पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर पंचायत राज मंत्री को दिया ज्ञापन
अमृतपुर फरुर्खाबाद । कैबिनेट मंत्री पंचायत राज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन- ग्राम पंचायत सचिवालयों में कार्यरत पंचायत सहायक एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंद्री आॅपरेटरों की शासन से प्रमुख मांगों के सम्बन्ध में राज्य उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय के संचालन हेतु पंचायत महायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटर नियुक्त हैं जो ग्राम पंवायत स्तर पर शासन की विभित्र योजनाओं व समव-गगन सुविधायें प्रदान कर रहे हैं तथा शासकीय कार्यों को अति बेहतर करने के लिए प्रयासरत है।
हम पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट्र-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटरों की प्रमुख समस्याओं के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन को सम्वोधित ज्ञापन ओपी राजभर को दिया नित्रलिखित समस्याओं को समाधान हेतु उत्तर प्रदेश शासन को अपने माध्यम से प्रेक्षित। करे ताकि हम सभी पंचायत सहायक एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटर ग्राम पंचायत सचिवालयों का बेहतर वंग में संचालन कर सर्वो-1 इस बढ़ती मंहगाई में हरा पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंटी आॅपरेटरों के अस्पतुम मानदेय 6000/- रुपये में अपने परिवार का जीवन-यापन संभव नही है सम्मानजनक वेतन 30,000/- प्रतिमाह दिया जाय 2 हम समस्त पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटरों का वेतन राज्य पोषित वित्त ने ऊइळ के माध्यम से खाते में भेजा जाये।
हम पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटरों को स्थायी कर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी समूह 'ग' ग्रेड का दर्जा दिया जाये व अनुबन्ध प्रक्रिया को समाप्त किया जाये ।4. हमारा वेतन प्रत्येक माह की निश्चित तिथि को खाते में भेजा जाये।5.पंचायत सचिवालय में स्टेशनरी व इन्टरनेट रिचार्ज की व्यन था की जाये। इन सभी मांगों को लेकर पंचायत सहायक आदेश तिवारी प्रमोद कश्यप अमन रविकुमार सूरजशिंह सुनीता देवी दीपूपाल दीपक विशाल रेनू देवी देवेंद्र अंजली आदि सैकड़ों पंचायत सहायको ने कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग ओमप्रकाश राजभर को पंचायत सहायक आदेश रवि कुमार सुनीता देवी दीपक सैकड़ो की संख्या में पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Oct 24 2024, 16:09