दीपावली को लेकर एफएसडीए ने की छापामार कार्रवाई, नमूने लिए
फरुर्खाबाद । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक अजीत कुमार के निर्देशन एवं नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी।
निकट मित्तू कूँचा, नेहरू रोड, फरूर्खाबाद स्थित अरविन्द कुमार भारद्वाज पुत्र बनवारी लाल के खाद्य प्रतिष्ठान बन्नू मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का एक नमूना लिया गया। कानपुर रोड, दालमण्डी, फतेहगढ़ स्थित हिमान्शु त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय अखिलेश कुमार त्रिवेदी के खाद्य प्रतिष्ठान माँ अम्बे दूध भण्डार से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना लिया गया ।
मोहम्मदाबाद रोड, सिरौंज, जहानगंज स्थित प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र लाला रामस्वरूप गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मोनी प्रोविजन स्टोर से खाद्य पदार्थ पान मसाला (रठङ ब्राण्ड) एवं कोकोनट बेस्ड स्वीट्स (ब्राण्ड गुप्ता जी) का एक-एक नमूना संकलित किया गया। जहानगंज स्थित सौरभ कुमार पुत्र प्रमोद कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान जय माँ स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ बूँदी का लड्डू एवं खोया का एक-एक नमूना संकलित किया गया था।
Oct 22 2024, 18:51