आजमगढ़::आयुर्वेदिक के जनक भगवान धन्वन्तरि की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़: आज श्री शक्तिमयी आयुर्वेदिक फामेर्सी एवं नर्सिंग कॉलेज खरगपुर में धन्वंतरि जयंती एवं धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई तथा आयुर्वेद दिवस पर भी चर्चा पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया धन्वंतरि जयंती के आयोजन मैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंचआफमजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार संजय पांडे जी एवं शिवा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री मनोज पांडे जी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के कर कमल द्वारा हुआ। स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा अर्चना कन्नोजिया ने किया, धनवंतरी गीत एवं वंदना जी एन एम की छात्रा रागनी गौतम एवं काजल पांडे ने किया इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने किशोरावस्था के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्बोधन में पत्रकार संजय पांडे जी ने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में आयुर्वेद के सिद्धांतों को समझाया। आइडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने फामेर्सी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर सहजानंद पांडे को सम्मान पत्र औरमाल्यार्पण कर सम्मानित किया।
छात्रों ने सामूहिक रूप से समुद्र मंथन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा संचालन आयुर्वेद फामेर्सी के छात्र सत्यम सिंह ने किया, संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जी एन एम की छात्रा अर्चना कनौजिया ने किया अतिथियों का माल्यार्पण विद्यालय के प्राचार्य विजयानन्द पांडेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण डॉक्टर शेषमणि तिवारी ,डॉक्टर सतीश सिंह, विनीत मिश्रा ,प्रवीण गिरी ,संजीव पांडे, आदि अनेकों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सबके प्रति आभार श्री शक्तिमयी आयुर्वेदिक फामेर्सी एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक डॉ सहजानन्द पाण्डेय ने किया।
Oct 29 2024, 19:38