/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड में 3 नवंबर से शुरू होगी भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम की शुरुआत, 3 और 4 को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सभा* Jharkhand
झारखंड में 3 नवंबर से शुरू होगी भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम की शुरुआत, 3 और 4 को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सभा*

झारखंड डेस्क झारखंड में अब स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा शुरू होने वाली है। छठ के पहले ही भाजपा के दिग्गज चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम स्टार प्रचारकों का शेड्यूल तैयार हो गया है। *3 नवंबर शुरू होगी स्टार प्रचारकों की सभा* सूत्रों के अनुसार अमित शाह 3 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाह की सभा का पूरा विवरण नहीं आया है। वहीं चाईबासा से 4 नवंबर को प्रधानमंत्री अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। , वहीं "प्रधानमंत्री मोदी 4 नवंबर को चाईबासा आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को झारखंड में रैली करेंगे। इसको लेकर अभी स्थान निश्चित नहीं किया गया है, लेकिन शीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की भी जनसभा होंगी। हिमंता ने कहा कि हमारी पार्टी झारखंड में बहुत मजबूत स्थिति में है। हम चुनाव अच्छे से लड़ेंगे और इस बार चाईबासा की सभी सीटें जीतने की कोशिश करेंगे।" झारखंड के लिए सीएम चेहरे पर उन्होंने कहा, "हमने एनडीए की ओर से सीएम चेहरे पर फैसला नहीं किया है। हमारा लक्ष्य (राज्य के लिए) एक अच्छा सीएम चुनना होगा। " पहले चरण में एनडीए से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व मंत्री नीरा यादव, सीपी सिंह, सुदर्शन भगत, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, राजा पीटर, रामचंद्र सहिस, अमित यादव, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, कोचे मुंडा, पुष्पा देवी, नवीन जायसवाल, कमलेश सिंह भी मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहु, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के भाग्य का फैसला भी होगा।
झारखंड के बोकारो जिले में दिवाली से पहले विस्फोट से फैली दहशत, पुलिस ने कहा– बम नहीं, पटाखा था

डेस्क: झारखंड के बोकारो में दिवाली से पहले बम विस्फोट से लोगों में दहशत है. विस्फोट बीएस सिटी थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला में कलेक्टर सिंह नाम के व्यक्ति के घर के बाहर हुई. धमाका इतना जोरदार था कि घर का छज्जा, दरवाजा और घर के अंदर रखा टेबल क्षतिग्रस्त हो गया. घर के अंदर से बम का स्प्लिंटर भी बरामद हुआ है.

इस जोरदार विस्फोट से जहां लोग दहशत में हैं, वहीं पुलिस ने कहा है कि यह बम नहीं, पटाखा था. कलेक्टर सिंह ने कहा है कि आरोपी शंकर साव ने एक सिपाही के साथ मारपीट की थी. इस मामले में वह गवाह है. उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा है. शराब पीकर पहले भी कई बार धमकी दे चुका है.

कलेक्टर सिंह ने कहा कि इस मामले में उसने थाने में आवेदन दिया, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बोकारो के कलेक्टर सिंह कहते हैं कि धनतेरस की देर रात लगभग पौने 2 बजे जोरदार धमाका हुआ, तो हम जाग गए. देखा कि शंकर साव और सोनू वहां से भाग रहे थे.

कलेक्टर सिंह की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि एक साल पहले बाप-बेटे ने मारपीट की थी. पुलिस ने उस मामले में भी कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि अब हमलोग एसपी के पास जाएंगे और अपनी जान बचाने की गुहार लगाएंगे.

