/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz ग्रिज़ली विद्यालय की छात्रा पीहू कुमारी का पाँचवे राज्यस्तरीय योगा चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर के लिये हुआ चयन kk
ग्रिज़ली विद्यालय की छात्रा पीहू कुमारी का पाँचवे राज्यस्तरीय योगा चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर के लिये हुआ चयन
ग्रिज़ली विद्यालय की छात्रा पीहू कुमारी नें, श्री श्याम सेवा समिति, गिरीडीह झारखंड में आयोजित पाँचवे राज्यस्तरीय योगासना प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट, कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते।10-14 वर्ष आयु वर्ग के ताल सुर- संबंधी योगासना में कास्य पदक जीता, तो वहीं कलात्मक योगासना में रजत पदक जीत कर, राष्ट्रीय स्तर योगासना प्रतियोगिता में जगह बनाई। छात्रा पीहू कुमारी के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्या अंजना कुमारी नें बधाई दी और बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिये यह आवश्यक है कि, विद्यार्थी निष्ठा एवं लगन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़े। छात्रा पीहू को बधाई देते हुए उन्होंने यह भी कहा की आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हम कामना करते हैं कि वह अपनी सफलता को दोहराए और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनें। इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीस कपसिमे, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशाषक अशरफ़ खान संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास नें छात्रा एवं उनके कोच उमेश विश्वकर्मा और नेहा कुमारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने चौथी झारखंड राज्य गतका चैंपियनशिप 2024 में परचम लहराया
झारखंड गतका एसोसिएशन के तत्वाधान में और नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध, हजारीबाग गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित चौथी झारखंड राज्य सब जूनियर, जूनियर और सीनियर गतका चैंपियनशिप में आरपीवाई ग्लोबल स्कूल द्वारा शानदार प्रदर्शन रहा । बरही, हज़ारीबाग़ के श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य भर के 16 जिलों के 400 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और खेल कौशल के साथ प्रतिस्पर्धा की। मुख्य अतिथि एएसआई रूपल यादव ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया, जो कोडरमा जिले के समग्र चैंपियन के रूप में उभरने के साथ संपन्न हुई, इसके बाद हज़ारीबाग़ और बोकारो जिले क्रमशः उपविजेता और दूसरे उपविजेता रहे। आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने उल्लेखनीय प्रभाव डाला, जिसमें कुल 18 छात्रों ने भाग लिया और कई पदक हासिल किए। स्कूल ने पारंपरिक मार्शल आर्ट गतका में छात्रों के समर्पण और कौशल का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट **6 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक** जीते। स्कूल प्रशासन ने खेल और पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की। आरपीवाई ग्लोबल स्कूल छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है, जिससे संस्थान और समुदाय दोनों को गौरव प्राप्त होता है।
आरपीवाई बीएड कॉलेज में दो दिवसीय इंडक्शन मीट का आयोजन
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय इंडक्शन मीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व सहायक प्राधायपकों द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं इस मौके पर नए सत्र 2024-26 के वर्ग संचालन की शुरुआत भी की गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रधायापक डॉ. संजीव कुमार ने किया। प्रशिक्षुओं का स्वागत संगीत शिक्षिका खामा रानी महतो ने स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षुओं से परिचय लिया गया। वहीं स्वागत भाषण सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने नए सत्र के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के नियम-परिनियम को विस्तार से समझाया। साथ ही बीएड के महत्व और आने वाले समय में इसके उपयोग को भी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने नए प्रशिक्षुओं से कहा कि, आप सभी अब एक नई दिशा की ओर प्रवेश कर चुके हैं, और ये दिशा एक ऐसी दिशा है जिसमें आप आने वाले समय में शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य को संवारने के साथ-साथ आप नई पीढ़ी को देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी देंगे। हमें एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए सीखने की आदत विकसित करने की जरूरत है। हम छोटों, बड़ों, बूढ़ों, बच्चों सभी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है, बस हमें सीखने की नजर से उसे देखना होगा। वहीं दिनांक 26.10.2024 को सहायक प्राध्यापकों ने बीएड के करिकुलम को व परीक्षा के पैटर्न को विस्तार से समझाया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर सहायक प्राध्यापक मो.सेराज, विनोद यादव, रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, जयन्ती कुमारी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार, सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु मौजूद रहे।
