/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद: महिला को जहरीले सांप ने ड॑सा,परिजन सा॑प सहित पहु॑चा अस्पताल Barunkumar
जहानाबाद: महिला को जहरीले सांप ने ड॑सा,परिजन सा॑प सहित पहु॑चा अस्पताल
जहानाबाद अहले सुबह घर बुहारने के क्रम में एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया। और वही पर स्थित एक बिल में घुस गया। महिला ने शोर मचाया तो परिजन आए और महिला को तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया, तथा जहरीले सांप को भी साथ ले पहुंच गए ,ताकी सही इलाज हो सके। बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम देहुनी निवासी पुनम देवी अहले सुबह घर साफ कर रहे थी कि अचानक एक जहरीले सांप ड॑स कर बिल में छिप गया। महिला ने शोर मचाई तो परिजन आए और तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद लाया। वही बिल में छिपे जहरीले सांप (गेहूंन) को भी किसी तरह बाहर निकाला और एक डिब्बा में ब॑द कर सा॑प सहित अस्पताल आया। हलाकी सा॑प को देखने हेतु काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वही डाॅक्टर द्वारा इलाज भी समय पर होने से महिला खतरे से बाहर बताई गई है।
जहानाबाद: महर्षि विद्या पीठ स्कूल में दियों से जगमग कर बच्चों ने मनाई दीपावली
जहानाबाद। दिवाली को लेकर महर्षि विद्या पीठ के बच्चों में एक अलग ही उत्साह मंगलवार को देखने को मिला। इस पर्व के नाम से ही बच्चों के दिलों में एक खुशियों देखने को मिल रही थी। जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने कोमल हाथों से मिट्टी के दियों को पहले सजाया संवारा, फिर पूरे विद्यालय को उस दियों से जगमग करते हुए दीवाली की खुशियों मनाई साथ ही साथ पूरा विद्यालय परिसर में रंगोली बना कर आकर्षक ढंग से सजाया और फुलझरिया भी छोड़े। क्योंकि यह पर्व सनातन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण और प्रिय त्योहारों में से एक है। इस मौके पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए उन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को संजोते हैं बल्कि स्टूडेंट्स को भारतीय संस्कृति की गहराई से अवगत कराते हैं। उन्होंने दीपावली को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले पर्व के रूप में बताते हुए स्टूडेंट्स को सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने अभिभावक के निगरानी में रह कर ही यह पर्व मनाना चाहिए ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके। कार्यक्रम का समापन दीपावली की मंगल कामनाओं के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, रीमा शर्मा शिक्षक हिमांशू राज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ के अवसर पर की गई शांति समिति की बैठक
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ के अवसर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समुदाय से जुड़े शांति समिति के सदस्यों के अलावा अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित सदस्यों से इस बात की जानकारी मांगी गई की क्या कोई अन्य भी ऐसी तैयारी या व्यवस्थाएं हैं जिनकी आवश्यकता आयोजन के दौरान की जा सकती है, जिससे कि आयोजन /पर्व ज्यादा बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सके /मनाया जा सके। कई सदस्यों के द्वारा अपनी बात रखते हुए अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा इस बार दशहरा एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर बहुत ही दुरुस्त व्यवस्था रखी गई थी एवं आगामी धनतेरस ,दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर जिस तरह की तैयारियां प्रशासन कर रहा है उससे सभी संतुष्ट हैं एवं सामुदायिक स्तर पर भी आयोजन भली भांति हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं एवं उनके द्वारा यह भी आश्वस्त कराया गया कि जिला के सभी समुदाय एवं वर्गों  का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा धनतेरस के अवसर पर मुख्य बाजारों में भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती तथा विशेष कर ज्वेलरी एवं बर्तनों की दुकानों पर विशेष सुरक्षा रखने की व्यवस्था से कमेटी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि दीपावली एवं छठ के अवसर पर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक होनी है अतः जहां भी अब तक बैठक नहीं हो पाई है वहां तुरंत आयोजित कर लिया जाए। