केंद्रीय कारागार के बंदियों को दी गई कानूनी जानकारियां
फर्रुखाबाद l केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल शिवनरेश सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सुरेन्द्र कुमार द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक सेवा शिविर में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की चेयरमैन डा० रजनी सरीन एवं वाइस चेयरमैन शीश मेहरोत्रा भी साथ में उपस्थित रहे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों को शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने, समयपूर्व रिहाई, फार्म-ए आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। बन्दियों को अपरायों से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए संयम, सहनशीलता तथा प्रसन्नचित रहते हुए ईश्वर भक्ति के मार्ग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। बंदियों को आश्वस्त किया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण उनके प्रत्येक अधिकारों को पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत है।
इण्डियन रेडक्रास सोसायटी फर्रुखाबाद की चेयरमैन डा० रजनी सरीन द्वारा कारागार में निरूद्ध बीमार बन्दियों के लिए ०२ व्हीलचेयर एवं ०१ स्ट्रेचर प्रदान किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा कारागार में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जाने में कारागार प्रशासन द्वारा प्रदान किये गये सहयोग की प्रशंसा की गयी। इस दौरान पर कारापाल करूणेन्द्र कुमार यादव, रविन्द्र कुमार सिंह, डा० नीरज कुमार चिकित्साधिकारी, उपकारापाल सुधाकर राव गौतम, कृष्ण कुमार समेत कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Oct 23 2024, 20:21