आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 28 युवाओं को मिला रोजगार
फर्रुखाबाद l राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया l
संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह मेला सरकार की तरफ से तो आयोजित होता ही है लेकिन यह स्कूल की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है l मंगलवार को रोजगार मेले में पांच कंपनियां आई जिसमें 36 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया उसमें से 28 युवाओं का मेला में कंपनियों द्वारा चयन किया गया जिसमें 6 छात्राओं का फैशन डिजाइनर में सलेक्शन हुआ l
प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने बताया कि यह रोजगार मेला हम इसलिए लगाते हैं कि युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके l उन्होंने कहा कि रोजगार मेला महीने में तीन चार बार लगवाते हैं । ताकि छात्रों को अच्छे रोजगार प्राप्त हो और बाहर से कंपनियां आती हैं और यहां से छात्रों का चयन करतीं हैं हाई स्कूल, इंटर के बच्चों को भी रोजगार मिलने का मौका मिले ।
इस मौके पर प्रिंसिपल राजवीर सिंह, ब्रजेश कश्यप, विजेंद्र सिंह एवं आर्यन वर्मा उपस्थित रहे।
Oct 22 2024, 18:30