उधर, इंस्पेक्टर सुदामा दास ने कहा कि घटना मंगलवार की रात को हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. चुनाव आचार संहिता के बीच बम विस्फोट को पटाखा करार देने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

फुलारीटांड़ हार्डकोक भट्टा में गैस सिलेंडर में आग लगने से दंपति झुलसा

बाघमारा: मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ हड़कोक भट्टे में गैस सिलेंडर में आग लगने से भूषण चौहान व उनकी पत्नी शांति देवी बुरी तरह से झुलस गए। 

गैस सिलेंडर में आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया।स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से जख्मी दंपति को निजी क्लिनिक में इलाज करवाया।

आग लगने के कारण किचन का सारा सामान जल के राख हो गया।

छठ पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, झारखंड से बिहार और दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें


रेलवे छठ पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. ट्रेन संख्या 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 03 एवं 10 नवंबर को रांची से शाम 6:00 बजे, मुरी से 7:17 बजे, बोकारो से रात 8:10 बजे, धनबाद से रात 10:05 बजे, अंडाल से रात 12:25 बजे, मालदा टाउन से सुबह 6:00 बजे एवं पूर्णिया कोर्ट में आगमन सुबह 11:00 बजे होगा.

पूर्णिया कोर्ट से इस समय खुलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल 04 एवं 11 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से दोपहर 12:10 बजे, मालदा टाउन से शाम 6:20 बजे, अंडाल से रात 10:50 बजे, धनबाद से रात 12:30 बजे, बोकारो से सुबह 2:35 बजे, मुरी से सुबह 3:52 बजे एवं रांची से सुबह 5:30 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगे रहेंगे.

रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल ट्रेन चलेगी

छठ त्योहार के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन संख्या 02877/02878 रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल ट्रेन चलायेगी. ट्रेन संख्या 02877 रांची-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 01, 08 एवं 15 नवंबर को रांची से रात 11:55 बजे, मुरी से रात 1:05 बजे, बरकाकाना से सुबह 2:45 बजे, गढ़वा रोड से सुबह 6:05 बजे, दीनदयाल उपाध्याय से सुबह 10:35 बजे, प्रयागराज से दोपहर 3:30 बजे, कानपुर से शाम 7:30 बजे एवं आनंद विहार टर्मिनल में से सुबह 3:00 बजे होगा।

दिल्ली में रांची के लिए वापसी का टाइम टेबल

वहीं ट्रेन संख्या 02878 आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल 03, 10 एवं 17 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 4:00 बजे, कानपुर से सुबह 10:00 बजे, प्रयागराज से दोपहर 1:25 बजे, दीनदयाल उपाध्याय से शाम 5:00 बजे, गढ़वा रोड से रात 9:40 बजे, बरकाकाना से सुबह 2:25 बजे, मुरी से सुबह 3:35 बजे एवं रांची आगमन सुबह 5:00 बजे होगा।

नौंवी कक्षा के छात्र ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी, पुलिस ने किया खुलासा


मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-6 में रहनेवाले एक नौंवी कक्षा के छात्र ने सोमवार को मानगो थाना की पुलिस को करीब छह घंटे तक परेशान किया. छात्र दो युवकों को फंसाने के इरादे से खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करता रहा. छात्र ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था, जबकि वाट्सअप कॉल के जरिये बात कर रहा था. छात्र के बरामद होने के बाद जब पुलिस ने जब कड़ाई से उससे पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया और पुलिस से मांफी मांगी. मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छात्र को उसके घरवालों को सौंप दिया.

क्या है पूरा माजरा

हुआ यूं कि सोमवार की अपराहन करीब 3.30 बजे एक महिला मानगो थाना पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की साइकिल लावारिश हालत में पड़ी मिली और उसका मोबाइल भी बंद है. बेटे ने वाट्सअप कॉल कर बताया कि दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर कार से उसका अपहरण कर लिया है और किसी गुमनाम स्थान पर रखे हुए है।

मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने महिला की बातों को गंभीरता से लेते हुए खुद को छात्र के चाचा का दोस्त बनकर उससे वाट्सअप कॉल पर बात की. जिसके बाद उसे वीडियो कॉल करने को कहा. छात्र ने वीडियो में खुद को कार के अंदर बताया. फिर छात्र को उन्होंने कार से बाहर निकलने को कहा और फोन पर लगातार संपर्क में रहने की बात कही. कुछ दूर पर ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. 

