यूनियन के मान्यता हेतु होने वाले चुनाव को लेकर ईसीआरकेयू 22 अक्टूबर को करेगा नामांकन
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली डीडीयू नगर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के संबंध में रेलवे बोर्ड ने मतदान की तिथियां की घोषणा की है। इसके अनुसार ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर महाप्रबंधक मुख्यालय में 22 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। इस दिन यूनियन एक बड़ी जनसभा का आयोजन करेगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा उपस्थित रेल कर्मियों को संबोधित करेंगे और ईसीआरकेयू को पुन: बहुमत से जीत दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे।
ईसीआरकेयू के अध्यक्ष कॉमरेड डी0के0 पांडेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव भी जनसभा में यूनियन और फेडरेशन की उपलब्धियां पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा ईसीआरकेयू के पूर्व अपर महामंत्री बी0के0सिंह भी रेल कर्मियों को एक मजबूत यूनियन बनाने के लिए समर्थन देंगे। ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री बी0बी0पासवान ने बताया कि रेलवे में यूनियन के लिए मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया वर्ष 2007 से शुरू हुई थी। इसमें ईसीआरकेयू ने भारी मतों से जीत हासिल की थी इसके बाद 2013 में भी वह जीत गए। दोनों वार रेल कर्मचारियों के अपार समर्थन से पूर्व मध्य रेल में ईसीआरकेयू को एकलौता मान्यता प्राप्त यूनियन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019 में चुनाव नहीं हो सका । इसके बाद रेलवे बोर्ड ने 4 से 6 दिसंबर 2024 को चुनाव कराने का निर्णय लिया। 22 अक्टूबर 2024 को नामांकन दाखिल करने की तिथि ईसीआरकेयू ने तय की है। ईसीआरकेयू डीडीयू मंडल के सभी शाखा मंत्री 22 अक्टूबर की तैयारी में जुटे हुए हैं। नामांकन दाखिल के पश्चात होने वाले आम सभा में डीडीयू मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी शाखाओं से लगभग एक हजार रेल कर्मचारी को मुख्यालय लेकर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए डीडीयू मंडल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद केंद्रीय सहायक महामंत्री बी. बी. पासवान शाखा मंत्री मुकेश कुमार सिंह, एस. ़पी़ सिंह, भइया लाल, सुल्तान अहमद, यू. सी. मौर्या सहित सभी शाखा पदाधिकारी पदाधिकारी प्रचार प्रसार में सक्रिय है।
Oct 21 2024, 18:20