कन्या को लेने दें आकार, उनसे ही रचता है संसार: सीडीओ
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जनपद में संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जनजागरूकता के उद्देश्य से मेडिकल कालेज के महिला विंग में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने नवजात कन्याओं के परिवारों को सम्मानित करते हुए कहाकि बेटियाँ हमारे समाज का भविष्य हैं, और उनकी सुरक्षा, शिक्षा, व स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है। सीडीओ श्री चन्द्र ने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह हमें बेटियों के स्वागत और सम्मान का संदेश देता है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे विशेष अभियान फेज-5 की जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कन्याओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। श्री राय ने लिंग भेद मिटाने और बालिका स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर ध्यान देने की सामाजिक जिम्मेदारी को रेखांकित किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा, इस तरह के कार्यक्रम लैंगिक समानता को बढ़ावा देते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक अहम कदम हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. त्रिपाठी ने कहा, बालिका जन्मोत्सव के माध्यम से कन्याओं के महत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है, और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर परिवार तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए चल रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि बेटियाँ किसी भी रूप में बेटों से कम नहीं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष, डीएम, एमएलसी और अन्य महिला अधिकारियों का उदाहरण देते हुए बताया कि बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, चाहे वह प्रशासनिक हो, वैज्ञानिक शोध हो या अंतरिक्ष की खोज। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया जो बेटियों के समग्र विकास में सहायक हैं।
कन्या जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केक काटा गया और नवजात शिशुओं एवं उनके परिवारों को उपहार भेंट किए गए। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए माता-पिता को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में क्लीनिकल साइकालोजिस्ट रेवा सिंह ने सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाएं और उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक पोषण व शिक्षा का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, रेवा सिंह क्लीनिकल साइकालोजिस्ट, वन स्टाप सेंटर की प्रशासक रचना कटियार, कामिनी शुक्ला, रचना सिंह सब इंस्पेक्टर ,श्रद्धा यादव, महिला आरक्षी और बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
Oct 24 2024, 17:41