कार से निकलते ही पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया और उसे थाना ले आयी. थाना लाने पर छात्र ने पुलिस को बताया कि राजा व उसके साथी ने उसका अपहरण किया था. उनलोगों ने पिछले दिनों उसके घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी थी. केस उठाने की धमकी देने के लिए राजा व उसके साथी ने अपहरण किया था. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो छात्र ने सारा राज उगल दिया।

छात्र ने पुलिस को बताया कि राजा व उसके साथियों को फंसाने के उद्देश्य से उसने अपहरण की योजना बनायी थी. साइकिल को सड़क पर छोड़ व मोबाइल बंद कर वह टेंपो से कुमरुम बस्ती चला गया. वहां एक शिक्षक के घर के बगल में खड़ी कार में जाकर छुप गया. जिसके बाद वह वाट्सअप कॉल के जरिये घरवालों से बात कर रहा था।

मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि छात्र दोनों युवक को फंसाने के उद्देश्य से खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनायी थी. छात्र को घरवालों को सौंप दिया गया है।

पूर्वी सिंहभूम जिलांतर्गत पोटका व जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र,जहाँ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शहरी वोटर तय करते हैं

झारखंड डेस्क 

पूर्वी सिंहभूम जिलांतर्गत पोटका व जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र ऐसा है जहां शहरी और ग्रामीण वोटरों का अच्छा खासा अनुपात है. हर बार प्रत्याशी रणनीति बनाने से लेकर चुनाव प्रचार करने तक में दोनों ही वोटरों का खास ख्याल रखते हैं. खास कर शहरी वोटरों का मिजाज जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाता है.

ऐसे में हर चुनाव में शहरी वोटरों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी अंतिम समय तक जोर लगाते हैं. अगर पोटका की बात करें तो इसमें जमशेदपुर प्रखंड की 21 शहरी पंचायतें हैं. यहां सामान्य वर्ग के लगभग 35-40 हजार वोटर हर चुनाव में निर्णायक साबित होते हैं. इनका समर्थन प्रत्याशी को लीड दिलाने में सहायक होता है और चुनाव परिणाम को प्रभावित करता है.

आदिवासी-मूलवासी व सामान्य वोटरों की संख्या 1.50 लाख

इसी तरह जमशेदपुर प्रखंड के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की 33 पंचायतों में आदिवासी-मूलवासी व सामान्य वोटरों की संख्या करीब 1.50 लाख है जो जीत-हार का मापदंड तय करते हैं. 

इनमें ग्रामीण वोटरों की संख्या अधिक होने के कारण प्रत्याशियों को शहरी और ग्रामीण मतदाताओं के बीच संतुलन साधना पड़ता है. कभी-कभी शहरी मतदाता ग्रामीण वोटरों पर हावी हो जाते हैं, जिससे क्षेत्रीय समीकरण में बदलाव देखने को मिलता है. इस चुनाव में प्रत्याशी शहरी और ग्रामीण दोनों मतदाताओं की नब्ज टटोलते हुए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं, ताकि मतदान के अंतिम क्षण तक वोटरों को अपने पक्ष में किया जा सके.

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का आधा से अधिक हिस्सा ग्रामीण और बाकी हिस्सा शहरी क्षेत्र में आता है. यहां मतदान केंद्रों की संख्या 381 है. 

यहां 13 नवंबर को यहां मतदान होना है. फिलहाल इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. 2019 के चुनाव में झामुमो प्रत्यााशी मंगल कालिंदी ने जीत दर्ज की थी.

1977 में बना था अलग विधानसभा सीट

जुगसलाई वर्ष 1977 में अलग विधानसभा सीट बना था. इस सीट के अंतर्गत पटमदा, बोड़ाम के अलावा जुगसलाई नगरपालिका और गोविंदपुर क्षेत्र आते हैं. इस सीट से जनता पार्टी के कार्तिक कुमार पहले विधायक चुने गये. 1980 में तुलसी रजक (सीपीआइ) और 1985 में त्रिलोचन कालिंदी (कांग्रेस) विधायक बने.

