पांडेय ,आचल पाण्डेय , आदि रहे ।

आजमगढ़:-हम अपने समय में पुआल के ऊपर बिस्तर लगाकर लालटेन से पढ़ते थे, कभी संसाधन की कमी नहीं आयी आड़े: एसडीएम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित होना जरूरी है। इसके लिए समय और पाठ्य सामग्री का चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रतियोगी संसाधनों की कमी का रोना छोड़ लक्ष्य पर केंद्रित रहें। उक्त बातें एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने सक्सेज डिजिटल लाइब्रेरीअंबारी में आयोजित सेमिनार के दौरान कहीं। बताया कि हम लोगों के समय में ठंडी के महीने में धान के पुआल के ऊपर बिस्तर लगाकर लालटेन या फिर दवाओं की शीशी की डेबरी जलाकर पढ़ाई की जाती थी। स्वामी विवेकानंद को कौन से संसाधन मिले थे, उन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में नाम किया। 

इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। बताया कि यूपीएससी के लिए चाहे हिंदी माध्यम हो या फिर अंग्रेजी माध्यम हो, दोनों माध्यम के लिए समान अवसर हैं। सेमिनार में अशोक यादव, श्यामलाल यादव, डॉ अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, समीक्षा अधिकारी अशोक यादव एवं अभिनव यादव, पंकज मिश्रा, जनमेजय यादव, रवि प्रकाश यादव,  ने भी प्रतियोगियों से अपने अनुभव साझा किए। संचालन आयोजक अनिल यादव ने किया। 

आजमगढ़:-अवैध असलहा व कारतूस के साथ कमलेश हुआ गिरफ्तार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान कमलेश पुत्र साधू निवासी नौबरार त्रिपुरारपुर आइमा थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 3 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा मिला है। आरोपी को 1.50 बजे  नौबरार त्रिपुरारपुर आयमा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना महराजगंज पर  धारा 3/25 A. ACTपंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

आजमगढ़:- पूर्व पीएम नेहरू के शेर की प्रतिमा अंबारी चौक से गायब, गाँधीजी द्वारा 1942 करो या मरो के आंदोलन में उखाड़ी थी रेलवे पटरी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शेर सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामसुंदर यादव की प्रतिमा 7 साल से अंबारी चौक से गायब है। वहीं उनके नाम से रसूलपुर गांव में बना पार्क विभागीय उपेक्षा का शिकार हो गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नायक रामसुंदर यादव की प्रतिमा अंबारी चौक पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चंद्रजीत यादव द्वारा लगाई गई थी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उपेक्षा से क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सुंदर यादव का जन्म 1901 में फूलपुर विकास खण्ड के ससना गांव में हुआ था। स्वतंत्रता की लड़ाई में 1942 के दौरान क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नेतृत्व रामसुंदर यादव द्वारा किया जा रहा था। उस दौरान मुंशी दौलत लाल जो बाद में विधायक और फूलपुर नगर अध्यक्ष भी हुए थे उनकी प्रतिमा फूलपुर चौराहे पर लगी है, राम अलप यादव खांजहापुर, अलगू यादव सैदपुर, रामप्रताप यादव भीखपुर, रामहरख यादव, माता भीख राजभर बिहटा की पूरी टीम रामसुंदर यादव के नेतृत्व में आंदोलन कर रही थी। जब 1942 महात्मा गांधी ने करो से मरो का नारा देकर आंदोलन शुरू किया था तो रामसुंदर यादव ने अंबारी में रेलवे पटरी को उखाड़ दिया था। अंग्रेजी हुकूमत उन्हें खोजते हुए उनके घर आई थी। लेकिन उन्हें इसकी जानकारी पहले से ही मिल गयी थी। जब सिपाहियों को वे घर पर नहीं मिले तो सिपाहियों ने उनकी मंडई में आग लगाई थी। इन्हीं की टीम के सहयोग से स्वतंत्रता आंदोलन के बाद क्षेत्र में रामप्रताप यादव, मुंशी गया प्रसाद यादव ने शिक्षा की अलख जगाई थी। आजादी मिलने के बाद शिक्षा और पर्यावरण पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा शिक्षा और पर्यावरण के साथ ही सामाजिक बुराईयों के खिलाफ कार्य किया गया। *मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में मिला था पार्क*

