/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर मनाया जायेगा नवम् आयुर्वेद दिवस* Bahraich1
*‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर मनाया जायेगा नवम् आयुर्वेद दिवस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को ‘‘आयुर्वेद दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है।

डीएम ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इस वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। डीएम ने बताया कि जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए 29 अक्टूबर 2024 को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में चिकित्सा शिपिर आयोजित होगा तथा विकास भवन में आयोजित होने वाली गोष्ठी में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर छात्रों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में औषधि उपवन विकसित की जायेगी। जबकि किसानों में आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता हेतु किसान गोष्ठी के आयोजन के साथ राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती विषयक सूचना का प्रचार-प्रसार किया जायेा। डीएम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम से 01 दिवस पूर्व 28 अक्टूबर को जिले के समस्त आयुर्वेद एवं यूनानी तथा होम्योपैथी चिकित्सालयों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

डीएम मोनिका रानी ने आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों केे सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया है कि मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम को सफल बनाये।

*लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज रुपईडीहा में आयोजित होगा वृहद रोज़गार मेला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में रूपईडीहा स्थित लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज में 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के टीवीएस, टाइम स्प्रो सहित लगभग 16 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर स्थानीय स्तर पर बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थी के साथ साथ अन्य अभ्यर्थी भी वृहद रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे लॉर्ड बुद्धा पीजी कालेज, रूपईडीहा में उपस्थित होना होगा।

*29 अक्टूबर को मनाया जायेगा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 30 अक्टूबर, 2024 को नरक चतुदर्शी तथा 31 अक्टूबर, 2024 को दीपावली का त्यौहार होने के कारण शासन ने 31 अक्टूबर के स्थान पर 29 अक्टूबर, 2024 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ अत्यंत भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है।

डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप 29 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने का निर्देश दिया है।

*जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय पदक विजेता साफ्ट टेनिस खिलाड़ी प्रणव मिश्रा जिंगसन चीन में 01 से 07 नवम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली फोर्थ जूनियर वर्ल्ड साफ्ट चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु शासनादेश में उल्लेखित अनुमन्य यात्रा भत्ता के नियमानुसार प्रतिपूर्ति हेतु व्यय धनराशि तथा एथलेटिक्स खिलाड़ी संजीव मिश्रा को नाईक अथवा एडीडास कम्पनी के स्पाईक रनिंग शूज के क्रय हेतु 25 से 30 हज़ार रूपये की धनराशि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बहराइच से प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गई।

जिले के दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच से समन्वय कर 03 दिसम्बर 2024 से पूर्व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करा लिया जाय। उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाय। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि समिति में आजीवन सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही शासनादेश के अनुरूप समिति के आय के स्रोत बढ़ाने के लिए जिले में शस्त्र लाइसेन्स तथा आबकारी लाइसेन्स प्राप्त करने वालों से प्रोत्साहन धनराशि का सहयोग लिया जाय।

बैठक के दौरान समिति के सदस्यों के की ओर से स्टेडियम से सटे हुए नाले की सफाई कराये जाने के सुझाव पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि नाले की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ स्टेडियम में महिला एवं पुरूष के प्रयोगार्थ हाल, शौचालय के निर्माण तथा हाईमास्ट लाईट हेतु प्रस्ताव तैयार कराये जाने का भी निर्देश दिया।

बैठक का संचालन क्रीड़ाधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड के प्रतिनिधि बैजू रस्तोगी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डा. संजय कुमार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, ईओ प्रमिता सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी व अन्य अधिकारी, विभिन्न खेल संगठनों के पदााधिकारी, मनीष मल्होत्रा, मनोज कुमार गुप्ता, सरदार सर्वजीत सिंह सहित जिला खेल प्रोत्साहन समिति के अन्य सदस्य व सम्बन्धित मौजूद रहे।

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- सिंचाई विभाग द्वारा सिल्ट सफाई के कार्यों के अनुमोदन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी सरयू नहर परियोजना दिनेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रबी 1432 फसली वर्ष से पूर्व सिल्ट सफाई का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस वर्ष 29 अदद रजवाहा, 128 अदद अल्पिका के सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