जीत की हैट्रिक लगाने वाले पहले विधायक रहे दुलाल भुइयां : 

पहली बार 1990 में मंगल राम ने झामुमो के टिकट पर यहां जीत हासिल की. इसके बाद दुलाल भुइयां वर्ष 1995 में जीत दर्ज की. वे 2000 व 2005 में अपना कब्जा बरकरार रखा.

2009 में दुलाल भुइयां को हरा कर रामचंद्र सहिस ने चौंकाया था :

 साल 2009 में आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने दुलाल भुइयां को हरा कर सबको चौंका दिया था. रामचंद्र सहिस को 42810 मत, भाजपा प्रत्याशी राखी राय को 39328 तथा झामुमो प्रत्याशी दुलाल भुइयां को 35,629 मत मिले. दुलाल भुइयां तीसरे स्थान पर चले गये थे. साल 2014 के चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन का लाभ आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को मिला और दूसरी बार उन्होंने जीत दर्ज की थी.

2019 में मंगल कालिंदी ने जीती सीट : 

2019 में भाजपा और आजसू पार्टी के बीच गठबंधन टूट गया और इस बार जुगसलाई सीट पर झामुमो के मंगल कालिंदी ने भाजपा के मुचीराम बाउरी को भारी अंतर से हराया. इस चुनाव में रामचंद्र सहिस को भी हार का सामना करना पड़ा.

लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को मिली थी बढ़त :

 वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और आजसू पार्टी मिलकर चुनाव लड़ी. जमशेदपुर संसदीय सीट के चुनाव में जुगसलाई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को बढ़त मिली. यहां विद्युत वरण महतो को जहां करीब 1 लाख 40 हजार वोट मिले, वहीं झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को लगभग 83 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा.

इस बार रोचक मुकाबले की उम्मीद : 

इस बार जुगसलाई सीट पर एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबले की संभावना है. एनडीए से आजसू पार्टी के रामचंद्र सहिस, जबकि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मंगल कालिंदी उम्मीदवार है. इसके अलावा कई बागी व निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनसे कुछ वोटों के बिखराव होने की संभावना है.

जुगसलाई से अब तक निर्वाचित विधायक

वर्ष   प्रत्याशी का नाम   पार्टी

1977 कार्तिक कुमार   जनता पार्टी

1980 तुलसी रजक   सीपीआई

1985 त्रिलोचन कालिंदी कांग्रेस

1990 मंगल राम झामुमो

1995 दुलाल भुइयां झामुमो

2000 दुलाल भुइयां झामुमो

2005 दुलाल भुइयां झामुमो

2009 रामचंद्र सहिस आजसू

2014 रामचंद्र सहिस आजसू

2019 मंगल कालिंदी झामुमो

मांडर विधानसभा 2024: इस बाऱ मांडर विधानसभा सीट पर शिल्पी नेहा तिर्की फिर करेगी जीत दर्ज़ या भाजपा के सन्नी टोप्पो देंगें उन्हें शिकस्त,

झारखंड डेस्क 

लोहरदगा लोकसभा का हिस्सा मांडर विधानसभा में वर्ष 2005, 2009 और 2019 में बंधू तिर्की अलग अलग पार्टियों के बनैर तले जीत दर्ज कर चुके हैं। वर्ष 2005 में बंधू तिर्की ने गोवा डमोक्रेटिक पार्टी, वर्ष 2009 में झारखंड जनाधिकार मंच और वर्ष 2019 में झाविमो के टिकट पर जीत दर्ज की थी। 

हालांकि आय से अधिक मामले में उनकी विधायकी जाने के बाद बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने मोर्चा संभाला और 2022 के उपचुनाव में जीत दर्ज करने में सफल भी रही, इस बार कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की पर एक बार फिर से दांव लगाया है, जबकि भाजपा ने सन्नी टोप्पो को मोर्चे पर तैनात किया है। 