जब मुलायम सिंह यादव 2004 से 2007 में मुख्यमंत्री बने थे उसी समय उन्होंने रामसुंदर यादव ने नाम से उनके गांव के लिए पार्क दिया था। सोलह लाख रुपये की लागत से फूलपुर के ससना में पार्क का निर्माण होना था। सोलह लाख की लागत से पार्क का निर्माण होना था, लेकिन गांव में जमीन नहीं मिल सकी। जिसके चलते बगल के गांव पवई विकास खण्ड के रसूलपुर में पार्क कक निर्माण कराया गया था। आज पार्क अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है। पूरे पार्क में बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। प्रतिमा लगाने के लिए बना स्थान जैसे रामसुंदर यादव इंतजार कर रहा है।

*क्या है उन्हें नजदीक से जानने वालों की राय*

अंबारी चौक पर चंद्रजीत यादव ने रामसुंदर यादव की प्रतिमा लगवाई थी। सड़क के विस्तारीकरण के दौरान प्रतिमा हटा दी गयी। तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आश्वासन दिया रहा कि विस्तारीकरण के बाद प्रतिमा लगाई जाएगी। लेकिन अब कहा है उसका कुछ पता नहीं। चर्चाओं के अनुसार सपा के वर्तमान विधायक रमाकांत यादव के अंबारी आवास पर प्रतिमा रखी हुई है। पूर्व प्रधान अप्पू यादव ने बताया कि 2005-06 से ही फूलपुर ब्लाक में मूर्ति लगाने के लिए डेढ़ लाख पड़ा हुआ है।

हरिबंश यादव, पूर्व प्रधानाचार्य, निवासी शेखपुर पिपरी।


प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू फूलपुर के पास जनसभा को संबोधित करने आए थे। सभा के दौरान माइक खराब हो गया। उन्होंने पुकारा कि कोई व्यक्ति बिना माइक के भीड़ को संबोधित कर सकता है तो रामसुंदर यादव ने बिना माइक के सभा को संबोधित किया था। उनकी गर्जना देख शेर सिंह उपनाम प्रधानमंत्री ने दिया था। जनपद के बीर रस के प्रसिद्द कवि पंडित श्याम नारायण द्वारा रचित हल्दी घाटी खण्ड काव्य की रचनाओं को सिंहनाद स्वर से पढ़ा करते थे।

डॉ सुरेश यादव, पूर्व विश्लेषण हिंडाल्को, निवासी आंधीपुर।
आजमगढ़:-पत्नी से विवाद के बाद सल्फास खाकर अधिवक्ता ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में पत्नी को बताया जिम्मेदार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइट नोट में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुन्ना सिंह यादव 32 पुत्र नेमई यादव पेशे से अधिवक्ता थे। पत्नी रेनू से विवाद होने पर पत्नी ने महिला हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत किया। पति एवं पत्नी को 112 नम्बर पुलिस कोतवाली ले गयी। अधिवक्ता ने अंबारी से सल्फास खरीदकर घर आकर पानी मे घोलकर पी लिया। परिजनों द्वारा फूलपुर के ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से रिफर होने पर शाहगंज ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। बड़े भाई हीरालाल यादव ने फूलपुर कोतवाली में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। अधिवक्ता मुन्ना सिंह यादव ने सुसाइट नोट में लिखा है कि इसमें मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी रेनू है। अधिवक्ता की शादी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मिया करीमपुर में दलसिंगार यादव की पुत्री रेनू यादव से हुई थी। अभी 12 अक्टूबर को उसका दोंगा आया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी रेनू यादव अपने मायके वालों के साथ मायके चली गयी। मृतक तीन भाइयों में बीच का था। छोटा भाई बच्चूलाल यादव है। कोतवाली प्रभारी शशी चंद चौधरी ने बताया कि बड़े भाई हीरालाल यादव द्वारा तहरीर मिली है। पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण सल्फास खाने का आरोप परिजन लगा रहे है ।