आजमगढ़ : तहबरपुर के गांव में कोरम के आभाव में नहीं हो सका कोटे की दूकान का चयन, जाने क्या है मामला
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर विकास खण्ड के एकमा गांव में कोरम के आभाव में सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान का आवंटन नहीं हो सका। जिसके चलते अधिकारियों को दूकान का आवंटन किए वगैर वापस जाना पड़ा।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत एकमा मे काफी दिनों से सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान रिक्त चल रही है। कोटे की दूकान दूसरे ग्राम पंचायत से समबध है।कोटे की दूकान के चयन हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एकमा ग्राम पंचायत की खुली बैठक हुई। कोटे की दूकान को राष्ट्रीय ग्रामीण ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह को वरीयता देते हुए चयन किया जाना है।
ग्राम प्रधान श्याम नारायन की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही शुरु हुई। रजिस्टर में ग्राम वासियों का हस्ताक्षर करवाया गया । कुल 1228 मतदाताओ से सापेक्ष 116 मतदाता उपस्थित रहे। जिससे कोरम पूरा नहीं हो पाया। नियमानुसार प्रथम बैठक मे कुल मतदाताओं की एक तिहाई उपस्थिति होना जरूरी है। कोरम पूरा न होने के कारण बैठक अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल सत्संगी , सहायक विकास अधिकारी सांख्याकी हेमंत कुमार , ब्लाक मिशन प्रबंधक शिवलाल यादव , कमलेश सिंह, शैलेश राय, सतीश कुमार राय, दीना यादव, राज्स्व राम जी यादव , जीतेन्द्र कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
Nov 01 2024, 12:50