महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी 6 नवंबर को नागपुर में शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
महाराष्ट्र में विधानसभा 2024 के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बताया कि 6 नवंबर को एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नागपुर में राहुल गांधी का ये पहला कार्यक्रम होगा.
रमेश चेन्निथला ने कहा कि हम उस दिन नागपुर में एक बड़ा आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम संविधान की रक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शाम को बीकेसी में इस रैली का आयोजन किया जाएगा. राहुल गांधी नागपुर में आयोजित की जा रही इस रैली में शामिल होंगे. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी रैली में मौजूद रहेंगे.
महा विकास अघाड़ी को दें समर्थन
रमेश चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र के लोगों के लिए गारंटी वाली योजनाएं लाएगी, जिससे उन्हें लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों से रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी अनुरोध करेगी. उन्होंने कहा हमारा अनुरोध महा विकास अघाड़ी को समर्थन देने को लेकर होगा. नागपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र की जनता से अनुरोध करेगी कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को समर्थन दें.
बीजेपी पर जनता को नहीं है भरोसा
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि जनता को भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजों से ये साफ हो गया है. रमेश चेन्निथला ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जनता बदलाव करेगी. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और नतीजों में भी ये देखने को साफतौर पर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता विकल्प के तौर पर महा विकास अघाड़ी को चुनना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. उन्होने कहा कि भरोसा है कि इस बार जनता बीजेपी के विकल्प को तलाश रही है.
Nov 02 2024, 21:37