विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य : डॉ. बबीता सिंह चौहान
लखनऊ । राज्य महिला आयोग के मुख्यालय लखनऊ के बैठक कक्ष में अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोग के पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में माह अक्टूबर 2024 में आयोग के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला जनसुनवाई व निरीक्षण के कार्यों की समीक्षा की गयी। जिसमें आई कतिपय समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में आयोग द्वारा आगामी माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से प्रदेश की महिलाओं को प्रभावी व त्वरित लाभ दिलाये जाने पर बल दिया गया। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के दृष्टिगत समस्त जिलाधिकारियों को अर्द्धशासकीय पत्र भेजते हुये आयोग द्वारा लिये गये निम्नांकित निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। महिला जिम व योगा सेन्टर में महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये। महिला जिम व योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।
महिला जिम व योगा सेन्टर में डीवीआर सहित सीसीटीवी सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है। विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है। नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डीवीआर सहित सक्रिय दशा में सीसीटीवी का होना अनिवार्य है। बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने के लिए महिला टेलर एवं सक्रिय सीसीटीवी का होना अनिवार्य है। जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये। कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सीसीटीवी एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है। महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।
कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चैहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव व चारू चैधरी तथा सदस्य में हिमानी अग्रवाल, सुनीता श्रीवास्तव,अंजू प्रजापति, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, अनुपमा सिंह लोधी, सुजीता कुमारी, मीना कुमारी,नीलम प्रभात, गीता बिन्द, गीता विश्वकर्मा, पुष्पा पाण्डेय. डॉ. प्रियंका मौर्य,मीनाक्षी भराला, ऋतु शाही, सुनीता सैनी, एकता सिंह, जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाहा, रेनू गौड़, सपना कश्यप, संगीता जैन व आयोग की विधि अधिकारी मीता पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।उपरोक्त के अतिरिक्त आयोग के पदाधिकारियों द्वारा द्वारा 1090 महिला हेल्प लाइन का भ्रमण करके वहां की कार्यप्रणाली आदि की जानकारी की गयी तथा महिलाओं के इस योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये गये।
Oct 29 2024, 10:04