दुल्हीपुर महाबलपुर में फोर लेन की मांग-सांसद
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली, पीडीडीयू नगर ! दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को दुलहीपुर कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने उद्बवोधन में कहा कि पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण हो रही है।
मुगलसराय में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. लेकिन दुल्हीपुर महाबलपुर में सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण होना है. जिसपर फोर लेन सड़क बनाने का मांग किया।
उन्होंने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर सैकड़ों साल की पुरानी आबादी है. यहां कि गरीब जनता किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही है. जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां फोर लेन सड़क बनाने के लिए सरकार से मेरी मांग है. सरकार की मंशा है कि गरीबों का घर न उजड़े इसलिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।
उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि आप का घर टूटने नहीं दूंगा. जरूरत पड़ने पर सड़क पर बैठकर आन्दोलन करुंगा. जनहित में आप की मांग उचित है दुल्हीपुर महाबलपुर में फोर लेन सड़क चौड़ीकरण होना चाहिए।
बैठक में विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा विगत दो वर्षों से फोर लेन सड़क की मांग कर रहा है सरकार को जनहित को ध्यान में रखते हुए फोरलेन सड़क बनाने के लिए नक्शे में परिवर्तन कर निमार्ण करना चाहिए. यदि मोर्चे की मांग पर विचार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगी. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन सोनकर व संचालन जलालुद्दीन अंसारी ने किया।
बैठक में चंद्रशेखर यादव, गुलशेर सिद्दीकी, सुदामा यादव, औसाफ अहमद, नफीस अहमद, आर.के. शर्मा, गोपाल, महेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान त्रिलोकी गुप्ता, मुकेश, दीपू, बादल विश्वकर्मा, रामलाल, सुहेल नसीम, एडवोकेट राहिब, गोलू प्रधान, सहित अन्य मौजूद थे।
Oct 24 2024, 10:39