पूर्व आईएएस से एक करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार,आरोपी की पत्नी की भूमिका की पुलिस कर रही जांच
लखनऊ। शराब की तीन दुकानें दिलाने के नाम पर सेवानिवृत्त आईएएस हरि प्रसाद सिंह से एक करोड़ रुपये ठगने वाले आरोपी को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी की पत्नी की भी भूमिका जांच रही है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विपुलखंड निवासी हरि प्रसाद सिंह 2017 में विशेष सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
मई 2024 में उनकी मुलाकात चिनहट के गणेशपुर निवासी राकेश शर्मा से हुई थी। उसने खुद को पूर्व पुलिस अधिकारी बताया था। साथ ही उनका मोबाइल नंबर और घर का पता ले लिया था। अगले ही दिन कॉल करके वह पत्नी शकुंतला शर्मा के साथ उनके घर पहुंच गया था।राकेश ने हरिप्रसाद को बताया कि पुलिस की नौकरी छोड़कर शराब का कारोबार शुरू किया है। उसके पास शराब की 84 दुकानें हैं। आबकारी विभाग में अच्छी पकड़ होने का दावा किया।
शाहनजफ रोड की दो और वृंदावन योजना रायबरेली रोड पर शराब की एक दुकान दिलाने के नाम पर पूर्व आईएएस से 22.62 लाख का चेक और 75.50 लाख रुपये नकद ऐंठ लिए थे। उनके बेटे के पारिवारिक मुकदमे में भी पैरवी और केस खत्म कराने के नाम पर भी रुपये लिए थे। काम न होने पर रकम वापसी पर आरोपी दंपती टालमटोल करने लगे।
इसके बाद पूर्व आईएएस ने गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया था। बुधवार देर रात पुलिस ने गोसाईंगंज टोल प्लाजा के पास से आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया। वह मूलरूप से मऊ के सराय लाखन सिंह का रहने वाला है। उसके खिलाफ वजीरगंज में दो और हजरतगंज में एक आपराधिक मामला दर्ज है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पत्नी शकुंतला की भूमिका की जांच की जा रही है।
Oct 25 2024, 10:24