/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़। निजामाबाद में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जाने कौन मारी बाजी Krishan Upadhyay
आजमगढ़। निजामाबाद में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जाने कौन मारी बाजी
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद कस्बे में बुधवार को  मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।
अद्भुत ब्रम्ह योग सेवा समिति के तत्वाधान में निजामाबाद कस्बे में  मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितीश कुमार बलिया, दूसरा स्थान कुलदीप यादव अम्बेडकर नगर, तीसरा स्थान किशन कुमार बिंद वाराणसी, चौथा स्थान सोनू यादव वाराणसी, पांचवा स्थान सुनील राजभर मऊ ने प्राप्त किया।  धावकों की टीम को राजेश्वर योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में धावक फरहाबाद चौराहे से चुंगी होते हुए असनी गांव से होते हुए कठवा के पुल पहुंचे। वहां से शीतला धाम रोड होते हुए पुनः फरहाबाद चौराहा पहुंचे। मैराथन दौड़ के रास्ते मे जगह-जगह वालेंटियर मौजूद रहे। विजयी धावकों को समिति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद एक समारोह का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में राजेश्वर योगी ने कहा कि पूरे देश में करीब 50 करोड़ युवा है। युवा शक्ति ही इस देश को आगे बढ़ा सकती है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा यादव, डॉ.शाहनवाज खान, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक,बाबा सतनाम सिंह, चंद्रेश यादव, मदनलाल यादव सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में राजेश्वर योगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
आजमगढ़: दीपू चौधरी हत्याकांड के बाद सिधारी में चक्काजाम, बुलडोजर की मांग
निजामाबाद (आजमगढ़)। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना बस्ती में शनिवार को दीपू चौधरी नामक युवक की हत्या के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की।  बताते चले कि विवादित भूमि की सफाई कर रहे दीपू चौधरी (32) की कैंची से गोदकर शनिवार को हत्या कर दी गई थी। हमले में दीपू की बहन समेत परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए थे। दीपू को गंभीर स्थिति में मड़या स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मांग किया कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो। जाम की सूचना पर सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया। वही प्रदर्शन कर रही मृतक की बहन कहा कि चार आरोपियों को पुलिस में हिरासत में दिया है लेकिन मुख्य दो आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की मांग की है।
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपराधियों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जाते हैं - रामसूरत राजभर

कृष्ण मोहन उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई गांव निवासी सचिन यादव की सरायमीर थाने के जावेद कपड़ा की दुकान पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर  शनिवार को विधान परिषद सदस्य  रामसूरत राजभर मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।साथ ही पीड़ित परिवार को उचित न्याय का भरोसा भी दिलाया । परिवार के लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि इसकी हत्या की गई है। मृतक सचिन यादव का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है । विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने आर्थिक मदद भी किया ।और पीड़ित परिवार को लाभ दिलाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल को निर्देशित कर जल्द से जल्द सरकार के द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को देने का निर्देश भी दिया ।परिवार और गांव के लोग भी पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाया तो उन्होंने प्रमुख सचिव को टेलीफोन से बात करके पुलिस के प्रति नाराजगी जताई।  प्रमुख सचिव ने मृतक की जांच को आईजी जोन वाराणसी से कराने का आश्वासन दिया ।परिवार के लोग पुलिस की कार्यशैली से काफी नाराज दिखे l रामसूरत राजभर ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज हित के लिए नहीं सोचती है। वह सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती है।