उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दिया तथा आजमगढ़ की कई तात्कालिक घटनाओं पर उनसे चर्चा किया।
जिसमें मुख्य रूप से थाना सरायमीर में 15 अक्टूबर को हुई सचिन यादव की हत्या का स्टेट इन्वेसटीगेशन टीम या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने का अनुरोध किया जिसपर दोनों ही लोगों ने तत्काल कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर जाँच टीम गठित कराने हेतु आश्वस्त किया ।
जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की सचिन यादव की मौत संदिग्ध हालत में हुई है जिसकारण उसके परिजनों व आम जनता में आक्रोश था, मैंने उच्च स्तरीय जाँच टीम गठित कराने के लिए कहा था उसी क्रम में लखनऊ में आकर दोनों ही वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पूरी घटना की चर्चा किया व टीम गठित कराने का अनुरोध किया जिसपर उन्होंने वार्ता कर आश्वास्त किया है, शीघ्र ही इस घटना का पूरा खुलासा होगा व सचिन यादव के परिवार को न्याय मिलेगा व नामजद आरोपियों पर भी कड़ी कार्यवाही होंगी े इस मौके पर पल्हना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू भी उपस्थित रहें ।
Oct 30 2024, 18:19