ये कार्य 01 नम्वबर 2024 से 30 नम्वबर 2024 तक कराये जायेंगे।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित नहरों की सफाई से पूर्व विगत तीन वर्षों में कराये गये सिल्ट सफाई के कार्य को देख लें, पूर्व में सिल्ट सफाई से वंचित स्थानों को प्राथमिकता प्रदान की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि नियत अवधि में सिल्ट सफाई कार्य के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टीमों के माध्यम से कराये गये कार्य का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा। डीएम ने कहा कि सिल्ट सफाई के दौरान इस बात को भी सुनिश्चित किया जाय कि जल भराव की समस्या से भी लोगों को राहत महसूस हो।

डीएम ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित कार्यों को शासनादेशों एवं विभागीय आदेश में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्वक कराया जाय। कार्य कराये जाने से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें ताकि स्थानीय लोगों को भी जानकारी हो सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीएम ने कहा कि कार्य स्थल पर कार्य प्रारम्भ कराने से पूर्व, कार्य के दौरान तथा कार्य की समाप्ति के पश्चात की फोटोग्राफी तथा ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी भी अनिवार्य से करायी जाय। कार्य समाप्ति केे पश्चात सीडीओ द्वारा गठित समिति स्थलीय भ्रमण कर कराये गये कार्याें का सत्यापन करेगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सरयू नहर खण्ड नानपारा के अधि.अभि. मलखान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

*राम गोपाल के हत्यारोपी अब्दुल हमीद ने 14 साल पहले भी फैलाई थी दहशत...फिर भी कैसे मिला बंदूक का लाइसेंस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महराजगंज बाजार में 14 वर्ष पूर्व भी एक ही समुदाय में जमकर विवाद हुआ था। जिसमें हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल हमीद और बेटे मोहम्मद आलम पर वर्ष 2010 में बलवा फैलाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद भी अब्दुल हमीद को बंदूक का लाइसेंस कैसे मिल गया, यह सवालों के घेरे में है। अब सवाल है कि अगर गंभीर धाराओं में केस दर्ज है तो लाइसेंस कैसे मिल गया।

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव हो गया था। इसके बाद लाइसेंसी बंदूक से अब्दुल हमीद और बेटे मोहम्मद आलम उर्फ पिंटू पर रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज दोनों को जेल भेज दिया है। लेकिन अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। अब्दुल हमीद और उनके बेटे पहले से ही दंगाई रहे हैं।

वर्ष 2010 में महराजगंज निवासी अब्दुल हमीद और मोहम्मद इकरार के बीच जमीनी विवाद को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला करने, बलवा फैलाने समेत सात धाराओं में केस दर्ज है। जिसका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को संजीदगी से नहीं लिया। जिसके चलते पिता पुत्र ने 14 वर्ष बाद पुनः घटना को अंजाम दे दिया। जबकि दोनों वर्ष 2010 के कृत्य में नामजद हैं। मालूम हो कि घटना के वादी मोहम्मद इकरार द्वारा कोर्ट में पैरवी नहीं की जा रही है। वरना अब तक सभी को सजा हो जाती।

तो बच जाती जान

गांव के लोगों का कहना है कि वर्ष 2010 में विवाद में अब्दुल हमीद और मोहम्मद आलम के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी उनके नाम से बंदूक का लाइसेंस कैसे जारी हो गया। अगर लाइसेंस जारी न होता तो शायद वह गोली न मारते और राम गोपाल की जान बच जाती।

मामले की नहीं है जानकारी

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में वर्ष 2010 में 13 अक्टूबर के हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल हमीद और मोहम्मद आलम पर केस दर्ज होने की जानकारी अब हुई है। गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी बंदूक का लाइसेंस कैसे जारी हो गया, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

बहराइच: जनपद स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज दो दिवसीय जनपद स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। समापन के मुख्य अतिथि डॉ विकास मिश्रा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि इशरत महमूद खान सचिव डीसीए रहे। शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धानुक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके देकर व बैच लगाकर स्वागत किया।

बालक वर्ग में स्टेडियम टीम 15 पदक के साथ चैंपियन रही जबकि एम्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम 9 पदको के साथ उपविजेता रही। बालिका वर्ग में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की टीम 7 पदको के साथ चैम्पियन रही जबकि 5 पदको के सूर्या एकेडेमी टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में बेस्ट बॉक्सर स्टेडियम के प्रबल प्रताप सिंह व रुद्राक्ष बुद्धा स्कूल रहे।

बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर दिव्या वर्मा स्टेडियम व एकता वर्मा गुरुकुल पब्लिक स्कूल रही। बालक वर्ग में उभरता हुआ खिलाड़ी का पुरस्कार स्टेडियम सुमित सिंह एम्स स्कूल अंश कुमार सिंह बुद्धा स्कूल रहे। जबकि बालिका वर्ग में वर्चा कुमारी राजा रजीत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल व सुमन सूर्या ऐकेडमी रही।

चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में अनुराग चौधरी, सोम यज्ञसैनी, सोनाली निषाद,अमित राणा बलरामपुर,सूरज सिंह,नित्यानंद पासवान,विपिन शाहू मौजूद रहे। आंखों देखा हाल कुसुमेन्द्र सिंह राणा ने सुनाया। इस दौरान बॉक्सिंग सचिव कैलाश यादव ,अभिषेक सिंह,दिव्या वर्मा,आस्था वर्मा,वर्तिका श्रीवास्तव,अरविंद यादव ,पंकज सहित खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।

बहराइच हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, गोलीकांड के घायल को बाइक से लेकर पहुंचे जिला अस्पताल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गोली लगने से घायल राम गोपाल को साथी बाइक से जिंदा हालत में जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। राम गोपाल बाइक पर ही घायल होकर तड़प रहे थे।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महराजगंज में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी। जिसमें राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा को सरफराज उर्फ रिंकू सोनार पुत्र अब्दुल हमीद ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल राम गोपाल को पहले तहसीलदार ने अपना वाहन देने से मना कर दिया। एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर घायल राम गोपाल को लेकर उसके साथ बाइक से ही जिला अस्पताल शाम सात बजे पहुंच गए।

बाइक पर घायल बैठे राम गोपाल तड़प रहे थे। कुछ देर बाद उनका इलाज शुरू हुआ और इलाज के दौरान मौत हो गई। यह वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही सभी कह रहे हैं कि किसी न किसी वाहन से अगर समय से राम गोपाल को जिला अस्पताल भेजा जाता तो जान बच सकती थी।

बहराइच में बिना मान्यता के 495 मदरसे हो रहे संचालित, 40000 छात्र ले रहें तालीम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 495 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इनमें सदर और नानपारा तहसील क्षेत्र में इनकी संख्या सबसे अधिक है। इन मदरसों में फंडिंग से प्राप्त होने वाली राशि से ही सभी को वेतन दिया जाता है। नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले में 495 मदरसे बिना मान्यता के संचालित है। इन मदरसों को विभिन्न मद से फंड प्राप्त हो रही है।

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को प्राप्त हो रही फंडिंग की जांच और सत्यापन के लिए शासन की ओर से जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र भेजा गया है। यह पत्र बहराइच जिले में भी दो दिन पूर्व आया है। जिसमें निदेशक जे रीभा ने पत्र जारी कर इनके जांच एटीएस से करवाने की बात कही है।इनमें सबसे अधिक मदरसे नानपारा और सदर तहसील में संचालित हैं।

इन मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्राप्त होने वाले फंड से ही वेतन दिया जाता है। मालूम हो कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में 40 हजार और मान्यता प्राप्त मदरसों में 70 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन का पत्र आया है, इसके बारे में बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी से वार्ता हुई है। एटीएस की यूनिट जिले के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में फंडिंग की जांच कर रही है। जिसमें सभी को सहयोग के भी निर्देश दिए गए हैं।

