ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के पद पर चयनित जनपद के 06 अभ्यर्थियों एवं पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित 07 अभ्यर्थियों को विकास भवन सभागार में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह के दौरान एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिस तरह सरकार मिशन रोजगार को निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रकिया से सफल बनाने में जुटी है और लगातार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करा रही है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में प्रदेश के हर युवा को सरकारी नौकरी मुहैया होगी। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली से पूर्व होनहार युवाओं को नियुक्ति-पत्र मिलने से उनके परिवार के लिये सरकार का बड़ा तोहफा है। मा. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कार्मिकों को निर्देश दिया कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के पद चयनित शुभम तिवारी, रामकिंकर तिवारी, कुंवर प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव, राम निवास राना एवं अमरेश कुमार पाण्डेय व पंचायतीराज विभाग के नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल सिंह पटेल, सौरभ गौतम, घनश्याम, दिकरव सिंह, श्यामजी ओझा,कृष्ण कुमार एवं कु. निधि सिंह को जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आसन्न त्यौहारों की बधाई दी। जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त कार्मिकों से अपेक्षा की कि जिस तरह सरकार द्वारा निष्पक्ष व्यवस्था से आपका चयन किया गया है, उसी तरह आप भी पूरी संजीदगी के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले निर्धन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुश्री श्रद्धा पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक देवव्रत शर्मा, सहायक विकास अधिकारी सुल्तान अहमद सिद्दीकी, वैदेही रमण वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अमित कुमार पदम् एवं पंचायतीराज विभाग के डी.पी.एम. सुनील चौरसिया व अनूप कुमार मौर्य तथा नवनियुक्त कार्मिकों के परिजन मौजूद रहे।
Oct 24 2024, 17:45