अंतर्जनपदीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
फरुर्खाबाद । क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ़ में आयोजित कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर(कबड्डी,खो-खो, फेसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष- 2024 के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक कानुपर जोन कानपुर के आदेश पर कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय, पुलिस (पुरूष/महिला) कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष-2024 के आयोजन का दायित्व सौंपा गया था। इसी के तहत प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड फतेहगढ में 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक कराया गया।
इस प्रतियोगिता में जोन के जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झाँसी, ललितपुर एवं जालौन की टीमों द्वारा भाग लिया गया। जबकि जनपद औरेया की टीम द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग न करके केवल प्रवेश शुल्क जमा किया। प्रतियोगिता में कुल-145 (पुरूष/महिला) खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की।
पुरूष खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर द्वारा जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की। जोन टीम के लिए चयन समिति द्वारा प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन किया गया है। उ०प्र०पु० कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 अक्टूबर 2024 तक 04 वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में होना प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित की गई खेल भावना एवं अनुशासन अच्छा रहा। प्रतियोगिता में टीमों की आवासीय व्यवस्था पुलिस लाइन प्रांगण में की गयी।
Oct 22 2024, 18:45