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या एक नजर में

सदर तहसील 110

नानपारा 108

कैसरगंज 105

पयागपुर 70

मिहिपुरवा 58

महसी 44

औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में सभी प्रकार के उद्यमों, उद्योगों की स्थापना तेजी से हो रही है। उद्यम/उद्योग-धंधे स्थापित करने वाले उद्यमियों को हर स्तर पर सुविधा व सहयोग दिया जा रहा है। निवेश मित्र के माध्यम उद्यमियों को उद्यम स्थापना के क्रम में वांछित अनापत्ति/लाइसेन्स/अनुमति आदि को प्राप्त करने की पूर्णतया ऑनलाइन व्यवस्था की गई है जिससें उद्यमी समयबद्ध रूप से स्वीकृतियाँ आदि प्राप्त कर रहे है। तत्कम में विभाग की रोजगार परक योजना यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना को निवेश मित्र पोर्टल से लिंक करा दिया गया है जिससे आवेदन कर्ताओं को आवेदन करने में और अधिक सुविधा प्राप्त हो गयी है। उक्त के साथ ही पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का अनुश्रवण भी अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2020-21 से दिनाक 18.04.2024 तक कुल लगभग 2794180 उद्यम पंजीकृत हुये हैं।

उ०प्र० सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना, हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना, विशिष्ट शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना, 72 घण्टे में अभिस्वीकृति प्रमाण-पत्र निर्गमन, स्टाम्प ड्यूटी छूट और कारीगरों की सूची को ऑनलाइन कराया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों के विलम्बित भुगतान की समस्या के त्वरित निराकरण हेतु राज्य स्तर पर गठित फैसिलिटेशन काउसिंल की व्यवस्था को मण्डल स्तर पर विकेन्द्रीकृत किया गया है. जिससें उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके।

लोन मेला-उ०प्र० सरकार द्वारा लाकडाउन के विषम समय में एमएसएमई इकाईयों को लाभान्वित कराने हेतु ३ केडिट आनलाइन लोन मेला का आयोजन किया गया। प्रदेश के लोगों को रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु दिनाक 23-06-2021 को ऑनलाइन रोजगार संगम कार्यक्रम में लगभग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की इकाइयों को आनलाइन ऋण वितरण किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 09 जनपदों में सामान्य सुविधा केंद्र का ऑनलाइन शिलान्यास हुआ तथा ई-सेवा पोर्टल का भी शुभारम्भ किया गया। तत्क्रम में दिनांक 30-06-2022 को मिशन रोजगार के तहत रोजगार संगम लोन मेला समारोह का आयोजन करते हुए ऑनलाईन ऋण वितरण किया गया एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 05 जनपदो में सामान्य सुविधा केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन हुआ। 27 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर एक वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमएसएमई क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा रू० 20 हजार करोड का ऋण वितरण किया गया। दिनांक 03-01-2024 को एमएसएमई क्षेत्र हेतु रू0 51000 करोड के मेगा ऋण वितरण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा जनपद मथुरा, मेरठ, अमरोहा, सीतापुर के लिए 04 प्लेज पार्क हेतु चेक वितरण किया गया तथा 03 ओडीओपी सीएफसी जनपद सहारनपुर सम्भल, मुरादाबाद का लोकार्पण किया गया। ओडीओपी उत्पादों के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु निगम द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का विमोचन मा० मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम कलस्टर विकास योजना के अन्तर्गत 04 सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) स्थापित किये जा चुके है एवं 02 स्थापनाधीन है। 14 से 27 नवम्बर, 2021 के मध्य भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का सफलता पूर्वक आयोजन नई दिल्ली में किया गया जिसमें विभाग को “गोल्डन पुरस्कार” प्राप्त हुआ है। 14 से 27 नवम्बर 2022 के मध्य भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तर प्रदेश को फोकस राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्तमान में 14 से 27 नवम्बर, 2023 के मध्य आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन नई दिल्ली में भागीदारी के लिये फोकस राज्य उत्तर प्रदेश को विशेष प्रशंसा पदक से पुरस्कृत किया गया जिसमें एम0एस0एम0ई0 एवं एक जनपद एक उत्पाद के स्टॉल लगाये गये थे।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस)-ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में दिनांक 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक प्रथम यू0पी0आई0टी0एस0 का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया गया। उक्त शो में प्रदेश एक्सपोर्टर्स सहित ओडीओपी उत्पाद विभिन्न सेक्टर की इकाईयो तथा सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों ने अपने स्टॉल लगाये। शो में लगभग 70 देशों के ब्रायर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शो के माध्यम से प्रदेश में निवेश तथा एक्सपोर्ट बढ़ाने की दिशा में सफल प्रयास किया गया है। भारत सरकार द्वारा शासकीय क्रय हेतु पारदर्शी एवं गुणवत्ता परख व्यवस्था के अन्तर्गत सामान्य क्रय व्यवस्था लागू की गयी है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी अंगीकृत किया गया है उ0प्र0 में जेम सेल लखनऊ में स्थापित किया गया। उत्तर प्रदेश को सरकारी विभागों में देश में सबसे अधिक जैम पोर्टल पर क्रय किये जाने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। क्रेेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह-2023 के विभिन्न कैटेगरी के अवाडर््स में प्रदेश को छ कैटेगरी में प्रथम स्थान तथा 2 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रदेश में तृतीय ग्राउण्ड बैंकिग सेरेमनी दिनांक 03 जून 2022 को आयोजित की गयी जिसमें एमएसएमई क्षेत्र के 159 उद्यमियों द्वारा उद्यम स्थापनार्थ शिलान्यास कराया गया जिसके अन्तर्गत रू0 1934.64 करोड की पूँजी निवेश आच्छादित है।प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन दिनांक 10-12 फरवरी, 2023 को किया गया, निवेश को आकर्षित करने हेतु एमएसएमई क्षेत्र में भी 8877 एमओयू हस्ताक्षरित करायें गये जिससे रू0 138127.45 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं जिन्हे धरातल पर लाने हेतु लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है जिससे अधिकाधिक रोजगार सृजन हो सकें। इसी क्रम में दिनांक 19.02.2024 को आयोजित ग्राउण्ड बेक्रिंग सेरेमनी / 4ण्0 में एमएसएमई क्षेत्र के 2605 एमओयू के रू0 39967.99 करोड के निवेश प्रस्तावों को शामिल किया गया।