वर्ष 2014 में कमल खिलाने वाले गंगोत्री कुजूर पर इस बार पार्टी ने दांव लगाना बेहतर नहीं समझा, दरअसल वर्ष 2022 के उपचुनाव में पार्टी ने एक बार फिर से गंगोत्री कुजूर पर दांव लगाया था, लेकिन गंगोत्री कुजूर शिल्पी नेहा तिर्की का मुकाबला सफलता का परचम फहराने में सफल नहीं हो सकी, इस हालत में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी ने सन्नी टोप्पो जैसे युवा चेहरा पर जो दांव खेला है, कि कामयाब रहता है। 

वर्ष 2014 में गंगोत्री को हाथों खिला था कमल

यदि मांडर के पुराने इतिहास को खंगाले तो इस सीट से वर्ष 2000 में देवकुमार धान ने पंजा को जीत दिलाई थी, जबकि वर्ष 2005 और 2009 में बंधू तिर्की ने जीत का सेहरा बांधा, लेकिन वर्ष 2014 में गंगोत्री कुजूर कमल खिलाने में कामयाब रही। वर्ष 2022 के उप चुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की के हिस्से 95,486 तो गंगोत्री कुजूर के खाते में 71,796 वोट आया था, जबकि पूर्व विधायक देव कुमार धान ने निर्दलीय अखाड़े में कूदते हुए 22,424 वोट पाने में कामयाब हुए थे। जबकि वर्ष 2019 में बंधू तिर्की के हिस्से 92,491 तो देव कुमार धन भाजपा की ओर से बैटिंग करते हुए महज 69,364 पर सिमट गये थें, जबकि उस वक्त के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी 8,840 के साथ चौथे स्थान पर थें। 

हार जीत का अंतर करीबन 23 हजार का था। इस हालत में इस बार सन्नी टोप्पो कितनी मजबूत चुनौती पेश कर सकेंगे, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि शिल्पी नेहा तिर्की और बंधू तिर्की अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त नजर आ रहे हैं, बंधू तिर्की का दावा है कि कहीं कोई मुकाबला नहीं है, कांग्रेस की जीत महज औपचारिकता है, लेकिन अंतिम फैसला तो मतपटियों से ही निकल कर सामने आयेगा।

कोडरमा सीट पर JLKM प्रत्याशी समेत तीन का नामांकन रद्द हो गया है.


झारखंड डेस्क 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कोडरमा सीट पर JLKM प्रत्याशी समेत तीन का नामांकन रद्द हो गया है.

आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह कोडरमा SDO रिया सिंह ने प्रेम नायक, लक्ष्मण यादव और जेएलकेएम के मनोज कुमार का नामांकन रद्द होने की जानकारी दी.

साथ ही भाजपा की डॉ. नीरा यादव, राजद के सुभाष यादव, निर्दलीय शालिनी गुप्ता समेत 16 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं।

चुनावी संग्राम में जयराम महतो की इंट्री, किसका होगा नुकसान..?कौन करेगा बैतरणी पार

झारखण्ड डेस्क 

झारखंड में सत्ता का संग्राम शुरू हो चुका है. सभी दल अपनी-अपनी गोटियां बिठाने में लगे हुए हैं. इस बार का मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.

 इन दोनों गठबंधनों को चुनौती देने के लिए कुछ छोटे दल भी चुनाव मैदान में हैं.इन छोटे दलों में से एक है झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जेकेएलएम, यानी जयराम महतो की पार्टी.पिछले दिनों जिस तरह से जयराम महतो की सभाओं में भीड़ जूट रही है और जिस तरह पिछले लोकसभा में उसका प्रदर्शन रहा उसमे यह तय है कि दोनों दलों को जयराम महतो से कड़ी चुनौती मिलेगी.

 जयराम महतो. कुड़मी जाति के हैं. झारखंड में कुड़मी जाति की आबादी 15 फीसदी से अधिक है.यह राज्य में 26 फीसदी से अधिक आदिवासियों के बाद सबसे बड़ा जातीय समूह है. 

