दिवाली के दिन बीजेपी को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी!
देश आज दीपावली का त्योहार मना रहा है. दीपावली के दिन ही आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ब्रह्म सिंह तंवर समेत और उनके कई साथी आप में शामिल हो गए. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान ब्रह्म सिंह तंवर का पार्टी में स्वागत किया. पार्टी में शामिल करने के लिए उनको आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तंवर जी करीब पिछले पचास साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहे हैं. उनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी. दिल्ली के विकास को और गति मिलेगी.
क्या ये दिल्ली चुनाव की तैयारी है?
पत्रकार वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम तो चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं. मुझे लगता है इस बार भी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. हम तो अपने काम पर वोट बांटते हैं. उन्होंने कहा कि तंवर जी जैसे नेता के आप में शामिल होने से साफ है कि हमारी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हो रहा है. हमारी विचारधारा से लोग प्रभावित हो रहे हैं.
ब्रह्म सिंह तंवर ने क्यों छोड़ी बीजेपी?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप में शामिल हुए ब्रह्म सिंह तंवर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि मैंने बचपन से लेकर अब तक पूरे क्षेत्र की सेवा की है. मैं पूर्ण रूप से पूरे मन से आज आम आदमी पार्टी में जुड़ा हू्ं. मैं केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूं. बहुत लोग हैं जो आप ज्वॉइन करेंगे. बहुत से कार्यकर्ता हैं जो आम आदमी पार्टी में कदम से कदम मिलाकर काम करने को तैयार हैं.
बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने ये भी कहा मैंने पिछले दिनों में आम आदमी पार्टी काम देखा. जब मैं नाबालिग था, तब से बीजेपी में काम किया. अब मुझे लगा कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर अच्छा काम कर पाऊंगा. इसलिए मैं केजरीवाल जी से मिला तो मुझे लगा कि मैंने यहां काम करने की इच्छा व्यक्त की. मुझे केजरीवाल जी ने साथ दिया, इसका आभार.
Oct 31 2024, 15:55