गरीब यादव के घर समाजवादी पार्टी के लोग नहीं जाते हैं।अपराधियों के घर ही जाते हैं।मंगेश यादव अपराधी था उसके लिए अखिलेश यादव लगातार खड़ा नजर आए। आजमगढ़ के लोगों ने अखिलेश यादव का सम्मान बढ़ाया लेकिन वह सिर्फ चुनाव जीतने के लिए आजमगढ़ आते हैं। उनके भाई धर्मेंद्र यादव मृतक सचिन यादव के घर अभी तक शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए नहीं आए यह दुर्भाग्य है कि आजमगढ़ को ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है ।शिवपाल यादव कुछ दिन पूर्व आजमगढ़ में आए थे ।लेकिन वह सचिन यादव के परिवार की हाल-चाल लेने नहीं पहुंचे । इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है ।
इस मौके पर मंडलीय प्रतिनिधि, सौरभ उपाध्याय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज यादव, महामंत्री शैलेंद्र यादव, शेर बहादुर सिंह, रामसागर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: मेला देखकर घर लौटते समय बाइक और ऑटो की टक्कर में एक की मौत घर में मचा कोहराम दो गंभीर रूप से घायल
निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत असीलपुर बाजार में तेज गति से बाईक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार आदर्श मौर्य उर्फ राजू मौर्य उम्र 15 साल पुत्र राकेश मौर्य निवासी जगजीवनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार मृतक के फुआ का लड़का किशन मौर्य पुत्र राजेश मौर्य उम्र 16 साल निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर व अवनीश मौर्य पुत्र स्वर्गीय सुभाष चन्द्र मौर्य उम्र 15 साल निवासी किरिंदीपुर थाना मुबारकपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मौके की सूचना मिलते ही निजामाबाद थाना प्रभारी श्री हीरेंद्र सिंह एवं फरिहा चौकी प्रभारी श्री अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने घायलाें की हालत काफी नाजुक देखते हुए दोनो घायलों को रेफर कर दिया है जिनका ईलाज अब शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने हेतु ज़िला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक राजू मौर्य तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक के पिता अपने गांव के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। राजू मौर्य की एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और मृतक की मां और बहन का रोरो कर बुरा हाल है।
आजमगढ़: दीपावली पर गाय के गोबर से बने दियो से जगमगाएगा घर आंगन
गोबर से बनी गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां बनी आकर्षण का केंद्रकृष्ण मोहन उपाध्यायनिजामाबाद (आजमगढ़)।  दीपावली नजदीक है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक झालरों से दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहीं। मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा ,दीये,घंटी आदि की दुकानें सजी हुई है। ऐसे में गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां दीपक आकर्षक केंद्र बनीं हुईं हैं।
गाय के से बनीं लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां  लोगों को काफी पसंद आ रही है। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के धरवारा रोड पर स्थित श्री बजरंग सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित जग प्रभा दिन मंगल गौ सेवा गौ उत्पाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा  पंचगव्य एवं गाय के गोबर से बने लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां ,श्री यंत्र चरण पादुका ,ओम, श्री स्वास्तिक, एवं दीपक का निर्माण कराया जा रहा है । यह शुद्ध एवं सात्वीक है। ऐसा मानना है कि जिसको घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों में कहां गया है कि गोमय वसते लक्ष्मी गाय के गोबर में ही लक्ष्मी जी वास होता है ।इसी के अनुसार घर में कोई शुभ कार्य किया जता है तो गाय के गोबर से ही गौरी गणेश बनाकर पूजा किया जाता है। यह एक अनमोल रतन है ।