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर सभी को धनतेरस दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं दी गई उसके पश्चात उनके द्वारा कमेटी के सदस्यों के माध्यम से जिला वासियों को अवगत कराया गया कि छठ  व्रतियों की आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए घाटों तक पहुंचाने के लिए पहुंच पथों की भी मरमती कराई जा रही है। साथ ही मार्गो एवं पूजा स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी रहेगी। व्रतियों खासकर महिलाओं को चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था मिल सके ,शौचालय की व्यवस्था रहे इसका भी इंतजाम किया जा रहा है। सभी उन घाटों पर जहां छठ के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ होती है वहां एसडीआरएफ की टीम भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अंचलों में छठ व्रत का आयोजन जिन घाटों पर होता है उन सभी घाटों के लिए स्थानीय लोगों की मदद से वैसे लोगों को चिन्हित कर ले जो अच्छे तैराक या गोताखोर हो एवं घाटों पर लोगों के आगमन के साथ ही कुछ तैराकों/ गोताखोरों को जल स्रोत के अंदर एवं कुछ को तैयार स्थिति में घाटों पर रखें जिससे कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कदम उठाए जा सके एवं जान की सुरक्षा की जा सके। कमेटी के सदस्यों के द्वारा निवेदन किया गया कि दीपावली में आगजनी की समस्या को देखते हुए अरवल मोड़ जैसे स्थानों पर अग्निशमन की वाहन एवं टीम की व्यवस्था रखी जाए जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि सभी अति भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर अग्निशमन की टीम वाहन के साथ उपलब्ध रहेगी। इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को भी निर्देशित किया गया कि पटाखे या दिए से भी जलने की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है अतः डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था रखेंगे एवं दीपावली के पूर्व ही जलने की स्थिति में किस तरह के कदम उठाने हैं इसके लिए पैरामेडिक को प्रशिक्षित भी करना सुनिश्चित करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित /प्रतिनियुक्त डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। चुकी अभी स्वास्थ्य महकमें से जुड़े हुए एंबुलेंस के चालक हड़ताल पर हैं अतः इस आयोजन के दौरान लोगों को दुर्घटना आगजनी की स्थिति में तुरंत लाभ मिल सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि 112 रिस्पांस गश्ती की टीम मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी पूर्ण सहयोग देगी अतः मेडिकल टीम को 112 वाहन के साथ टैग कर दिया जाए ,जिससे विपरीत परिस्थितियों में मरीज को इलाज मिल सके या फिर अस्पताल तक तुरंत लाया जा सके। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी जिला वासियों को धनतेरस ,दीपावली एवं छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं दी गई है।
जहानाबाद पी० पी० एम० स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
जहानाबाद पी० पी० एम० स्कूल में दीपावली के पावन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र / छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, दीप निर्माण प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई तथा आकर्षक दीप पेंटिंग व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। राम - सीता की झांकी भी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई जो बड़ा ही आकर्षक था। इस अवसर पर मौजूद स्कूल के निर्देशिका डॉ० इन्दु कश्यप ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और अपने संबोधन में कहा कि यह दीपावली हमे यह सिखाती है कि अहंकार अधर्म और बुराई का अंत निश्चित है और सत्य, धर्म और अच्छाई की हमेशा जीत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व को अधिकतम पहलु से अवश्य जोड़े और दीपों के साथ-साथ खुद को भी रौशन करें।स्कूल के अध्यक्ष डॉ० एस० के सुनील ने कहा कि स्वच्छता से जुड़ा यह पर्व अध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में देखा जाता है साथ ही यह हमें सामूहिकता , समर्पण और सहयोग के लिए भी प्रेरित करता है। उन्होंने दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सचेत किया और कहा कि दीपावली मनाने के दौरान पर्यावरण का ध्यान रखने की जरूरत है साथी ही विस्फोटक पटाखे से भी परहेज करें ताकि आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहे और पर्यावरण भी प्रभावित न हो।