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मना हेलोवीन डे, भूत प्रेत के मुखौटे पहन स्कूल पहुंचे बच्चे दुनिया की हर संस्कृति से बच्चों को अवगत कराने के लिए ग्रिजली
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मना हेलोवीन डे, भूत प्रेत के मुखौटे पहन स्कूल पहुंचे बच्चे दुनिया की हर संस्कृति से बच्चों को अवगत कराने के लिए ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया हेलोवीन डे।
कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल को हेलोवीन थीम वाली सजावट से सजाया गया, जिसमें संगीत नृत्य और डरावनी सजावट शामिल थी। बच्चे काले रंग के वस्त्र, भूत-प्रेत व जानवरों के मुखौटे पहन स्कूल पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे आद्या, अव्यांश, ऋषित, प्रनिका, आद्विका, माब्या, उस्मान, श्रेयांश, लव्यांश, प्रनय, आएशा, हर्षी, यश, अराध्या, सात्विक, अथर्व, अनय, अम्वी, शिवांगी, अरनव व धन्वी ने विभिन्न प्रकार की डरावने दानव, शैतान भूत, पिशाच, ममी, कंकाल, चुड़ैलों की वेशभूषा में अपनी -अपनी प्रस्तुति दी, सबको खूब डराया और मजा किया। कक्षा नर्सरी के बच्चे वैष्णवी, भाविका, अनंत, नमन, कृदय व रोनित ने ‘पार्टी विद भूतनाथ’ तथा यूकेजी के बच्चे सुमाया, फनिश, अनायशा, श्रेयस्कर, बादल, तृषि, अर्पिता, साहिल, वैभव व अनिरुद्ध ने ‘भूत राजा’ की धुन पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा दो के बच्चे अराध्या, अराध्या सिंह, तन्वी मोदी, निखिल आर्या व यश कुमार ने एक नाटक ‘एडवेंचर ऑफ हेलोवीन पंपकिन’ की प्रस्तुति देकर सबको हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। बच्चों ने एक डरावनी परेड भी निकाली और मजेदार गतिविधियों का आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा इस दिन बच्चे मस्ती भरी शरारतें करते हैं। इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के मन से अंधविश्वास, भ्रम, भ्रांति व आत्माओं के डर को दूर करके मनोरंजनात्मक तरीके से मनाना है। इस दिन का सही अर्थ खुशी फैलाना है डरने के बजाय हंसना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजिका अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, शिक्षिका श्वेता, ब्यूटी, नेहा गुप्ता, सीमा, रिद्धिमा, साक्षी, सुनीता, खुशबू, डिम्पल, ईशा, पूनम, रीशू, जिज्ञासा, तनु, साक्षी के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, मनीमाला, नीलम व अन्य शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
राजद प्रत्याशी के नामांकन को लेकर संशय खत्म
कोडरमा विधानसभा चुनाव में बतौर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन को लेकर संशय खत्म हो गया है। स्क्रुटनी के बाद सुभाष यादव का नामांकन चार सेट में एक्सेप्ट कर लिया गया है। अब कोडरमा विधानसभा के लिए बतौर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की उम्मीदवारी तय हो गई है। पटना हाईकोर्ट से पेरोल मिलने पर 24 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष सुभाष यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। इसके बाद उनके पैरोल का आदेश वापस लिए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे लेकर सुभाष यादव के नॉमिनेशन पर संशय बरकरार था। स्क्रूटनी के बाद कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की उम्मीदवारी तय होने पर कोडरमा में पार्टी महासचिव भोला यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि न्यायालय के आदेश पर ही सुभाष यादव नामांकन किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश को लेकर लोगों ने संशय और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी, जो स्क्रूटनी के बाद खत्म हो गया है और अब कोडरमा विधानसभा से सुभाष यादव बतौर राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सुभाष यादव के जेल में बंद होने के कारण कोडरमा के एक-एक कार्यकर्ता उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और पार्टी के स्टार प्रचारक भी कोडरमा पहुंचकर उनके पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कोडरमा विधानसभा से राजद की जीत का दवा किया।
बॉलीवुड व भोजपुरी कलाकारों के साथ राकेश राजपूत की छठ एल्बम की शूटिंग कंप्लीट
झारखंड बिहार यूपी की महान आस्था का छठ पर्व जिसकी शूटिंग सुप्रसिद्ध गायक राकेश राजपूत ने कोलकाता में जाकर कुमार सानू की स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड किया जिसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतेश पांडे हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड गायकों के एल्बम में अपना म्यूजिक दे चुके हैं, वही गाना कंप्लीट होने के बाद वीडियो की शूटिंग पटना में बॉलीवुड कलाकार दीप श्रेष्ठ ने राकेश राजपूत की एल्बम में अपनी भूमिका निभाई है दीप श्रेष्ठ भोजपुरी फिल्म में भी बाबा साहब फाल्के अवार्ड ले चुके हैं और कई सारे बॉलीवुड फिल्म और भोजपुरी फिल्म कर चुके हैं, राकेश राजपूत ने बताया यह छठ एल्बम कई सारे टीवी चैनल में दिखेंगे छोटे से शहर से उठकर आज राकेश ने बॉलीवुड की कलाकारों के द्वारा अपना छठ का गीत का एल्बम कर शहर का और अपने राज्य का नाम रोशन किया है बता दें कि पहले भी कई सारे टीवी चैनल में यह अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और कई बड़े भोजपुरी कलाकारों के साथ टीवी चैनलों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।
हर घर दिवाली, हर घर रौशन कार्यक्रम

कोडरमा जिले के सामाजिक संस्था के एस एच यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित दिवाली स्पेशल कार्यक्रम के तहत "हर घर दिवाली, हर घर रौशन" अन्तर्गत झरनाकुंड धाम स्थित मुंडा टोला में रहने वालों के बीच नए गर्म कपड़े, नए जूते, चप्पल, कॉपी, पेंसिल समेत कई अन्य पढ़ाई का सामान, पटाखे, महिलाओं में नई साड़ियां, पुरुषों में जींस, शर्ट, टीशर्ट, नए ठंड के जैकेट, कम्बल, सभी परिवार को मिठाई के डब्बे बांटे गए एवं सभी घरों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सम्पन्न कीया गया। संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हमारी संस्था के एस एच यूथ फाउंडेशन पिछले 8 वर्षों से लगातार हर वर्ष दिवाली से पहले आदिवासी समुदाय के बीच आ कर समाज कल्याण का कार्य करते आ रहे हैं। बांटे गए सभी सामग्री के बाद इनके चेहरों में एक मुस्कान एक खुशी भरने का छोटा सा प्रयास किया गया है। यहां रहने वाले लोग काफी शांत स्वभाव एवं काफी सीधे हैं। हमारे संस्था के हर एक सदस्य इनके लिए कुछ न कुछ अच्छा करने का प्रयास करते रहते हैं। और हमेशा इनके लिए कुछ ना कुछ अच्छा करने का कार्य करते रहेगी, ताकि ये स्वयं को समाज से पिछड़ा ना समझें। इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने के दौरान मौके पर संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, सह सचिव राहुल कुमार गुप्ता उर्फ आजाद श्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार बौद्ध, सदस्य बिना पटेल, संदीप कुमार सिन्हा, रितेश माधव , आकाश कुमार, धर्मेंद्र पंडित, रिक्की कुमार, मो. अर्शिद, सौरव शेखर, अनिल कुमार, संदीप कुमार यादव, आनंद कुमार, संदीप कुमार, आशीष सोनी एवं कई अन्य लोग मौजूद थें।
कोडरमा जिला के कबड्डी खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक टीम बनी विजेता , वहीं बालिका टीम बनी सह उप विजेता
  25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक बोकारो के कसमार के पोंडा पंचायतके कमलापुर स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में 18वीं झारखण्ड राज्यस्तरीय जूनियर (अंडर 20) बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां पूरे राज्य से कुल 22 जिलों से 862 खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उक्त प्रतियोगिता में कोडरमा जिला के कबड्डी टीम धमाकेदार प्रदर्शन करते दिखी। फाइनल मुकाबले में कोडरमा जिला कबड्डी टीम ने वर्षों से राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में विजेता बनती आ रही बोकारो कबड्डी टीम को 43-31 अंक से परास्त कर दिया। वहीं बालिका टीम सेमी फाइनल मैच में धनबाद के साथ खेली जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की वजह से अंक बराबरी पर रही। जिसके बाद दोनों टीमों को गोल्डन रेड का मौका दिया गया जिसमें कोडरमा 3 अंक और धनबाद 7 प्राप्त किया और कोडरमा टीम को तृतीय स्थान से हीं संतुष्ट होना पड़ा। बालक वर्ग में विल्सन पोल कैप्टन, बिट्टू कुमार वाइस कैप्टन, नवाज दिलशान, गौतम कुमार, नयन कुमार, रामू कुमार, सागर कुमार, रवि कुमार, प्रिंस कुमार, आनंद कुमार, शुभम कुमार, सौरव कुमार खिलाड़ी एवं टीम कोच राहुल कुमार, टीम मैनेजर शुभम कुमार एवं बालिका टीम में सोनाली कुमारी कैप्टन, शिम्पी कुमारी वाइस कैप्टन, रिया