नवम् आयुर्वेद दिवस पर जिले में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में धनतेरस पर्व के अवसर पर जिले में ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बहराइच डा० रंजन वर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बहराइच के परिसर में जागरूकता प्रभात फेरी से आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमों का श्रीगणेश हुआ। रैली में डॉ. अरविन्द गोस्वामी व डॉ. पियूष नायक सहित जिले के समस्त चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
रैली के पश्चात जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय बहराइच के प्रांगण में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी एवं योग चिकित्सा पर आधारित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बहराइच के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया गया।
चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी विधा के अलग अलग स्टाल लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आये हुए मरीज़ों का निःशुल्क इलाज व परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के दौरान लगाये गये योग स्टाल पर योग प्रशिक्षक द्वारा रोगों की रोकथाम व जीवनशैली जन्य रोगों को योग के योग के माध्यम से दूर करने के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में लगभग 370 मरीज़ों को निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया।
शिविर के उपरान्त विकास भवन सभागार में आयोजित संगोष्ठी का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने ज़िला विकास अधिकारी राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा विकास सिंह के साथ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। संगोष्ठी के दौरान मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सीडीओ श्री चन्द्र सहित अन्य वक्ताओं ने आयुर्वेद के मूल सिद्धान्तो तथा जीवन शैलीजन्य बीमारियों की रोकथाम व बीमारियो को जड़ से समाप्त करने में आयुर्वेद के महत्व पर चर्चा करते हुए लोगों को अपने जीवन आयंर्वेद एवं योग को अपनाने पर बल दिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बहराइच डॉ. रंजन वर्मा, ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. यूनुस अली अंसारी, डॉ. पुनीत चौधरी, डॉ. चेतन आनन्द, डॉ. सर्वेश रावत, डॉ. पूजा साहू, डॉ. ज्योति, डॉ.शिवानी चौधरी, डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. तौसीफ, राजेश दुबे, गया प्रसाद, अमृतेश, योगाचार्य आस्था सहित विभागीय फार्मेसिस्ट, योग प्रशिक्षक व अन्य मौजूद रहे।
Nov 01 2024, 15:26