इस अवसर पर आयोजित दीप निर्माण प्रतियोगिता में *सिम्पी कुमारी, नैतिका कुमारी, रीतिक कुमार, आशीष कुमार रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 के सौरभ एण्ड ग्रुप, कक्षा 10 के कशिश एण्ड ग्रुप, व कक्षा 9 के मुस्कान एण्ड ग्रुप, कक्षा 2 के निधि एण्ड ग्रुप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थी स्थान प्राप्त किए। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कक्षा 2 का धनराज, सौरभ, अंकित कुमार कक्षा 3 में आयुष कुमार, कक्षा 4 में रौशन कुमार, सृष्टि कुमारी, हिमांशु कुमार कक्षा 6 के कृतिका कुमारी, अक्षिता कुमारी, प्राची कुमारी, कक्षा 5 के नव्या कुमारी, सान्या कुमारी, हिमांशु कुमार , कक्षा 7 के पल्लवी कुमारी, सान्या कुमारी, अनमोल पाण्डेय कक्षा 8 सौरभ कुमार, श्रेया शर्मा, सपना कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकव्ंद दिन व छात्र/छात्राओं के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद एस. एस. कॉलेज में इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट का हुआ आयोजन
जहानाबाद एस. एस. कॉलेज में इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट तथा दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
स्थानीय एस एस कॉलेज, जहानाबाद के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा नये प्रवेश लिये स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान के सेशन 2023-25 के छात्र-छात्राओं के लिए अपने महाविद्यालय का जानने तथा नियमित कक्षाओं के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि ख्यातिप्राप्त गौरैया मैन तथा गौरैया विहग फाउंडेशन के निदेशक राजीव रंजन पांडेय थे, जिन्होंने "पक्षियों के संरक्षण तथा जैव-विविधता पर उसका प्रभाव" विषय पर अपने अतिथि व्याख्यान से छात्र-छात्राओं के बीच सारगर्भित बातें रखीं, तथा पक्षियों पर औद्योगिक विकास का प्रभाव तथा पक्षियों के संरक्षण के तौर-तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने छात्र-छात्राओं से नियमित कक्षा करने तथा पाठ्योत्तर गतिविधि में भी नियमित भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. इमरान अरशद, आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ० विनोद कुमार रॉय, कुलानुशासक डॉ० बाल भगवान शर्मा, तथा हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० अरुण कुमार ने अपने उद्बोधन से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। सीनियर बैच की नेहा परवीन ने भी अपने अनुभव जूनियर्स के साथ साझा किया और उन्हें नियमित क्लास करने की नसीहत दी। इस इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट कार्यक्रम में मंच संचालन जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण दीपक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ. श्री नाथ शर्मा ने किया। दूसरी तरफ महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई के द्वारा दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें कार्यक्रम के पहले दिन गौरक्षणी से काली मंदिर तक के मार्ग की सफाई की गयी। इस स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का नेतृत्व व मार्गदर्शन  एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक कर रहे थे।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इस कड़ी में गौरक्षणी गौशाला की भी स्वयंसेवकों के द्वारा सफाई की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य  ने कहा हमें आस-पास के वातावरण हमें स्वच्छ रखना होगा, इसमें शर्मिंदगी की कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली में लोग पटाखे फोड़ते हैं, ये जानते हुए कि यह इस मौसम में प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण होता है, इसलिए पटाखे के साथ खुशियां मनाने से हमें बचना चाहिये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रेम कुमार, सुदर्शन कुमार तथा विनय कुमार भी स्वयंसेवकों का साथ दे रहे थे।

नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद: जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान, सदर अस्पताल जहानाबाद में नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हैपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से उन्मुखीकरण तथा समीक्षा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उक्त बीमारी का बचाव, उपचार, जाँच एवं रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी के रूप में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा संबंधित लैब टेक्नीशियन एवं वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल मैनेजमेंट कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। डॉ देवेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन जहानाबाद के द्वारा निर्देशित किया गया कि हैपेटाइटिस बीमारी से संबंधित अपने संस्थान अंतर्गत सभी चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मी को इस बीमारी तथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देगे। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी/सी से ग्रसित पाई जाती है तो उसे उच्च जोखिम वाले गर्भवती श्रेणी में लेते हुए संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए और जन्मे बच्चे का जन्म के 24 घंटे के अंदर सभी टीका के साथ-साथ हेपेटाइटिस की भी टीका आवश्य रूप में लगाया जाए। इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सभी संस्थान के स्वास्थ्य कर्मी को बचाव हेतु हेपेटाइटिस बी का टीका आवश्यक रूप से लगाए। उक्त कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रत्येक माह ससमय अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को आवश्य रूप से भेजें। डॉ प्रमोद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया की टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका आवश्यक रूप में दिया जाए। जिससे इस बीमारी का बचाव एवं फैलाव को रोका जा सके। उन्मुखीकरण के क्रम में डॉक्टर रणधीर कुमार द्वारा हेपेटाइटिस बीमारी प्रकार यथा- A,B,C,D & E की गंभीरता, फैलाव, बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि इस बीमारी का बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है क्योंकि यह बीमारी संक्रामक है। इस जागरूकता के लिए आशा/एएनएम के माध्यम से संस्थान अंतर्गत या क्षेत्र अंतर्गत आये लोगों को जागरूक किया जा सकता है। उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक सिविल सर्जन जहानाबाद के निर्देश अंतर्गत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर प्रभात कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिकरिया द्वारा दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में डॉ रणधीर कुमार विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल जहानाबाद एवं आलोक कुमार जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट तथा कार्यक्रम संचालन जिला डाटा प्रबंधक, डी ई ओ तथा अन्य कर्मी द्वारा किया गया।
जहानाबाद में 21वीं पशुधन गणना 2024 का शुभारंभ: अमरेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन
जहानाबाद जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रकोष्ठ में 21 वीं पशुधन गणना 2024 का जिलास्तरीय शुभारम्भ मा. प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर प्रसाद द्वारा संबोधित किया गया एवं जिला नोडल पशुगणना पदाधिकारी डॉ रानी कुमारी द्वारा 21 वीं पशुगणना 2024 को प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों द्वारा डिजिटल तरीके से करवाने हेतु जानकारी दी गई। मोबाइल में एप के माध्यम से पशु गणना कार्य अक्टुबर 2024 से फरवरी 2025 तक पूर्ण करने की सीमा प्रस्तावित है। भारत सरकार के अतिमहत्वपूर्ण योजना में पशुगणना हर पांच वर्ष में की जाती है। पशुगणना के आधार पर भारत सरकार/राज्य सरकार के पशुपालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यों की आधारशिला रखी जाती है,और रणनीति तैयार की जाती है। जैसे दवा का बजट, टीकाकरण कार्य, नये पशुचिकित्सालय का निर्माण, नये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों का संचालन, चारा बीज की खरीददारी, प्रजातियों का वर्गीकरण एवं उन्नत नस्लों का विकास, रोजगार एवं आर्थिक वृद्धि दर इत्यादि। पशु गणना भारत जैसे कृषिप्रधान देश के लिए अतिमहत्वपूर्ण कार्य है। इसे सफल बनाने के लिए सभी देशवासी वचनबद्ध हैं। कार्यक्रम में पशु शल्य चिकित्सक डॉक्टर अनीता कुमारी लिपिक संतोष उपाध्याय, अनुज कुमार, शिवजी, इन्द्रजीत कुमार, अजय कुमार रंजन, रंजीत पांडेय, नवनीत पांडेय, वीरेन्द्र कुमार सहित कई पशुपालक मौजूद थे।
जहानाबाद के युवा खिलाड़ियों ने कराटे में दिखाया दम: रजत और कांस्य पदक जीता
