चितारा एवं पुष्पनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 360 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टीनगंज के चितारा गांव में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा समिति और नमो आरोग्य सेवा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया । जिसमें 360 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें निशुल्क दवा भी वितरित की गई ।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक संत प्रमुख सुषमा ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना एक पूरे काम है । जो मरीज अपना इलाज नहीं कर पाते उनके लिए संगठन द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करती है ।मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया जाता है ,इसी के तहत रविवार को ग्राम चितारा में आजमगढ़ से आए डॉक्टर अविनाश पांडेय और डॉक्टर संजीव राय ने ग्राम के 364 मरीज का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन समिति के द्वारा डॉक्टर द्वारा दवाइयां का निशुल्क वितरण किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर पारिजात बरनवाल ने बताया कि आरोग्य फाउंडेशन आॅफ इंडिया एकल अभियान भारत के लगभग 56000 गांव में आरोग्य की विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है । जिसके और गरीब मेरी जो की लगातार सेवा करके पुण्य का काम कर रहा है । इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख विपिन कुमार सिंह, कुसुम बाला, सीमा सिंह, रागिनी प्रजापति ,विकास गौतम ,ग्राम प्रधान जवाहर लाल, संगम कुमार ,आनंद, खंड प्रचार प्रमुख राकेश रहे ।
वही सेवा भारती गोरक्ष प्रांत के द्वारा पुष्प नगर गांव में भी स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सिविल संचालक विपिन कुमार सिंह द्वारा करीब डेढ़ सौ मरीजों का परीक्षण हुआ मुफ्त दवा वितरित किया गया । इस अवसर पर खंड कारवां अनुराग ,विपुल ,राघवेंद्र गोलू आदि उपस्थित रहे ।
Oct 27 2024, 19:44