बहराइच: अभियुक्तों का फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले केस, ब्राह्मण आयोग का करें गठन,डीएम को दिया ज्ञापन
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। परशुराम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बुधवार को मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसमें हिंदुओं का उत्पीड़न रोके जाने, ब्राह्मण आयोग का गठन करने समेत अन्य मांग शामिल है।
परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शत्रुध्न पांडेय के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय की अगुवाई में सैकड़ों लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
पंडित महेंद्र नाथ तिवारी कहा कि हरदी के महराजगंज में हुए हिंसा में पुलिस हिंदुओं का उत्पीड़न कर रही है। इस पर रोक लगाते हुए बिना प्रमाण के किसी की गिरफ्तारी न करने, ब्राह्मण आयोग का गठन करने, पीड़ित ब्राह्मण परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, मृतक राम गोपाल के परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने, गिरफ्तार अभियुक्तों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने समेत आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपकर सभी ने कहा कि यदि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो पांच नवंबर को हिंदू समाज धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Oct 23 2024, 17:20