जहानाबाद अम्मा क्लब के टेहटा ब्रांच में प्रशिक्षण स्थान से जिला कराटे संघ जहानाबाद के सचिव पूनम कुमारी एवं संयुक्त सचिव नेहा कुमारी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। सचिव पूनम कुमारी ने कहा कि हमारे खिलाड़ी दो विद्यालय से गए थे डी ए वी स्कूल एवं ब्रिलियंट स्कूल मखदुमपुर के छात्र एवं छात्रा थे।U-17 कुणाल सिंह आर्या ने रजत पदक प्राप्त किया जो डी ए वी विद्यालय जहानाबाद का छात्र है। U-14 गौरव कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया जो ब्रिलियंट स्कूल मखदुमपुर का छात्र है। सचिव ने कहा कि हमारे कराटे के खिलाड़ी पहली बार विद्यालय खेल में गए थे जो सात वर्षों के बाद दो पदक प्राप्त हुआ। संयुक्त सचिव नेहा कुमारी ने कहा कि हमलोग बहुत खुश है कि विद्यालय खेल राज्य स्तरीय कराटे खेल प्रतियोगिता में जहानाबाद जिले को पदक प्राप्त हुआ। भविष्य में हमारे खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम जो पदक प्राप्त नहीं किए उनको प्रमाणपत्र दिया गया 1. विश्वसंस्कार 2. आयुषी कुमारी 3. प्राची गुप्ता 4. आशीष कुमार
जहानाबाद: जदयू कार्यालय में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
जहानाबाद जदयू कार्यालय में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह,केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर , पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक एवं पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी का बेलागंज से एन डी ए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के नामांकन में शामिल होने के लिए पटना से बेलागंज जाने के क्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सभी नेताओं का स्वागत किया । स्वागत के उपरांत जिला कार्यालय पहुंचकर सभी कार्यकताओं से परिचय प्राप्त कर सभी कार्यकर्ताओं को 2025 विधान सभा जितने के लिए मेहनत करने को बोला एवं सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को बोला ,जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया नामांकन सभा में शामिल होने हेतु बेलागंज जा रहे सभी नेताओं का स्वागत किया गया इस मौके पर हम सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के पास सभी नेताओं का फूल मालों से लाद दिया, इस मौके पर संजय कुमार सिंह, निरंजन कुमार अम्बेडकर, अभियान प्रभारी राजू पटेल, जिला उपाध्यक्ष जीतेश चंद्रवंशी,टुन्ना शर्मा,मनोज चंद्रवंशी, काको प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी,रामप्रवेश कुशवाहा, पप्पू दाँगी, पंकज राकेश, मुरारी यादव,हरेराम शर्मा, मधेश्वर यादव,अनिल कुमार सिंह,चंद्रभानु कुशवाहा,नरेश कुशवाहा,राजदेव प्रसाद,फेकन चौधरी, सुनील पाण्डे, धनंजय दास,रणधीर वर्मा,नरेश दास,रंजन चंद्रवंशीसहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद: जदयू कार्यालय में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
जहानाबाद जदयू कार्यालय में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह,केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर , पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक एवं पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी का बेलागंज से एन डी ए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के नामांकन में शामिल होने के लिए पटना से बेलागंज जाने के क्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सभी नेताओं का स्वागत किया । स्वागत के उपरांत जिला कार्यालय पहुंचकर सभी कार्यकताओं से परिचय प्राप्त कर सभी कार्यकर्ताओं को 2025 विधान सभा जितने के लिए मेहनत करने को बोला एवं सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को बोला ,जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया नामांकन सभा में शामिल होने हेतु बेलागंज जा रहे सभी नेताओं का स्वागत किया गया इस मौके पर हम सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के पास सभी नेताओं का फूल मालों से लाद दिया, इस मौके पर संजय कुमार सिंह, निरंजन कुमार अम्बेडकर, अभियान प्रभारी राजू पटेल, जिला उपाध्यक्ष जीतेश चंद्रवंशी,टुन्ना शर्मा,मनोज चंद्रवंशी, काको प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी,रामप्रवेश कुशवाहा, पप्पू दाँगी, पंकज राकेश, मुरारी यादव,हरेराम शर्मा, मधेश्वर यादव,अनिल कुमार सिंह,चंद्रभानु कुशवाहा,नरेश कुशवाहा,राजदेव प्रसाद,फेकन चौधरी, सुनील पाण्डे, धनंजय दास,रणधीर वर्मा,नरेश दास,रंजन चंद्रवंशीसहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।