आजमगढ़:-फूलपुर कस्बा में घर पर बन रही काला जाम पर एसडीएम का छापा
वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने सोमवार को फूलपुर कस्बा में घर पर बन रही काला जाम पर छापा मार दिया। सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची। टीम द्वारा सैंपल लिया गया।
फूलपुर कस्बा निवासी अतुल बरनवाल निवासी कस्बा फूलपुर के घर बन रही काला जाम पर एसडीएम ने छापा मारा। एसडीएम को कोतवाली प्रभारी शशी चंद चौधरी द्वारा इसकी सूचना दी गयी थी। सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची। टीम द्वारा मौके पर मिले सामग्री का नमूना लिया गया। अतुल बरनवाल ने टीम को बताया कि दीपावली के त्योहार पर अपने समाज में बांटने के लिए काला जाम(गुलाब जामुन) बनवाया जा रहा था। वहीं कस्बा के लोगों द्वारा बताया गया कि बांटने का बहाना है। जो गुलाब जामुन खुले बाजार में 220 रुपये में बिक रही है वह यहां पर 170 रुपये में बनाकर बेची जा रही थी। दो घंटे के अधिक समय तक छापेमारी की गयी। इस दौरान जनपद से खाद्य विभाग की टीम पहुँची। वहीं कस्बा में चल रही चर्चा के अनुसार इनके द्वारा कस्बा के बड़े ब्यवसायियो से आर्डर लेकर मिठाई बनाई जा रही थी। वहीं खाद्य निरीक्षक संजय तिवारी का कहना बांटने के लिए मिठाई बनाई जा रही थी।
एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि अतुल बरनवाल के घर पर जो मिठाई बनाई जा रही थी वह दीपावली के पर्व पर बांटने के लिए बनायी जा रही थी। खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिया गया है।पर नगर वासियो एव आम क्षेत्र वासियो में अतुल बर्नवाल द्वारा वितरण के लिए बनवाये जाने वाले मिष्ठान कि चर्चा सर्वत्र हो रही है।कि पिता केराना कि दुकान चलाते ।ये भूमि क्रय विक्रय बिचौलिया की भूमिका निभाते है।इनके द्वारा हजारो पैकेट मिष्ठान किसके लिए बनवाया जा रहा था नगर और ग्रामीण व नगर के मिष्ठान के बड़े ब्यवसाई में अधिकारियों के वर्जन पर आश्चर्य चकित है।
Oct 28 2024, 18:47