सुदीप कुमार सिंह का कहना है की प्रधानमंत्री जी के सपने को सरकार करने के लिए स्वरोजगार भारत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के दिशा में काम करने का मन आया। जिसमें स्वामी श्री ज्ञानानंद सरस्वतीजी एवं स्वामी श्री भवानी नंदन यति जी महाराज हथियाराम गाजीपुर के सानिध्य में यह काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने ने कहा कि आप लोगों के प्रेरणा से हमारे साथ हमारे गांव के एवं क्षेत्र के छात्र-छात्राएं मिलकर इस काम को अपना एक रूप दें रहे हैं।जिससे यह निर्माण कार्य चल रहा है। तथा हमारे क्षेत्र के जितने शुद्ध सात्विक एवं प्राकृतिक गो उत्पाद लेकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस उत्पाद को अपने घर में रखने से शुद्ध सात्विक एवं सकारात्मक ऊर्जा घर में मिलने लगती है। इससे मन को काफी शांति मिल रही है ।अब इसकी मांग अपने प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र से भी हो रही है। इसमें हमारे माता-पिता सगे संबंधी एवं दोस्त मित्रों का काफी सहयोग मिल रहा है।
आजमगढ़। फरिहा क्षेत्र में एक ही रात दो जगह से तीन भैंस उठा ले गए चोर, दहशत
निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी के अंतर्गत बीती रात्रि में दो गांव उम्मा का पूरा और बाबूराम के पूरा में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर बधी तीन भैंसों को उठा ले गए। उम्मा के पूरा ग्राम निवासी रामदरश यादव पुत्र झिनकू जो रोजी रोटी के चक्कर में परदेश रहते हैं। घर पर पत्नी और दो बेटियां रहती है रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर बंद दरवाजा का ताला तोड़कर दो भैंस और भैस का बच्चा को उठा ले गए। जिसकी कीमत पीड़िता ने करीब डेढ़ से दोलाख रुपए बताई। इसी क्रम में बाबूराम के पुरा निवासी लल्लन यादव पुत्र राजाराम के घर में बधी भैंस को चोरों ने उठा ले गए जिसकी कीमत₹50000 पीड़ित ने बताया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में जी रहे हैं। एक के बाद एक चोरियों की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन  पड़ा हुआ है। इसी क्रम थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो जवाब देने से कतराते रहे कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे पाए कहे की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अब देखना है कि फरिहा चौकी की पुलिस कहां तक चोरों पर अंकुश लगा पाती है चोर एक के बाद एक चुनौतियां दे रहे हैं। यहीं पर निजामाबाद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत मैं जीवन यापन कर रहे हैं। लोग रात में जाग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। लेकिन पुलिस विभाग चोरी रोकने में एकदम नाकाम है। वही चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें चोरी की कोई जानकारी नहीं है।
आजमगढ़ : निजामाबाद के बजरंग नगर बाजार में दुकान का तोड़कर चोरी, पुलिस ने किया जांच पड़ताल
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव के काली का चौरा बाजार के बगल में बजरंग नगर  में बीती रात सटर का ताला तोड़कर चोर 5 हजार नगदी सहित लाखों रुपए का समान उठा ले गए हैं । पीड़ित  ने अज्ञात चोरों के खिलाफ निजामाबाद थाना में तहरीर दिया है।  दुकानदार जोगेन्दर यादव पुत्र जत्तन यादव ग्राम बुद्धसेनपुर बजरंग नगर के निवासी हैं।कुजियारी बजार में किराना स्टोर की दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।  बीती रात को अज्ञात चोरों ने किराना स्टोर का ताला तोड़ कर घुस गये।उसमें रखा नगदी समेत तेल घी साबुन मसाला आदि महंगी लाखों के सब समान उठा ले गए हैं। पीड़ित दुकानदार जोगेंन्दर यादव को शुक्रवार के  सुबह कुछ लोगों द्वारा जानकारी मिली कि दुकान का ताला टूटा है।  मौके पर पहुंच कर देखकर भौचक्का रह गए। चोरी की  सूचना डायल 112 को दिया । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन किया। और घटना कि जानकारी थाना प्रभारी को दी।  घटना स्थल पर थाना प्रभारी निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों और फोरेंसिंक टिम डाग स्क्वायड तुम के साथ पहुंच कर जॉच पड़ताल किया है । पीड़ित दुकानदार ने सुबह दस बजे थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।
आजमगढ़ : तहबरपुर के गांव में कोरम के आभाव में नहीं हो सका कोटे की दूकान का चयन, जाने क्या है मामला

निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर विकास खण्ड के एकमा गांव में कोरम के आभाव में सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान का आवंटन नहीं हो सका। जिसके चलते अधिकारियों को दूकान का आवंटन किए वगैर वापस जाना पड़ा।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत एकमा मे काफी दिनों से सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान रिक्त चल रही है। कोटे की दूकान दूसरे ग्राम पंचायत से समबध है।कोटे की दूकान के चयन हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एकमा ग्राम पंचायत की खुली बैठक हुई। कोटे की दूकान को राष्ट्रीय ग्रामीण ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह को वरीयता देते हुए चयन किया जाना है।
ग्राम प्रधान श्याम नारायन की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही शुरु हुई। रजिस्टर में ग्राम वासियों का हस्ताक्षर करवाया गया । कुल 1228 मतदाताओ से सापेक्ष 116 मतदाता उपस्थित रहे। जिससे कोरम पूरा नहीं हो पाया। नियमानुसार  प्रथम बैठक मे कुल मतदाताओं की एक तिहाई उपस्थिति होना जरूरी है। कोरम पूरा न होने के कारण  बैठक अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल सत्संगी , सहायक विकास अधिकारी सांख्याकी हेमंत कुमार , ब्लाक मिशन प्रबंधक शिवलाल यादव , कमलेश सिंह, शैलेश राय, सतीश कुमार राय, दीना यादव, राज्स्व राम जी यादव , जीतेन्द्र कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद का शिवम् खो खो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया नाम रोशन, विद्यालय में हुआ स्वागत
निजामाबाद (आजमगढ़)। नगर के जफरूल मिल्लत मेमोरियल कॉलेज के दशवी के छात्र शिवम यादव ने राज्य स्तरीय खो -खो खेल कूद प्रतियोगिता में अपना कीर्तमान हासिल किया है।
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर राज्य स्तरीय 68 वी  खेलकूद प्रतियोगिता  डा भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट स्टेडियम मकबरा अयोध्या में आयोजन किया गया था। खो खो खेल प्रतियोगिता में विद्यालय का शिवम् ने प्रतिभाग किया था। उसने खो खो की प्रतियोगिता में आजमगढ़ का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उसे प्रशस्ति-पत्र व मेंडल देकर सम्मानित किया गया। शिवम् की कामयाबी पर कालेज में पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। शिवम् यादव संसारपुर गांव का निवासी है।
इस दौरान विद्यालय के  प्रबंधक इसरार हसन, मोहम्मद अफसर अली , प्रधानाचार्य बृजभूषण उपाध्याय, नाजिया ,अब्बास ,मोहम्मद असगर अली, लौटूं यादव ,सूर्यर्नारायण तिवारी सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर Sdm के माध्यम से भारत व प्रदेश सरकार को सौपा ज्ञापन , जाने क्या है मामला
निजामाबाद ( आजमगढ़ )। निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं का मेरठ में सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में उभर बात आयी की बार कौंसिल अधिवक्ताओं के समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। मेरठ सम्मेलन में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन का गठन किया गया। निजामाबाद में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले बैठक की। बैठक के बाद अधिवक्ता ने प्रोटेक्शन विल लागू करने, विधान परिषद व राज्य सभा में अधिवक्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने, अधिवक्ताओं को बैठने के लिए चैम्बर व गाड़ी पार्किंग स्थल, किसान सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करने ,नये अधिवक्ताओं के भरण-पोषण एवं पुराने अधिवक्ताओं को पेंशन देने सहित ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान दी तहसील बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष खल्ली कुज्मा , अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, मंत्री राम चेत यादव, पूर्व अध्यक्ष रण विजय राय,विनोद यादव, श्याम प्रकाश उपाध्याय, सत्येन्द्र नाथ राय, उमेश राय, प्रतीक उपाध्याय,रुदल यादव,प्रभात राय,गौरव राय, अशोक यादव, मिठाई लाल, प्रमेश यादव, राम प्रताप सिंह, डाक्टर शहनाज़ खान, दिनेश यादव, दिनेश कुमार राय, सुर्यभान गिरीं, कमलेश यादव, अनिल कुमार प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, दीप नरायन राय, अखिलेश राय अभिषेक राय, दयाराम यादव, मोहन राम,रन्नू राम बीर बहादुर,राम समुझ, महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे