*‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर मनाया जायेगा नवम् आयुर्वेद दिवस*
बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को ‘‘आयुर्वेद दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है।
डीएम ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इस वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। डीएम ने बताया कि जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए 29 अक्टूबर 2024 को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में चिकित्सा शिपिर आयोजित होगा तथा विकास भवन में आयोजित होने वाली गोष्ठी में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।
डीएम ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर छात्रों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में औषधि उपवन विकसित की जायेगी। जबकि किसानों में आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता हेतु किसान गोष्ठी के आयोजन के साथ राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती विषयक सूचना का प्रचार-प्रसार किया जायेा। डीएम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम से 01 दिवस पूर्व 28 अक्टूबर को जिले के समस्त आयुर्वेद एवं यूनानी तथा होम्योपैथी चिकित्सालयों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
डीएम मोनिका रानी ने आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों केे सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया है कि मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम को सफल बनाये।
Oct 26 2024, 19:11