राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, जिले में 29 अक्टूबर से संचालित होगा पुनरीक्षण अभियान
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु 29 अक्टूबर 2024 से संचालित होने वाले अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी की जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा।
डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 09, 10, 23 व 24 नवम्बर 2024 विशेष अभियान तिथियां होंगी। डीएम ने बताया कि निर्धारित समयावधि में प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 दिसम्बर 2024 निर्धारित है। जबकि निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा।
डीएम ने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों में जनपद के समस्त 2711 बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्त्तियां प्राप्त करेंगे। डीएम मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाते हुए अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।
डीएम ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन तिथि 29 अक्टूबर 2024 को मतदाताओं की बात की जाय तो जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 2591430 है जिसमें से पुरूष 1369351, महिला 1222018 जबकि अन्य की संख्या 61 है। विधानसभा निर्वाचन क्षे़त्रवार देखा जाय तो वि.नि.क्षेत्र बलहा में कुल मतदाता 371047 जिसमें पुरूष 197040, महिला 174000 व अन्य 07, मतदान केन्द्र 161, मतदेय स्थल 373, तैनात बीएलओ 373 व सुपरवाईज़र 38, वि.नि.क्षेत्र नानपारा में कुल मतदाता 351588 जिसमें पुरूष 185203, महिला 166381 व अन्य 04, मतदान केन्द्र 169, मतदेय स्थल 368, तैनात बीएलओ 368 व सुपरवाईज़र 38 तथा वि.नि.क्षेत्र मटेरा में कुल मतदाता 346747 जिसमें पुरूष 182845, महिला 163900 व अन्य 02, मतदान केन्द्र 199, मतदेय स्थल 375, तैनात बीएलओ 376 व सुपरवाईज़र 37 हैं।
इसी प्रकार वि.नि.क्षेत्र महसी में कुल मतदाता 342788 जिसमें पुरूष 181514, महिला 161272 व अन्य 02, मतदान केन्द्र 179, मतदेय स्थल 366, तैनात बीएलओ 366 व सुपरवाईज़र 30, वि.नि.क्षेत्र बहराइच में कुल मतदाता 405575 जिसमें पुरूष 212979, महिला 192561 व अन्य 35, मतदान केन्द्र 177, मतदेय स्थल 412, तैनात बीएलओ 412 व सुपरवाईज़र 41, वि.नि.क्षेत्र पयागपुर में कुल मतदाता 385837 जिसमें पुरूष 204289, महिला 181541 व अन्य 07, मतदान केन्द्र 256, मतदेय स्थल 420, तैनात बीएलओ 420 व सुपरवाईज़र 38 तथा वि.नि.क्षेत्र कैसरगंज में कुल मतदाता 387848 जिसमें पुरूष 205481, महिला 182363 व अन्य 04, मतदान केन्द्र 245, मतदेय स्थल 397, तैनात बीएलओ 397 व सुपरवाईज़र 40 हैं।
डीएम ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि बूथ लेबिल एजेन्टों की तैनाती कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध करा दें। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान की सफलता के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बीएलओ की बैठक कराएं तथा पुनरीक्षण अभियान के दौरान शिक्षण संस्थाओं पर फोकस कर विशेषकर 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु करने वाली छात्राओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े जाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियों में मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय तथा घर-घर भ्रमण के दौरान सभी बीएलओ परिवार में आयी नई बहुओं का नाम अवश्य मतदाता सूची में जोड़े।
इस अवसर पर भाजपा से सुनील श्रीवास्तव, कांग्रेस से गोपीनाथ, समाजवादी पार्टी से जफर उल्लाह खां बन्टी, बीएसपी से अशर्फी लाल गौतम, अपना दल से सत्येन्द्र कुमार वर्मा सहित अपर जिला अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Oct 25 2024, 18:36