जेकेएलएम ने अपने इरादे लोकसभा चुनाव में ही साफ कर दिए थे. जेकेएलएम ने लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 में से आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था. जेकेएलएम की इन सीटों पर अपनी तगड़ी मौजूदगी दर्ज कराई थी. जेकेएलएम ने जिन सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें रांची, हजारीबाग,गिरीडीह, कोडरमा और धनबाद.है जहाँ उन्हें अच्छा मत मिला था.

रांची सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को एक लाख 20 हजार से अधिक वोटों से हराया था.इस सीट पर जेकेएलएम के देवेंद्र नाथ महतो को 1 लाख 32 हजार से अधिक वोट मिले थे.जेकेएलएम प्रमुख जयराम महतो ने गिरिडीह सीट से चुनाव लड़ा था. वहां उन्होंने तीन लाख 47 हजार 322 वोट हासिल किए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो को तीन लाख 70 हजार 259 वोट मिले थे.

लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने गिरिडीह सीट में आने वाली गोमिया और डुमरी में झारखंड मुक्तिमोर्चा और बीजेपी के उम्मीदवारों से अधिक वोट हासिल किए थे. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में ये दोनों सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीती थीं.

लोकसभा चुनाव में जेकेएलएम भले ही कोई सीट नहीं जीत पाई थी, लेकिन उसने हर सीट पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी.जेकेएलएम ने जिस तरह का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में किया, वैसा ही अगर विधानसभा चुनाव में किया तो दोनों गठबंधनों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. 

माना जा रहा है कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अगर अच्छा प्रदर्शन किया तो, इसका नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ेगा, क्योंकि यह मोर्चा सुदेश महतो के आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) का ही वोट काटेगा.इससे झारखंड में बीजेपी का वही हाल हो सकता है, जो हरियाणा में कांग्रेस का हुआ है. 

आजसू झारखंड में बीजेपी की सहयोगी है. बीजेपी ने 2019 का विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था. इसमें बीजेपी को 33.8 फीसदी वोट और 25 सीटें मिली थीं. वहीं आजसू ने 8.2 फीसदी वोट हासिल किए थे और दो सीटें जीती थीं. वैसे स्थानीयता और भाषा संस्कृति के नाम पर जयराम महतो के साथ अब आदिवासी और अन्य जाति के युवा भी जूट रहे हैं ऐसे हालात में नुकसान झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को भी उठाना पड़ेगा.

अब देखना है कि 2024,के विधान सभा चुनाव में जयराम महतो किस पार्टी को कितना नुकसान पहुँचाती है और कितना सीट हासिल कर अपने भविष्य की बुनियाद मज़बूत कर पाते हैं.

धनबाद के मैथन पुलिस ने 43 गौवंश लदे कंटेनर को किया जब्त, तीन हिरासत में

झारखंड डेस्क

धनबाद :मैथन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे मैथन टोल प्लाजा के समीप गोवंश लदे एक कंटेनर संख्या(आरजे 32 जीडी 5478) को जब्त किया है। इस दौरान कंटेनर में मौजूद तीन लोगों ने पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। 

पकड़े गए लोगों में फहेद आलम, नसीम अहमद एवं कैलाश कुमार शामिल है। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीनों से मैथन पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। मैथन पुलिस ने बताया कि कंटेनर में लदे 43 गोवंशों में सात गोवंश मरे हुए मिले। पुलिस के अनुसार गोवंश से भरे कंटेनर बिहार के गया से पश्चिम बंगाल कोलकाता ले जाया जा रहा था। 

इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मैथन पुलिस ने मैथन टोल प्लाजा के समीप कंटेनर को रोक कर जांच किया, तो कंटेनर में कुल 43 गोवंश ठूस-ठूसकर लादे हुए थे। सभी गौवंश को मैथन पुलिस ने बाहर निकालकर उनकी स्वास्थ्य जांच करवाया। इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर गोवंशों से लदे कंटेनर को पकड़ा गया है। इस दौरान चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। सभी गोवंशों को कतरास गौशाला भेजा जाएगा।