प्रदेश में विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर दिनांक 17.09.2022 को 40 हस्तशिल्पियों को पुरस्कृत किया गया है। उ०प्र० सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 65 उद्यनियों को भी पुरस्कृत किया गया। विश्वकमा जयन्ती की पूर्व संध्या पर दिनांक 16.09.2023 को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किये गये। विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर दिनांक 17.06.2024 को हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को टूलकिट वितरित किये गये तथा एमएसएमई इकाईयों को रू0 50,000 करोड़ के ऋण वितरित किये गये।

ओडीओपीमार्ट डाट काम पोर्टल लॉन्च किया गया है। सभी ई-कामर्स बेवसाइड पर ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। ई-कामर्स बेवसाइड पर 20,000 से अधिक ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद बेचे जा रहे हैं। प्रदेश की उत्पादित वस्तुओं की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ रही है। देश के निर्यात में प्रदेश की भागीदारी को दोगुना करके प्रदेश के आर्थिक विकास के पथ को प्रशस्त करने के उद्देश्य से ‘एक्सपो मार्ट, लखनऊ एवं ग्रेटर नोयडा’ की स्थापना भी की गई है। विश्व प्रसिद्ध भदोही के कलात्मक ऊनी कालीनों एवं ऊनी दरियों के उत्पादन एवं निर्यात की अभिवृद्धि हेतु भदोही में ‘भदोही कार्पेट बाजार (एक्सपो मार्ट)’ की स्थापना की गयी है।

औद्योगिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु अभिनव प्रयास के रूप में पीएलईडीजीई योजना लायी गयी है. जिसके अंतर्गत 10 से 50 एकड़ तक के एम.एस.एम.ई. पार्क विकसित करने हेतु वांछित लागत रू0 50 लाख प्रति एकड की दर से 1ः वार्षिक साधारण ब्याज पर उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना के उत्साहवर्धन परिणाम प्राप्त हुए है एवं प्रदेश में अब तक कुल 11 प्लेज पार्कों की स्वीकृति जनपद अलीगढ़, सहारनपुर, कानपुर देहात, हापुड़ सम्भल, झांसी, मेरठ अमरोहा, सीतापुर, मथुरा एवं उन्नाव में की जा चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इन इकाईयों को अधिकतम रू0 5.00 लाख तक की सीमा तक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 02 इकाईयों को कुल रू0 10.00 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में 01 उद्यमी के सन्दर्भ में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है जो प्रकियाधीन है। प्रदेश के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नये सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना हेतु वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 के बजट में नई योजना के रूप में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” प्रारम्भ किया गया है जिसके लिये 1000 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।