आजमगढ़: निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर Sdm के माध्यम से भारत व प्रदेश सरकार को सौपा ज्ञापन , जाने क्या है मामला
निजामाबाद ( आजमगढ़ )। निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं का मेरठ में सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में उभर बात आयी की बार कौंसिल अधिवक्ताओं के समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। मेरठ सम्मेलन में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन का गठन किया गया। निजामाबाद में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले बैठक की। बैठक के बाद अधिवक्ता ने प्रोटेक्शन विल लागू करने, विधान परिषद व राज्य सभा में अधिवक्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने, अधिवक्ताओं को बैठने के लिए चैम्बर व गाड़ी पार्किंग स्थल, किसान सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करने ,नये अधिवक्ताओं के भरण-पोषण एवं पुराने अधिवक्ताओं को पेंशन देने सहित ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान दी तहसील बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष खल्ली कुज्मा , अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, मंत्री राम चेत यादव, पूर्व अध्यक्ष रण विजय राय,विनोद यादव, श्याम प्रकाश उपाध्याय, सत्येन्द्र नाथ राय, उमेश राय, प्रतीक उपाध्याय,रुदल यादव,प्रभात राय,गौरव राय, अशोक यादव, मिठाई लाल, प्रमेश यादव, राम प्रताप सिंह, डाक्टर शहनाज़ खान, दिनेश यादव, दिनेश कुमार राय, सुर्यभान गिरीं, कमलेश यादव, अनिल कुमार प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, दीप नरायन राय, अखिलेश राय अभिषेक राय, दयाराम यादव, मोहन राम,रन्नू राम बीर बहादुर,राम समुझ, महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे
Oct 30 2024, 18:47