रामगढ़ विधानसभा से 6 और बड़का गांव विधानसभा 6 नामांकन पत्र खरीदा। एवं बड़कागांव से चार लोगों ने नामांकन पत्र भरा। 
 
 
  
रामगढ : बुधवार को बड़कागांव नामांकन फॉर्म बिक्री 06 हुआ।बडकागांव से अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 22 हो चुकी हैं बुधवार को नामांकन 04 लोगों ने किया । अब तक बडकागांव से नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशी की संख्या 05 है। नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी का नाम अमन कुमार, पिता निरंजन प्रसाद साहू , राजकिशोर चौधरी पिता नागेश्वर महतो , बिट्टू कुमार सिंह पिता नारायण सिंह , गोविंद बेदिया पिता बिरसा बेदिया , प्रभावती देवी पति लालकेश्वर महतो , अनिरुद्ध कुमार पिता रामकृष्ण दयाल ने नामांकन खरीदा। बडकागांव से नामांकन करने वाले प्रत्याशी दुर्गा चरण प्रसाद, पिता रामकेश्वर प्रसाद , मुख्तार अंसारी, पिता आफताब आलम , भोलानाथ प्रसाद, पिता स्वर्गीय शुक्र साव , संजय प्रसाद मेहता, पिता महादेव मेहता ने नामांकन भरा। साथ ही रामगढ़ विधानसभा से बुधवार को नामांकन फॉर्म बिक्री संख्या 06 हुई। अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 14 हुई है अभी तक रामगढ विधानसभा से एक भी नही नामांकन पत्र जमा किया गया। नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी का नाम गौतम कुमार पंडा पिता रामेश्वर पंडा , बिनु कुमार महतो पिता भरत महतो , ललिता देवी पति लक्ष्मण प्रसाद , पनेश्वर कुमार पिता सोमनाथ महतो , फारूक अंसारी पिता कासिम अंसारी , चतुर्भुज कश्यप पिता धनेश्वर महतो ने नामांकन फार्म खरीदा है
 
 
Oct 25 2024, 21:12
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
40.0k