आज से मालवीय रोड़ में कार-बाइक-ई-रिक्शा बैन, सड़क पर गाड़ी पार्क की तो घर पहुंचेगा चालान
रायपुर- धनतेरस और दीपावली के दौरान रायपुर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों के लिए ट्रैफिक प्लानिंग बनाई है। जिसके तहत आज से अगले 3 दिनों के लिए लागू किया जाएगा। वही आज से अगले 3 दिन मालवीय रोड़ में कार रिक्शा और बाइक बैन कर दिया गया है। बाजार में गाड़ियों को घुसने नहीं दिया जाएगा।
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया। आमापारा में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी नहीं होने दिया जा रहा है। एमजी रोड, सदरबाजार में भी कार्रवाई तेज हो गई। पंडरी कपड़ा मार्केट चौक से ऑटो को खदेड़ा जा रहा है। पुरानी बस्ती और कटोरा तालाब में नो पार्किंग पर कार्रवाई की जा रही है।
शहर को चार जोन में बांटा गया
डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि त्योहार पर है सबसे ज्यादा भीड़ बाजारों में है। इसलिए बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन पर टीआई और स्टाफ रहेंगे। इसमें मालवीय रोड-एमजी रोड जोन, पंडरी कपड़ा मार्केट जोन, तेलीबांधा बाजार जोन और पुरानी बस्ती बाजार जोन शामिल हैं।
सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक के जवान तैनात रहेंगे। लगातार इन इलाकों में पेट्रोलिंग और कार्रवाई होगी। बाजार को भी निगम के साथ मिलकर व्यवस्थित किया जाएगा।
कोतवाली के आसपास नो पार्किंग जोन घोषित
पुलिस ने त्योहार के तीन दिनों तक मालवीय रोड, सदर बाजार, गोलबाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा रोड को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में कोई भी अपनी गाड़ी सड़क किनारे भी पार्क नहीं कर पाएंगें। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार बैजनाथ पारा की ओर पूरा आवागन बैन रहेगा। बैजनाथपारा में एवरग्रीन चौक से मालवीय रोड की ओर वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है। यहां बेरीकेड लगा दिए गए हैं। यहां तक कि ई रिक्शा भी एवरग्रीन चौक से आगे नहीं बढ़ सकते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गूगल मैप देखकर बाजार के लिए निकले। अगर मैप में रेड लाइन दिखा जा रहा है तो उस सड़क पर जमा लगा हुआ है। जहां ग्रीन दिखा रहा है। वहां ट्रैफिक सामान्य है। इससे लोग जाम में नहीं फंसेंगे।
सड़क पर गाड़ी खड़े की तो घर आएगा चालान
त्यौहारी सीजन के दौरान अगर सड़क पर कोई कार पार्किग करेगा तो यातायात पुलिस सीधे लोगो में चालना भेजेगी। वही पुलिस ने बाजार आने वाले लोगों से अपनी की है वे नो पार्किग में गाड़िया नही खड़ी करे। सभी पार्किग स्थल पर अपनी गाड़िया लगाए।
कहां करे गाड़ी पार्किग
- मोती बाग की ओर आने वाले सीरत मैदान व शास्त्री बाजार पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे।
- कालीबाड़ी की ओर से आने वाले गांधी मैदान में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।
- बूढ़ापारा और पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले सप्रे शाला मैदान में पार्क करेंगे।
- जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले मल्टीलेवल पार्किंग और जवाहर मार्केट में गाड़ी खड़ी करेंगे।
- पंडरी कपडा मार्केट में आने वाले खाली मैदान और छत्तीसगढ़ हार्ट के पास गाड़ी खड़ी करेंगे।
- पुरानी बस्ती बाजार में आने वाले हिंदी स्कूल मैदान में वाहन पार्क करेंगे।
- गंज मंडी व रामसागर पारा आने वाले गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- अग्रसेन चौक व चौबे कॉलोनी बाजार आने वाले भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।
- अवंती बाई लोधीपारा चौक आने वाले प्रगति मैदान में पार्किंग करेंगे।

रायपुर- धनतेरस और दीपावली के दौरान रायपुर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों के लिए ट्रैफिक प्लानिंग बनाई है। जिसके तहत आज से अगले 3 दिनों के लिए लागू किया जाएगा। वही आज से अगले 3 दिन मालवीय रोड़ में कार रिक्शा और बाइक बैन कर दिया गया है। बाजार में गाड़ियों को घुसने नहीं दिया जाएगा।
सुकमा- सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में मार गिराने और लोन वर्राटू अभियान में आत्मसमर्पण के बाद बाकी बचे नक्सलियों पर नकेल कसते हुए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इस कड़ी में सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुण्डा क्षेत्र से तीन ईनामी नक्सलियों के साथ 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर- प्रदेश स्थापना के उपलक्ष्य में नया रायपुर में चार से छह नवंबर तक राज्योत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे, वहीं अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के निरोगी एवं सुखमय जीवन की कामना की । उन्होंने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर श्री साय ने कहा कि समृद्धि व ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व सभी के लिए सुख-समृद्धि लेकर आए और भगवान धन्वंतरि सभी को आरोग्य प्रदान करें।
रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका ने कल तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए। इस अवसर पर राज्यपाल ने भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ सहित समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में राजधानी वासियों के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए दौड़ लगाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब ने भी एकता दौड़ लगाई।



रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर आवास में पत्रकारों से कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है। गांव और शहरों में प्राथमिक के साथ सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है। वहीं पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के कार्य भी शुरू हो गए हैं। निश्चित तौर पर निर्धारित समय पर लक्ष्य तय कर लिया जाएगा।
रायपुर- प्रधानमंत्री ने आजादी के 100वें वर्ष तक देश को विकसित बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है जिससे प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ ने भी वर्ष 2047 तक प्रदेश को विकसित बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। यह विजन एक मार्गदर्शी दस्तावेज है जो कि राज्य की प्रमुख प्राथमिकताओं पर केंद्रित है तथा इसमें नागरिकों की सुख सुविधा, आर्थिक विकास, सुशासन और निवेश संबंधी अल्पकालिक (2030 तक), मध्यकालिक (2035 तक), दीर्घकालिक (2047 तक) अवधि हेतु रणनीति एवं लक्ष्य शामिल हैं।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने धनतेरस की अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से पांच दिन तक चलने वाले दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाती है। इस दिन धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ-साथ आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि हमारे छत्तीसगढ़ के स्थानीय कुम्हारों, शिल्पकारों जैसे हुनरमंदों और महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दिया एवं अन्य सामानों को क्रय कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें। मुख्यमंत्री श्री साय ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए।
Oct 29 2024, 13:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k