कुमारी, रूपा कुमारी, डॉली कुमारी, मनीषा कुमारी, रीता कुमारी, प्रियांशु कुमारी, मनीष कुमारी, चांदनी कुमारी, सीमा कुमारी, वैष्णवी वर्णवाल खिलाड़ी एवं टीम कोच सावन कुमार शामिल थे। कोडरमा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार, सुनील जैन, अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, वरीय सह सचिव विजय कुमार साहू, जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, टेक्निकल हेड कुंदन कुमार राणा, सुनील कुमार साव , प्रवीण कुमार, राजीव रंजन सिन्हा समेत तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दोनों टीमों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं दी एवं रात्रि 1 बजे कोडरमा कबड्डी टीम के कोडरमा पहुंचने पर संघ के सदस्यों ने स्वागत किया।
कोडरमा ने देवघर को ट्राई ब्रेकर में 3 - 2 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया
गिरिडीह में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को कोडरमा जिला फुटबॉल टीम बनाम देवघर के बीच मैच खेला गया। 45 - 45 मिनट के इस शानदार मैच में कोडरमा ने देवघर को ट्राई ब्रेकर में 3 - 2 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया । भारी बारिश के बीच दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का सराहनीय खेल रहा, मैच के पहले हाफ में देवघर के खिलाड़ी ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई मगर उनके इस बढ़त को मायूसी तब हाथ लगी जब कोडरमा के पंकज कुमार उर्फ 4G ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में दोनों ही टीम के खिलाड़ी लगातार गोल करने के लिए प्रयासरत रहे मगर परिणाम शिफर निकला । अंत में फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ जिसमें कोडरमा की ओर से शुभम कुमार, आशीष कुमार और आनंद यादव ने 1- 1 -1 गोल कर अपनी टीम को निर्णायक जीत दिलाने का काम किया । कोडरमा की ओर से आज के मैच में भी गोलकीपर राहुल यादव ने कई बेहतरीन बचाव किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई । टीम को बधाई देते हुए जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा (बंटी ) और अध्यक्ष असद खान ने कहा कि आज कोडरमा फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने गिरिडीह में जो डंका बजाने का काम किया है वह वाकई काबिले तारीफ है संथाल परगना जैसी साहिबगंज और देवघर जैसी टीमों को परास्त कर खिलाड़ियों ने हम सब कोडरमा वासियों को गौरवान्वित कराने का काम किया हैं । नवनीत ने कहा कि सोमवार को होने वाले मैच में अगर हमारी टीम विजय प्राप्त करती है तो वह ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ टीम बनने का खिताब से नवाजी जाएगी । वहीं अन्य बधाई देने वालों में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अली, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, टीम कोच सोनू कुमार, मैनेजर रोहित कुमार रघु, नागेश्वर राणा, संदीप सिन्हा, शेखर सोनी, विजय राय, राजू यादव, तौफीक हुसैन, अरुण यादव, शशि पांडे, इंद्रजीत यादव, शैलेश कुमार सोलू, सनोवर वारसी, राजू सिंह, जिला महिला फुटबॉल टीम की कोच अनिता कुमारी आदि शामिल हैं।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं गुमो में स्वच्छता अभियान चलाया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भारत सरकार के खेल एवं युवा के मंत्रालय द्वारा 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक संचालित दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2024 - 26 के प्रशिक्षुओं ने गुमो चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही उक्त अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉo मृदुला भगत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। अतः सभी को स्वच्छता पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। *इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। हम सभी को अपना आस पड़ोस हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए।* इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु दीपा नाथ, दीप्ति कुमारी, कुणाल कुमार कुमार,अभिषेक चंद्रा, ओशो अंशुमन, अमित कुमार, दीपक कुमार, नंदनी कुमारी, इंद्रदेव कुमार, जुली कुमारी, कल्पना भारती,प्रिय राय,अन्नू कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा प्रिया, आलोक कुमार, रोहित कुमार रौशन,बिपिन कुमार, सृष्टि कुमारी,सुलेखा कुमारी, रवीना कुमारी,काजल कुमारी, रवि प्रसाद, बुशरा अशरफ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी सिन्हा ,अनिल दास आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा के देखरेख में संपन्न किया गया।